आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?

कई बार हम अपने आधार कार्ड में हुए नाम और Date of Birth या Photograph में जानकारियां जैसे Name, Date of Birth और Address इत्यादि Update कराते हैं, सरल शब्दों में कहा जाए तो, हम अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं, अगर आप भी आप अपने आधार कार्ड को हाल में अपडेट करवाया है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि ” आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट होता है” या आधार कार्ड को अपडेट होने में कितना समय लगता है.

दोस्तों आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत सरकारी संस्थान से लेकर प्राइवेट संस्थान तक में होती है, थोड़ी सी गलती होने के कारण हमारा कई काम रुका होता है, और अंततः हमें अपने आधार कार्ड में हुए गलतियों को अपडेट करवाना होता है, अब इस संदर्भ में आप भी आ जाना चाहते होंगे कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद उसे अपडेट होने में कितना समय लगता है, इस प्रश्न का सीधा सा जवाब आज के इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा

Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai

यदि आप के आधार कार्ड की जानकारी में नाम, जन्मतिथि, फोटो और पते में कोई गड़बड़ी है, और आप इसे अपडेट करवाने के लिए आवेदन दे चुके हैं, तो UIDAI के अनुसार आधार को अपडेट होने में लगभग 90 दिनों का समय लगता है, यह 90 दिन आवेदन की तिथि से लागू होता है.

यानी आवेदन करने की तिथि से लेकर 90 दिनों तक में आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया जाता है, यह आपके आधार कार्ड का अपडेट होने का सबसे अधिकतम समय सीमा होता है, लेकिन सामान्य तौर पर आधार कार्ड का अपडेट 7 से 15 दिनों के अंदर ही अंदर हो जाता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार कार्ड की अलग-अलग जानकारी को अपडेट होने अलग-अलग समय लग सकता है जैसे –

आधार कार्ड अपडेटआधार कार्ड अपडेट होने में समय
नाम (Name)7 से 15 दिन
पता (Address)7 से 15 दिन
पिता/पति का नाम (Guardian Name)7 से 15 दिन
जन्म तिथि (DOB)7 से 15 दिन
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर (Mobile Number)1 से 2 दिन (24 से 48 घंटो में)
ईमेल आईडी (इमेल Address)1 से 2 दिन में
फोटो (Photo)1 से 2 दिन में
लिंग (Gender)1 से 2 दिन में
बायोमेट्रिक डाटा (Fingerprint & Iris)1 से 2 दिन में

    आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन में कितना दिन लगता है

    सरकार के आदेशानुसार, एक बार आधार कार्ड बन जाने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड के नाम जन्म तिथि मोबाइल नंबर पता के साथ-साथ खुद का biometric details जैसे fingerprint, और Photo अपडेट करवा सकता है, आधार कार्ड से जुड़ी इन सभी जानकारी को अपडेट करवाने के लिए आप नजदीक की आधार केंद्र या प्रज्ञा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं,

    यदि आपका आधार कार्ड अधिकतम 90 दिनों के अंदर अपडेट नहीं होता है तो, आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर शिकायत सुझाव या बातचीत कर सकते हैं.

    aadhar card kitne din me update hota hai, aadhar card update,
    aadhar card kitne din me update hota hai

    आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

    आधार कार्ड को अपडेट करने की कुछ सीमाएं तय की गई है, आपको आधार कार्ड में अपडेट कर आते समय इनका पालन करना जरूरी है. आइए इस विषय पर और जानकारी प्राप्त करते हैं कि, आधार कार्ड में अधिकतम कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में अधिकतम 2 बार अपने नाम में परिवर्तन करवा सकता है. इसके अलावा भारत सरकार के UIDAI प्राधिकरण के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने जन्म तिथि को अपडेट नहीं करा सकता है, आधार कार्ड में सिर्फ एक ही बार अपडेट होता है, जो आधार कार्ड बनाते समय ही किया जा सकता है

    क्या आधार कार्ड में लिंग अपडेट किया जा सकता है?

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपने नए अपडेट के अनुसार लिंग परिवर्तन को लेकर कई सारे नियम लागू किए हैं, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में लिंक का अपडेट केवल एक बार ही करवाया जा सकता है.

    आधार कार्ड में एड्रेस (पता) कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

    कई नौकरी और पेशे वाले लोग अपने रोजगार और नौकरी के कारण अपना शहर बदलते रहते हैं जिससे उनका एड्रेस (पता) बदल जाता है, क्योंकि शहर और राज्य बदलने से व्यक्ति का भौगोलिक पता बदल जाता है, जो उनके आधार कार्ड के पते से बिल्कुल भिन्न होता है.

    शहरयार आज बदलने की स्थिति में, आप अपनेआधार कार्ड में एड्रेस (पता) को अपडेट करा सकते हैं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की गाइड लाइन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड मैं एड्रेस को जितनी बार चाहे अपडेट करवा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है, लेकिन आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए हर बार आधार केंद्र को ₹25 का शुल्क देना होता है.

    Aadhar Card update हुआ की नहीं status कैसे चेक करें?

    कई बार हम अपना Aadhar Card update करा तो लेते हैं लेकिन हमें क्या पता नहीं होता है की “Aadhar Card update हुआ की नहीं status कैसे चेक करें?” अगर आपने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आवेदन दे दिया है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे Aadhar Card update Status check कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं कि आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें

    1. आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की Enrollment ID No. की आवश्यकता होगी
    2. सबसे पहले UIDAI के इस लिंक पर क्लिक करें
    3. यहां आपको अपने आधार कार्ड की Enrollment ID No. डालनी होगी
    4. नीचे दिए गए बॉक्स में CaptchA डालकर check status पर क्लिक करें
    5. अगर यहां आपका आधार कार्ड अपडेट हो चुका है तो आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी यहां देखने को मिल जाएगी
    6. और यदि आपका आधार कार्ड स्टेटस अपडेट नहीं हुआ है तो आपको “No Record Found” का नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा
    7. आधार कार्ड अपडेट ना होने की स्थिति में आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं

    क्या मैं जल्दी से जल्दी अपने आधार कार्ड कैसे अपडेट करवा सकता हूं?

    कई बार डॉक्यूमेंट आईडी की अति आवश्यकता होने पर, ऐसा होता है कि आधार कार्ड में हमें जल्दी से जल्दी अपडेट करवाना होता है, इस से जुड़े कई सवाल आपको मन में आते होंगे कि मैं अपना आधार कार्ड जल्दी अपडेट कैसे करवा सकता हूं, इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर इस विषय में बात कर सकते हैं, आधार केंद्र के मैनेजर से Appointment लेकर बातचीत कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित Step को फॉलो करना है

    1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें
    2. यहां My Aadhar पर क्लिक करें
    3. वहां आपको book an appointment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
    4. इस पेज पर आपको अपना city/location मैं अपना शहर चुनें
    5. इसके बाद Proceed to Book an Appointment पर क्लिक करें
    6. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको “New Aadhar” पर क्लिक करना है
    7. यहां आपको आपके फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उस ओटीपी को डालकर Verification को पूरा करें
    8. वेरिफिकेशन पूरा होते हैं आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी होगी, इसके साथ ही साथ आपको appointment details तथा Time Details भी बताना होगा.
    9. सभी जानकारी सही भरने के बाद अब आप जिस डेट में Appointment Book करना चाहते हैं वर्ल्ड डेट और टाइम चुने
    10. ध्यान रहे आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए, अब नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करके आधार केंद्र का Online Appointment Book सफलतापूर्वक हो जाएगा.
    11. इस ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग की सेवा बिल्कुल मुफ्त है, जिसका इस्तेमाल आप आधार कार्ड को करवाने के लिए कर सकते हैं
    12. आप चाहें तो इस ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग सेवा का उपयोग नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लिख कर सकते हैं
    13. अगर आप चाहे तो, ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुकिंग को एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए mAadhar App काम है उपयोग कर सकते हैं
    14. mAadhar App की मदद से आप आधार अपडेट स्टेटस के बारे में भी पता कर सकते हैं.

    निष्कर्ष : आधार कार्ड में फोटो कितने दिन में अपडेट होता है?

    कई आधार कार्ड यूजर्स अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन या अपडेट करवाते हैं, आधार कार्ड अपडेट होने के लिए एक निश्चित समय सीमा दिया जाता है, जो 5 दिन से 90 दिन तक का होता है, हमें उम्मीद है, कि अगर आपने भी खा लेंगे अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाया है, और अब सोच रहे हैं कि मेरा आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होगा, तो इस प्रश्न का जवाब आपको इस लेख को पढ़कर मिल चुका होगा.

    आपको इस सही है पता चल चुका है कि “आधार कार्ड कितने दिन में बनकर आता है” आधार कार्ड अपडेट/करेक्शन का कोई निश्चित समय का निर्धारण नहीं है, हमें उम्मीद है “आधार कार्ड कैसे अपडेट सकते हैं” से जुड़ा पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा होगा, इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ में इस पोस्ट को अपने Facebook, Twitter और Social media sites पढ़ share कीजिये. साथ ही साथ हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें

    Leave a Reply

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.