सामान खो जाने/चोरी के लिए पुलिस थाना में FIR Application latter format कैसे लिखें

FIR application kaise likhe : दोस्तों, जाने अनजाने में कई बार हमारे साथ कुछ अपराधिक घटना हो जाती है जिसमें कीमती सामान जैसे बैग, मोबाइल फ़ोन, डॉक्यूमेंट आदि सामान के चोरी हो जाते हैं, ऐसे में हमारे सामान का कोई दूसरा दुरुपयोग ना कर सके इसके लिए जरूरी है कि आपको अपने सामान की चोरी या गुम होने की शिकायत FIR Application के रूप में पुलिस थाने में करनी चाहिए| ताकि सूचना के आधार पर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई कर सके|

लेकिन FIR दर्ज कराने का सबसे पहला प्रोसेस के अनुसार “Police Station को FIR Application लिखना” होता है, जिसमें आपको आपके साथ हुई दुर्घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताना होता है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि सामान चोरी होने पर पुलिस थाने में FIR Application कैसे लिखें (Letter to Police to Lodge FIR for Lost or Stolen)

चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं कि FIR के लिए एप्लीकेशन पुलिस थाना को कैसे लिखें, यहां नीचे पूर्ण रूप से लिखित FIR Application latter format in hindi दिया गया है, चलिए विस्तार से समझते हैं

Note:- उपरोक्त fir Application का Format मात्र एक उदाहरण है। जिसमें आप केवल यहां दिए हुए Application Formate का उपयोग करें इसके अलावा आप घटना का विवरण अपनी घटना के अनुसार लिखें.

हिंदी में FIR Application कैसे लिखें | Thana prabhari ko application

सेवा में,

थाना प्रभारी,
अपने थाना का नाम लिखें,
अपने थाना का पता लिखें
तिथि लिखें

विषय: सामान चोरी/खोने की सूचना के संबंध में। (सामान का प्रकार लिखें जैसे मोबाइल, बैग, सर्टिफिकेट, होने की सूचना का संबंध)
द्वारा : ( सूचना देने वाला अपना नाम यहाँ लिखे)

महाशय,
मैं, अमित कुमार भारती (अपना नाम लिखें), उम्र 26 वर्ष, पता – वृंदावन कॉलोनी, वृंदावन रोड, सेक्टर 16, बी / 211, लखनऊ, उत्तर प्रदेश (अपना पता लिखें) का निवासी हूँ, और आपको सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह (तिथि और समय लिखें) शहीद पथ बस स्टैंड से PGI bus stop तक बस से यात्रा करते समय, मेरा सामान चोरी हो गया / मेरा सामान गुम हो गया, जिसमें कुछ जरूरी सर्टिफिकेट, एक एटीएम कार्ड, मोबाइल फ़ोन के साथ कुछ कपड़े और पैसे भी थे, (यहां अपने खोए हुए सामान का पूर्ण विवरण लिखें), मैंने अपना सामान ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन मैं असफल रहा|

महोदय, मेरे उपरोक्त दस्तावेज, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड के किसी भी दुरुपयोग से बचने के लिए, मैं आपकी मदद चाहता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे समान गुम / चोरी होने के संदर्भ में, मैं आपके थाने में FIR कराना चाहता हूं,

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि, मेरे सामान चोरी होने की F.I.R दर्ज कर मुझे इसका एक कॉपी प्रदान करने की कृपा करें, जिससे चोरी हुई दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी कॉलेज से प्राप्त कर सकू। आशा है कि आप जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

सधन्यवाद

प्रार्थी,

नाम –
पता –
आधार I.D नंबर –
अपना चालू मोबाइल नंबर –
दिनांक –

दुकान में चोरी होने पर पुलिस को fir दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

सेवा मे,
थाना प्रभारी अध्यक्ष ,
कोतवाली नगर थाना,
भोजपुर आरा, बिहार

विषय :- दुकान में चोरी होने के सम्बन्ध में

महोदय,

          नम्र निवेदन है कि, मैं 30 वर्षीय प्रकाश कुमार मिश्रा, पिता श्यामलाल मिश्रा कोतवाली नगर थाना भोजपुर आरा बिहार का निवासी हूं| आज सुबह करीब 10:00 बजे रोज की तरह अपनी दुकान पहुंचा, तो देखा कि दुकान का शटर का ताला टूटा है और दुकान में रखे सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और गले में रखा पैसा गायब है (घटना का दिन, समय,प्रकृति, का वैसे ही उल्लेख करे जैसा आपके साथ घटित हुआ है), दुकान से चोरी हुई वस्तु का विवरण इस प्रकार है,
सलवार सूट के 150 पीस
जींस शर्ट और पेंट के 200 पीस
गल्ला में रखा पैसा ₹3000 

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि, उपरोक्त चोरी की घटना की FIR रिपोर्ट दर्ज करके प्रति पक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें, आशा है कि आप जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी बना रहूंगा
सधन्यवाद

प्रार्थी,

नाम –
पता –
अपना चालू मोबाइल नंबर –
दिनांक –
How to write FIR application in English, FIR Application Format, FIR Application latter format, FIR Application, FIR Application kaise likhe, FIR application in hindi,

बाइक चोरी होने पर FIR एप्लीकेशन कैसे लिखें

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष,
विष्णुपद थाना गया, बिहार

विषय: बाइक चोरी होने के संबंध में एफ.आई.आर रिपोर्ट एवं आवशयक कार्यवाही

महोदय,

                निवेदन है कि मैं मनोज कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष, पिता शत्रुघन सिंह, राम कॉलोनी गया बिहार का रहने वाला हूं, मैं बाईपास रोड गया शांति नगर मे हर दिन बच्चों को पढ़ाने अपने निजी बाइक से आता हूं, आज 26-05-2023 को जब मैं बच्चों को पढ़ा कर बाहर आया तो मेरी बाइक वहां नहीं थी, मैंने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन कि और आसपास मौजूद लोगों से भी पूछताछ किया लेकिन बाइक के संबंध में कोई भी पर्याप्त जानकारी नहीं मिली, मेरी चोरी हुई बाइक का विवरण कुछ इस प्रकार है बाइक का विवरण कुछ इस प्रकार है- मॉडल नंबर- Bajaj Pulsar 250 रंग काला, वाहन पंजीकरण संख्या BR 01 AB 1111 है। (आप अपने चोरी हुए हैं बाइक का विवरण लिखें)

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें, आशा है कि आप जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करेंगे। इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी बना रहूंगा

सधन्यवाद

प्रार्थी,

नाम –
पता –
अपना चालू मोबाइल नंबर –
दिनांक –

मोबाइल चोरी होने पर police station में FIR Application कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष,
बोधगया थाना गया, बिहार

विषय: मोबाइल चोरी होने पर एफ.आई.आर रिपोर्ट एवं आवशयक कार्यवाही के संबंध में

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं अशोक कुमार सिंह पिता इंद्रजीत सिंह, बाईपास, रोड नंबर 3 बोधगया बिहार का निवासी हूं, कल रात 23-07-2023 को ऑफिस से घर आने के दौरान बस में मेरा मोबाइल चोरी हो गया, लेकिन यह बात मुझे घर पहुचने के बाद पता चली| मेरी चोरी हुई मोबाइल का विवरण कुछ इस प्रकार है- मोबाइल मॉडल नंबर- सैमसंग गैलेक्सीJ2 Pro रंग काला, तथा उसमे लगा एयरटेल का सिम न. +91 9955XXXXX है. (आप अपने चोरी हुए हैं बाइक का विवरण लिखें). मै इस आवेदन के साथ अपने चोरी हुए मोबाइल का बिल संलग्न कर रहा हूँ

अत: श्रीमान से नम्र निवेदन है, की मेरे मोबाइल चोरी होने की FIR दर्ज कर, अपने साइबर टीम को मोबाइल पता लगाने के लिए निर्देशित करें, इस घटना का जल्दी से जल्दी निष्कर्ष करने के लिए मैं आपकी सहायता का आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद

प्रार्थी,

नाम –
पता –
अपना चालू मोबाइल नंबर –
दिनांक –

Police ko application लिखते समय ध्यान देने वाली बातें

  • Thana prabhari ko application लिखते समय-
    • चोरी का स्थान ,
    • चोरी का दिन,
    • चोरी का समय,
    • चोरी हुई संपत्ति का विवरण ,
    • चोरी की घटना की जानकारी दें 
  • FIR Lost Article application साफ-सुथरी और सफेद पेज पर ही लिखें
  • FIR Application उस थाने में देना है, जिस थाना क्षेत्र में आपके साथ चोरी या गुम होने वाली घटना घटी है.
  • एफ आई आर एप्लीकेशन में उस क्षेत्र के थाना का पूरा पता लिखें
  • घटना का छोटा सा विवरण अवश्य लिखें
  • अपना पूरा नाम अपना पता और सामान चोरी होने का पूरा विवरण के साथ-साथ घटना घटित होने का समय स्थान भी लिखें
  • आपके सामान के साथ क्या-क्या चोरी हुआ या गुम हुआ उसका विवरण भी लिखें
  • FIR Application Copy के साथ अपनी एक पहचान पत्र ID जरूर संलग्न करें
  • एप्लीकेशन के नीचे एप्लीकेशन की तारीफ और अपना हस्ताक्षर अवश्य करें

English me police FIR application kaise likhe

Police ko application kaise likhe” अक्सर यह सवाल उन लोगो के लिए बहुत महवपूर्ण हो जाता है, जिनका सामान चोरी या गुम हो गया हो, क्योकि ऐसी स्थिति में व्यक्ति को पुलिस स्टेशन में English मे FIR Application लिखने की ज़रूरत पड़ जाती है, तो अगर आप भी Thana prabhari ko english me application लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए फॉर्मेट का उपयोग कर सकते हैं,


To,

The Officer in charge,
Police Station Name,
Address of Police Station

Date:

Subject: Information regarding theft/loss of luggage. (Write the type of baggage like mobile, bag, certificate, or information of presence)

From: Mr. Mukesh Kumar (the applicant’s name here)

sir,
I, Mukesh Kumar (your name), aged 24 years, address- Vrindavan Colony, Vrindavan Road, Sector 16, B/211, Lucknow, Uttar Pradesh (your address) would like to inform you, that on On June 12, 2023, at 7:35 Am my luggage was stolen/ misplaced, which included a mobile phone, an ATM card, some cash, and some important certificates, Include a detailed description of the missing luggage. Despite my best efforts, I was unable to locate my luggage.

Sir, to avoid any misuse of my documents, mobile phone, and atm card, I seek your help and request you to kindly lodge an FIR regarding my same missing/stolen,

I, therefore, kindly request you to register an FIR in this matter. Please provide me with an attested copy thereof. I shall be grateful for any efforts taken from your side to trace the stolen mobile and recover it.

Thanking you,
Yours sincerely,

Signature
Name of the Applicant
Full Address
Phone Number


English में थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

ऊपर लिखे गए FIR Application format का Use करके आप सामान खो जाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को पत्र लिख सकते हैं, और अपने सामान खो जाने या चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करा सकते हैं.

हमें उम्मीद है कि Application for FIR or Complaint Application latter से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा, यदि आपने ऊपर के लेख को ध्यान से पढ़ा और समझा होगा तो “How to Register FIR” के संदर्भ से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल चुका होगा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.