नए ATM कार्ड के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application for issue ATM Card in Bank : दोस्तों Online Banking Service, और Internet banking के आने से हमें बार-बार पैसे जमा हुए पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जाना होता है, लेकिन इस ऑनलाइन बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सेवा का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि हमारे पास अपने बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए.

अपने बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए बैंक को आवेदन पत्र लिखा जाता है, यह आवेदन पत्र जमा करने के बाद बैंक आपको एक एटीएम कार्ड देता है और उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं, यदि आप भी अपने बैंक से एटीएम कार्ड लेना चाहते हैं, तो आपको अपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र (Application for issue ATM Card in Bank) लिखना होगा, चलिए जानते हैं “ATM Card ke liye avedan patra” कैसे लिखें

Atm card ke liye application kaise likhe in hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(अपने बैंक शाखा का पूरा पता लिखें)

विषय – ATM कार्ड के लिए आवेदन पत्र.

महोदय,

विनम्र अनुरोध हैं, कि मेरा (अपना नाम लिखें) आपके बैंक में एक बचत खाता हैं. जिसका खाता संख्या XXXXXXXX (अपने बैंक का खाता नंबर लिखें) हैं. हर दिन मुझे पैसों पैसों से जुड़े लेनदेन करने के लिए एक लंबी दूरी तय करके बैंक आना पड़ता है, कई बार बैंक परिसर में भीड़ होने के कारण समय का भी नुकसान हो जाता है, चुकी आपके बैंक में डिजिटल बैंकिंग सेवा के अंतर्गत एटीएम उपलब्ध कराया जाता है, इसलिए आपसे आग्रह है कि मुझे बैंक की और से एटीएम उपलब्ध करवाया जाए, ताकि मैं आपकी बैंकिंग सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठा सकूं|

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं, कि आप मेरे अकाउंट से संबंधित एक एटीएम कार्ड जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करें ताकि, मैं बिना किसी परेशानी के अपने आवश्यक लेनदेन कर सकूं। इस काम के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम – अपना नाम लिखे.
पता – अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर – अपनी sign करे.

नए ATM कार्ड के लिए बैंक को एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

इस एप्लीकेशन को आप किसी भी बैंक के नए एटीएम कार्ड को प्राप्त करने के लिए लिख सकते हैं इसके अलावा इस एप्लिकेशन का उपयोग निम्नलिखित स्थिति में भी कर सकते हैं

  • एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन
  • नए एटीएम कार्ड को दोबारा प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन
  • एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
  • एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन
  • एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन
  • एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन

Application for issuing ATM Card For Bank Account in English

To,
branch manager
(banks’ name)
(Full Address of the Bank Branch)
Date:

Subject – Application Form for ATM Card.

Sir,

It is a humble request that I have a current / savings account with your bank whose number is 18878791. I have to come to the bank every time for any transaction related to the bank. To solve this problem, I request you to provide me an ATM from the bank. There is an annual fee from the bank, I am ready to pay it. I have attached all the necessary documents along with the ATM form.

So you are requested to provide ATM as soon as possible.

Thank you
Sincerely
Name – Enter your name.
Address – Enter your address
Bank account number –
mobile number –
Signature – Put your signature.

नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन कैसे लिखें

हमें उम्मीद है कि, नई एटीएम कार्ड लेने के लिए आवेदन से जुड़ा या पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा, यदि आप इस आर्टिकल में बताया गया स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप एक सुंदर और एक प्रभावपूर्ण एप्लीकेशन अपने बैंक मैनेजर को लिख सकते हैं, जिसे प्रभावित होकर बैंक मैनेजर आपका नया एटीएम कार्ड तुरंत जारी कर देगा

यदि आपने इस पोस्ट को ठीक से पढ़ा और समझा होगा तो, अब बहुत ही आसानी से “नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र” लिखकर अपने बैंक मैनेजर को दे सकते हैं और अपना एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.