Band khata Chalu karne ka Application : दोस्तों बैंक एक financial institution होता है, बैंक अपने हर साल वित्तीय वर्ष [financial year] के अंत में वैसे बैंक खाता [bank account] को बंद कर देता है, जिसमें लंबे समय तक कोई भी लेनदेन ना किया गया, लंबे समय तक ट्रांजैक्शन [transaction] ना होने के कारण बैंक उस अकाउंट को बंद नहीं करता है बल्कि डीएक्टिवेट [deactivate] कर देता है.
क्योंकि एक व्यक्ति के एक से अधिक बैंकों में अकाउंट होता है, इसलिए हम कुछ बैंक अकाउंट में हम बहुत कम लेनदेन करते हैं, हो सकता है पिछले कुछ समय से आपने भी अपने बैंक खाते से लेन-देन ना किया हो और आपका भी bank account close कर दिया गया हो|
इस स्थिति में अपने bank account को फिर से Active करने के लिए आपको बैंक मैनेजर को एक आवेदन देना होगा, चलिए विस्तार से जानते हैं की बंद खाते को चालू करवाने की एप्लिकेशन कैसे लिखे ( band khata chalu karne ka application kaise likhe) यदि आपने इस स्टेप को फॉलो किया तो आपका बैंक अकाउंट फिर से Reopen कर दिया जाएगा
बन्द खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में
यदि आप भी बंद हुये बैंक खाते को फिर से चालू (Reopen Bank Account Application) करवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Steps फॉलो करके उसे फिर से चालू करवा सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(अपने बैंक का नाम)
(अपने बैंक का पता)
विषय:- बंद बैंक खाते को पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि, मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था| पिछले कुछ समय तक किसी कारणवश लेनदेन ना होने के कारण मुझे अपना बैंक खाता बंद करना पड़ा| लेकिन अब मैं अपने बंद खाता को पुनः चालू करवाना चाहता हूं, जिससे भविष्य में, मैं आपके बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकूं| अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि मेरे बन्द हुये खाता को पुनः चालू करने की कृपा करें।
दिनांक :- DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
खाताधारक का नाम:- आपका नाम
खाता संख्या:- आपका खाता संख्या
शाखा:- आपकी शाखा का नाम/पूरा पता
आधार नंबर:- आपका नंबर
मोबाइल नंबर:- आपका मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर :- ………..
Application for Reopening of Bank Account Latter Format ध्यान रखने योग्य बातें
- बंद हुए खाते का बैंक पासबुक अपने इस एप्लीकेशन के साथ जरूर संलग्न करें
- जिस बैंक शाखा में आपका पुराना खाता था, आप उसे शाखा में एप्लीकेशन दें
- आपका खाता बंद होने का कारण एप्लीकेशन में जरूर बताएं
- बन्द हुए Bank Account को Reopen होने के लिए आपको KYC करवाना जरूरी होता है, इसके लिए “Band khata Chalu karne ka Application” के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट जरूर संलग्न करें

How to Write an Application for Reopening of Bank Account in English
कई बार हम अपने बल बैंक अकाउंट को दोबारा चालू कराने के लिए अंग्रेजी में एप्लीकेशन लिखना होता है, चलिए अब हम जानते हैंबैंक खाता फिर से खोलने के लिए अंग्रेजी में आवेदन कैसे लिखें
To,
The Bank manager
(name of your bank)
(address of your bank)
Subject:- Application for Reopening of the closed account
Sir,
I humbly request that I (your name) be the account holder of your bank. For some reason, I had to close my bank account due to non-transaction for some reason. But now I want to revive my closed account so that in the future, I can avail of your banking services. So it is humbly requested to you, that please Reopen my closed account. The details of my account are as follows:
Account Holder Name:- Your Name
Account Number:- Your Account Number
Branch:- Your Branch Name/ Complete Address
Aadhaar Number:- Your Number
Mobile Number:- Your Mobile Number
Hence, I request you please reactivate my account so that I can do transactions in the future.
Date :- DD/MM/YYY
Yours faithfully
Name:- (your name)
Account Number :- (Account number of the closed account)
mobile number :-
sign :- ………..
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी, क्योंकि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा हो और इस पोस्ट के अनुसार अपने एप्लीकेशन को लिखते हैं तो, बैंक मैनेजर आपके एप्लीकेशन से प्रभावित होकर आपका बैंक अकाउंट बहुत ही जल्दी रिओपन कर देगा,
इस पोस्ट में हमने application for reactivate bank account hindi, बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को, Band khata chalu karne ka Application in Hindi, बताया जो उन सभी खाताधारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है, जो कि किसी बैंक में अपने बंद हुए खाते तो फिर से चालू करवाना चाहते हैं। बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को (Band khata chalu karne ka Application in Hindi) का उपयोग सभी बैंकों के लिए है।