बैंक में KYC के लिए Application कैसे लिखें | application for KYC in hindi

अक्सर आपने बैंकिंग के कामकाज के संबंध में KYC का नाम जरूर सुना होगा, KYC का Full Form- Know Your Customer होता है. लेकिन कई बार केवाईसी ना होने के कारण आप अपने बैंकिंग खातों से पैसों का लेनदेन नहीं कर सकते हैं, लेकिन केवाईसी क्या होता है और बैंक में केवाईसी कराना क्यों जरूरी है,

भारत के सबसे बड़ी वित्तीय संस्था RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2002 में केवाईसी का कांसेप्ट बैंक और ग्रहण के लिए जारी किया और 2004 में भारत के सभी बैंकों ने ग्राहकों का KYC करना अनिवार्य कर दिया गया, KYC (नो योर कस्टमर) Process के माध्यम से बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था अपने ग्राहक की सही पहचान और उसके पता को वेरीफाई करता है, मनी लॉन्ड्रिंग यानी काले धन जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए KYC Process कोई लागू किया गया था.

केवाईसी (KYC) का मतलब क्या होता है

केवाईसी (KYC) एक प्रकार का Document Verification Process होता है जिसमें बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था अपने ग्राहकों की डॉक्यूमेंट मोबाइल नंबर और उसके अस्थाई पते का वेरिफिकेशन करते हैं और यह वेरीफाई करती है कि उस ग्राहक का सभी Document Details सही है या नहीं.

वैसे तो बैंक में Account Open कराते समय ही KYC कर दिया जाता है, लेकिन इसके बाद भी हर 6 महीने या 1 साल पर बैंक अपने कस्टमर को KYC कराने को कहते हैं, क्योंकि हो सकता है 6 महीने यह 1 साल के अंदर अंदर ग्राहक का पता और मोबाइल नंबर बदली हो गया हो तो केवाईसी अपडेट से ग्राहक का नया मोबाइल नंबर और पता बैंक के पास अपडेट हो सके

केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको एक KYC Form दिया जाता है जिसमें आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर, PAN Card No, Aadhar Card No, अपना पूरा पता और Mobile Number भरना होता है, इसके साथ ही साथ KYC Application की भी जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही साथ आपको केवाईसी के लिए एप्लीकेशन हिंदी में (KYC Application in hindi) लिखना होता है.

बैंक केवाईसी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

अक्सर बैंक में केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन देना होता है, लेकिन, कई सारे व्यक्ति को बैंक में KYC के लिए आवेदन कैसे करे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है, साथ ही साथ बैंक में kyc करवाने का तरीका और KYC Application formate की जानकारी नहीं होने के कारण वे गलत तरीके से केवाईसी के लिए एप्लीकेशन लिखते हैं, तो चलिए हम बैंक खाते में केवाईसी अपडेट के लिए आवेदन पत्र यानी Kyc update Application for bank का पूरा तरीका जानते हैं.

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
लाला जी रोड, पुणे

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय:- बैंक में केवाईसी अपडेट करने के संबंध में

आदरणीय महोदय,

सविनय निवेदन है, कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, और मेरा बचत खाता आपकी शाखा में है जिसका, खाता संख्या 9542XXXXX (अकाउंट नंबर) है, मैं इस खाते की केवाईसी अपडेट करवाना चाहता हूं, केवाईसी अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज इसके साथ संलग्न कर रहा हूं.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाते में जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट कर दिया जाए, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

आपका विश्वासी

नाम – (अपना नाम लिखे )
खाता संख्या-
मोबाइल नंबर-
हस्ताक्षर-

केवाईसी अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन (Application for kyc in hindi)

Applications For KYC Update In Bank In Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
अपने बैंक का नाम और पता लिखें

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय – अपने बैंक अकाउंट में kyc कराने के लिए एप्लीकेशन

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन है कि, मैं भुवनेश्वर प्रसाद सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या 9548575XXXX (अपना खाता संख्या लिखें) है, मैं SBI Mutual Fund में निवेश चाहता हूं, जिसके लिए मुझे KYC करने की जरूरत है। जिसके लिए जरूरी जस्तावेज मैंने इस आवेदन के साथ संलग्न कर रहा हूं

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते मे kyc Update करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम – [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या – [ अपना खाता संख्या लिखें]
पता – [ अपना पता लिखें]
हस्ताक्षर- [ अपना हस्ताक्षर करें] KYC letter format for bank

Application letter for KYC update in SBI Bank

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
एसबीआई बैंक, हिरजी रोड, नई दिल्ली

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय – अपने बैंक अकाउंट में kyc कराने के लिए एप्लीकेशन

महोदय/ महोदया,

सविनय निवेदन यह है, कि मैं दीपक कुमार सिंह आपके बैंक का एक खाताधारक हूं, और मेरा खाता संख्या 9857XXXXX [ अपना खाता नंबर लिखे] है. बैंक अकाउंट खुलवा दें समय मैंने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट बैंक के पास जमा किया था लेकिन अभी तक मेरे खाते का KYC नहीं हुआ है

अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे खाते का kyc करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

नाम – [ अपना नाम लिखें]
खाता संख्या – [ अपना खाता संख्या लिखें]
पता – [ अपना पता लिखें]
हस्ताक्षर- [ अपना हस्ताक्षर करें] Application letter for KYC update in SBI Bank

Application for KYC in bank in English

To,
The Branch Manager,
Punjab National Bank,
B Block Road, U.P

Date:- Date/Month/Year

Subject:- KYC update in my bank account.

Dear Sir/Madam,

I am _________ [Your Name], an account holder in your Bank, My account number is 658575XXXX (account number). I want to inform you that I have not updated my KYC in your bank. I attached all the documents in this application for you so you can update my KYC.

Therefore, through this letter, I request you to please update my KYC as soon as possible. I will always be thankful to you If you do this for me.

Yours sincerely
Signature

Name – [Enter your name]
Account Number – [ Enter your account number]
Address – [Enter your address]
Contact No:- XXXXXXXXXX
Signature – [Sign your name] Application Letter for KYC Update in Bank Account

Write a Letter to Bank Manager for KYC Update

To,
The Branch Manager,
Canara Bank,
Mahadev Road, Patna

Date:- Date/Month/Year

Subject:- Request letter to update my KYC in my bank account.

Dear Sir/Madam,

I _________ [Your Name], and have saving account in your branch for the last 3 years. my request through this letter is that I want to update my KYC because I received a message or Call from a bank asking for a KYC update. If I need to update my KYC then please update my KYC as soon as possible. I attached all the documents in this application for you so you can update my KYC.

So, please update my KYC as soon as possible, for this I will always be thankful to you

Yours sincerely
Signature

Name – [Enter your name]
Account Number – [ Enter your account number]
Address – [Enter your address]
Contact No:- XXXXXXXXXX
Signature – [Sign your name] Write a Letter to Bank Manager for KYC Update

Application for KYC in Bank से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

KYC करवाने के लिए क्या Documents चाहिए

बैंक में केवाईसी कराने के लिए ज्यादातर आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा जाता है इसके साथ ही साथ KYC Update के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट भी मांगे जा सकते हैं जो आपको KYC Application के साथ ही जमा करने होते हैं-

1. Voter ID (Photo Copy)
2. Passport (Photocopy)
3. Aadhar Card (Photocopy)
4. PAN Card (Photocopy)
5. Driving License (Photocopy)
6. ATM card
7. Electricity bill
8. passport size photo

क्या घर बैठे KYC update किया जा सकता है

जी हां, घर बैठे इंटरनेट से ही अपने बैंक का केवाईसी कर सकते हैं, आज के समय में बैंक अपने ग्राहकों को Online KYC करने की कई सारी सुविधाएं दे रहा है जिसमें Email KYC, Video KYC Net Banking के द्वारा घर बैठे online kyc किया जा सकता है

KYC अपडेट होने में कितना समय लगता है

केवाईसी अपडेट होने मे लगने वाला समय अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है लेकिन, केवाईसी अपडेट होने में कम से कम 24 घंटे का समय लगता है, और अधिक से अधिक 1 सप्ताह का समय भी लग सकता है

केवाईसी कराना क्यों जरूरी होता है

जब भी कोई व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश करता है, बैंक लॉकर्स की सुविधा लेता है, या फिर Provident Fund का पैसा अपने बैंक अकाउंट में मंगाने से पहले उसे अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी कराना होता है. KYC हो जाने के बाद जालसाजी या धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है

क्या Direct Benefit Transfer (DBT) Schemes के लिए केवाईसी कराना जरूरी है

जी हां, Direct Benefit Transfer Schemes का लाभ उठाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट का केवाईसी कराना जरूरी है. क्योंकि सरकार के DBT Schemes से जो भी पैसे भेजे जाते हैं, वह सही खाते में जा रहे हैं या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए KYC Update होना जरूरी है

केवाईसी करवाने में कितना पैसा लगता है?

बैंक द्वारा केवाईसी करने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है, KYC Update process बैंकों को द्वारा बिल्कुल निशुल्क किया जाता है. यदि बैंक केवाईसी के लिए आपसे पैसे मांगता है तो आप इसकी शिकायत बैंक मैनेजर के पास कर सकते हैं.

क्या 18 साल से कम उम्र के बच्चों का KYC किया जा सकता है

जी हां 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी केवाईसी किया जा सकता है इसके लिए उनका आधार कार्ड केवाईसी किया जाता है

Bank KYC Status कैसे चेक किया जाता है?

केवाईसी कराने के बाद कैसे पता करें कि केवाईसी हो गई है?, इसके लिए केवाईसी अपडेट होने के बाद आपके बैंक खाते से लिंक वैलिड मोबाइल नंबर पर KYC Update Successfully का मैसेज भेज दिया जाता है

Comments (2)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.