बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन | Cheque Book Issue Request Application

यदि आप भी – बैंक चेक बुक के लिए एप्लीकेशन | चेक बुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Check Book Apply Application | cheque book request application letter | how to apply check in bank | Cheque Book Request Letter | Cheque Book Request Letter Formats, Samples | cheque book issue application in english के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर करना चाहिए.

चेक बुक क्या होता है | check book kya hota hai

चेकबुक एक छोटी कागज़ की Book होती है, जिसमें पहले से printed हुए Check होते हैं जिनका उपयोग shopping करने या बिलों का Payment करने के लिए किया जा सकता है। Cheque Book आपके checking accounts से जुड़ी हुई हैं। Cheque Book अभी भी कुछ स्थितियों में उपयोगी हैं, जैसे उन मकान मालिकों को भुगतान करना जो credit या debit cards accept नहीं करते हैं.

चेक बुक और पासबुक में क्या अंतर है

Passbook एक Ledger account है जिसमें Customer के bank accounts से संबंधित सभी Transaction Record किए जाते हैं, लेकिन चेकबुक चेक की एक किताब है, जिसका उपयोग bank accounts से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। Bank account खोलने के समय customer को Passbook और Cheque Book दोनों जारी किया जाता है. लेकिन चेक बुक लेने के लिए बैंक को एप्लीकेशन देना होता है.

How to Apply Check in Bank

Cheque Book Issue Karane Ke Liye Application लिखने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे

  • बैंक में चेक बुक के लिए आवेदन देने के 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका चेक बुक Issue कर दिया जाता है.
  • bank cheque book application letter लिखते समय अपना नाम बैंक अकाउंट नंबर को ध्यान से लिखें
  • चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र मे चेक बुक प्राप्त करने से संबंधित कारण को बताएं इससे बैंक मैनेजर प्रभावित होकर चेक बुक जल्दी से Issue कर देते हैं.
  • कई सारे बैंक चेक बुक को आपके एड्रेस पर भेजते हैं. इसके लिए यह जरूरी है क्या Checkbook application hindi लिखते समय आप अपना एड्रेस सही सही लिखें.
  • लगभग सभी प्रकार के बैंक 1 साल में 25 पेज के चेक बुक मुफ्त में प्रदान करते हैं, लेकिन यदि आप 1 साल के अंदर ही अंदर दोबारा चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ पैसे देने होते हैं.
  • हो सकता है 40 या 50 पेज से ज्यादा वाली चेक बुक के लिए बैंक ऑफ़ से ₹75 से लेकर ₹120 तक का चार्ज ले सकता है
  • यदि आप चेक बुक का उपयोग ज्यादा करते हैं और 100 पेज वाली चेक बुक के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए आपको ₹150 से लेकर ₹200 तक का check book Fee देना पड़ सकता है.

यदि आप भी अपने बैंक के अकाउंट से किसी को पैसे देने के लिए चेकबुक (Cheque Book) लेना चाहते हैं तो आपको Bank Cheque Apply Application in Hindi से जुड़ा या पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए, वैसे तो इंटरनेट पर आपको चेक बुक एप्लीकेशन हिंदी से जुड़े कई सारे Application Latter formate देखने को मिल जाएंगे लेकिन Bank Check Book Apply करने से पहले आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो आपको अक्सर नहीं बताई जाती है.

ऐसे में यदि आप Bank Check Apply Application लिखने जा रहे हैं तो आप नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट का उपयोग PNB चेक बुक आवेदन, SBI चेक बुक आवेदन, बुक बैंक एप्लीकेशन हिंदी में, चेक बुक फॉर्म कैसे भरें के लिए कर सकते हैं.

बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें हिंदी में

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
जेपी रोड, ब्लॉक पटना सदर 402010

दिनांक:- दिनांक/महीना/वर्ष

विषय:- नई चेक बुक जारी करने के संबंध में

महोदय,
मेरा नाम अंकेश कुमार त्रिपाठी है, मैं आपकी बैंक शाखा का खाता धारक हूं जिसमें मेरा एक बैंक खाता है जिसका खाता संख्या 9852XXXXXXXX है. और मैं पिछले कई वर्षों से आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा रहा हूं. लेकिन अब मुझे अपने व्यापार से संबंधित लेन देन करने में थोड़ी परेशानी हो रही है, क्योंकि देनदारो को पैसे का भुगतान करने के लिए मुझे बैंक आना पड़ता है, इसलिए मैं चेक के माध्यम से भुगतान करना चाहता हूं.

अतः इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपसे अनुरोध करता हूं, कि जल्द से जल्द मुझे अपने खाते का एक 50 पन्नों की नई चेक बुक जारी करने की कृपा करें, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|

धन्यवाद,
हस्ताक्षर

नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY

Application for Cheque Book in Bank hindi
Cheque Book Issue Request Application latter format
Cheque Book Issue Request Application latter format

Cheque Book Issue Application letter format in English

यदि आप अपने बैंक से चेक बुक पाने के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो, आप नीचे दिए गए Cheque Book Request Letter Format का Use कर सकते हैं, इस Cheque Book Issue Application In English का प्रयोग आप किसी भी प्रकार के बैंक जैसे PNB, SBI, Bank Of India, Bank Of Vadodara, Kotak Bank, ICICI Bank, HDFC Bank से चेक बुक Issue करने के लिए कर सकते हैं.

To,
The Branch Manager,
State Bank Of India,
Block-D, Fraser Road, Patna

Date:- Date/Month/Year

Subject:- Request to issue a new cheque book.

Sir/Madam,
I would like to inform you that I have a savings bank account in your branch for the last 5 years. My bank account name is AMIT Kumar and my account number is 4575845XXXX. Now I need a cheque book to make some of my payments. Therefore, kindly issue a new 50 Pages cheque book on behalf of my bank account.
I have attached all the required documents that are needed to issue a new cheque book. I hope you kindly consider my request and do the needful.

Thanking you,
Yours sincerely
Signature

Application for Cheque Book in Bank
Cheque Book Issue Application in English
Cheque Book Issue Application in English

Apply Cheque Book Application in English

यदि आप, अपने बैंक मैनेजर को इंग्लिश में Cheque Book Letter Request Application देना चाहते हैं तो, आप नीचे दिए गए Latter Format का उपयोग कर सकते हैं,

To,
The Branch Manager,
Punjab National Bank
Plot No 4, Sector -10
Dwarka New Delhi -110075

Date:- Date/Month/Year

Subject:- Issue new cheque book.

Sir/Madam,
My name is Rakesh Mittal and I have a bank account holder in your branch. My account number is 9542548XXXXX. Some of my work is on hold because I can’t make payments for some of my dealers. Therefore, please issue a new cheque book as soon as possible. I have also attached the documents required to issue a new cheque book. The details of my account are as follows:

Account Holder Name:- _
Account Number:- _
Pan Number:- _
Aadhaar Number:- _
Mobile Number:- _

Thanking You,
Yours Faithfully
Signature

Application for Cheque Book in english

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद चेक बुक प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे से जुड़े सभी प्रश्नों का जवाब मिल चुका होगा. इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार चेक बुक के लिए एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी फॉर्मेट में लिख सकते हैं और अपने बैंक मैनेजर को दे सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.