ATM से कैश नहीं निकला लेकिन खाते से कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें

Application latter for money deducted from bank but ATM transaction failed | ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन खाते से कट गया | Unsuccessfull ATM Withdral money deducted from bank

आज के समय में जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है तो हम Bank में नहीं जाकर हम ATM से पैसे निकालना पसंद करते हैं, लेकिन आज भी कई सारे ऐसे ATM यूजर है जिन्हें ATM से कैश विदड्रॉ करना नहीं आता है, कई बार आपके साथ या आपके किसी जान पहचान वालों के साथ ATM से पैसे निकालने खाते से पैसे कटने का मैसेज आ जाता है लेकिन ATM से कैश बार नहीं आता है.

  • ATM का Software काम न कर रहा हो
  • Transaction Details डालने में कोई गलती हुई हो
  • एटीएम में कैश ख़त्म हो गया हो
  • किसी जालसाज चोर ने Atm Machine में Card Skimming Machine लगाई हो

जब आपके atm machine से पैसा निकालने के दौरान पैसा नहीं निकलता है, लेकिन आपके खाते से पैसा Deduct कर लिया जाता है, तो ऐसे में अब यदि एटीएम से नहीं निकला कैश लेकिन खाते में से कट गया पैसा तो क्या करें. इस प्रकार के Unsuccessfull ATM Withdral होने पर बैंक से पैसा कट जाने पर (money deducted from bank) आप अपने ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन दे सकते हैं. और उनसे यह शिकायत कर सकते है.

ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन खाते से कट जाने के सम्बन्ध में application

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का पता

विषय – ATM Transaction के दौरान पैसा प्राप्त नहीं होने के बावजूद बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मै राजकुमार राव आपके बैंक का खाताधारक हूं. मेरा खाता नंबर 9854754XXXXXX है. मैं पिछले कई वर्षों से ग्राहक के रूप में जुड़ा हूं और आपके बैंक की ATM सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. श्रीमान दिनांक 03-06-2023 समय 12:45 को गांधी चौक मेन रोड स्थित SBI के ATM से 5000 रुपया निकाल रहा था तभी ATM की लाइट चली गई और मशीन से पैसा नहीं निकल पाया, लेकिन इसके बावजूद मेरे बैंक खाते से पैसा काट लिया गया

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले से सम्बंधित करवाई करें और जल्द से जल्द मेरी धनराशि मुझे वापस लौटाने की कृपा करे. इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा

सधन्यवाद

दिनांक –

नाम –
खाता नंबर –
मोबाइल नंबर –
दिनांक –
हस्ताक्षर –

application for cash not received from atm but amount deducted in hindi

एटीएम से कटा पैसा वापस कैसे पाएं

  • अक्सर ऐसा होता है कि एटीएम से पैसा निकालते समय कुछ गड़बड़ी के कारण पैसा थोड़ा देरी से बाहर आता है, इसलिए एटीएम से पैसा कटने पर कम से कम 5 से 10 मिनट इंतजार करें, यदि फिर भी आपकी राशि प्राप्त नहीं होती है तो और एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत करे
  • आपका पैसा चाहे जिस भी बैंक के एटीएम में काटा गया हो आपको अपने बैंक के शाखा में ही शिकायत दर्ज करनी है
  • एटीएम से पैसा नहीं निकला लेकिन खाता से पैसा कट जाने के बाद भी एटीएम मशीन द्वारा प्राप्त transaction slip को संभाल कर रखें,
  • ATM Transaction Fail होने के बाद भी आपके अकाउंट से पैसे कटने का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर SMS के रूप में प्राप्त होता है उसे भी संभाल कर रखना चाहिए.
  • अब अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाएं और बैंक कर्मचारी को ATM Transaction Fail के सूचना दें उनके द्वारा एक फॉर्म दिया जाएगा उसे भरकर बैंक में जमा करना होगा
  • आप ATM Transaction Fail कि शिकायत उपभोक्ता विभाग की वेबसाइट www.consumerhelpline.gov.in पर जाकर भी कर सकते हैं
  • इन सारी प्रक्रिया होने के लिए कम से कम 7 दिन का समय लगता है इसके बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है
  • यदि आप इस स्टेप को फॉलो करते है तो आपको application for cash not received from atm but amount deducted in hindi के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कही और जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.
Application latter for money deducted from bank but ATM transaction failed, ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन खाते से कट गया, क्या करें
Application latter for money deducted from bank but ATM transaction failed, ATM से नहीं निकला पैसा लेकिन खाते से कट गया, क्या करें

Cash not withdrawn from ATM but money deducted from account

अक्सर हमारे या हमारे किसी पड़ोसी दोस्त या रिश्तेदार हमारे पास ATM Transaction Failed Money Deducted की शिकायत लेकर आते हैं और हमसे एक शिकायत के रूप में बैंक को लेटर लिखने के लिए कहते हैं ऐसे में आप इंटरनेट पर Write A Letter To The Bank Manager For Cash Not Received From Atm In English सर्च करते हैं लेकिन आपको सही एप्लीकेशन फॉर्मेट नहीं मिल पाता है. इसलिए आप नीचे दिए गए How to write application for money stuck in ATM? से जुड़े लेटर एप्लीकेशन को देख कर लिख सकते हैं.

Bank Manager,
Pnb Rch Branch,
Near Dakbangla Chauraha
Patna-834010

Subject: Letter to bank manager for cash not received from atm

Dear Sir,

My name is rishee pradhan and I have a savings account with your bank branch with the account number 854725XXXXX. I am submitting this letter in response to the attempted cash withdrawal from your Dak bangla chauraha ATM on March 12, 2023. I attempted to withdraw Rs. 4500 from an ATM, but the money would not come out. Nevertheless, the money was taken out of my account nonetheless.

Thankfully, I have the SMS confirmation of the amount deduction with me. I updated my passbook to reflect the purchase as well. For your information, a copy of the same is given with this letter. I humbly ask that you look into this situation and arrange for a refund of Rs. 4500 to be put back into my account.

Yours faithfully,

Name –
Date –
Account Number –
mobile number –
Date –
Signature –

Write A Letter To The Bank Manager For Cash Not Received From Atm In English

ऊपर दिए गए लेटर फॉर्मेट का उपयोग करके आप एटीएम से पैसे नहीं निकलने लेकिन Bank Account से पैसा Deduct हो जाने के कारण आई परेशानी के बारे में आप बैंक मैनेजर को बता सकते हैं और यदि संभव हुआ तो आपका Deduct किया हुआ पैसा आपके अकाउंट में वापस भेज दिया जाएगा

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.