BIS क्या है- full form of BIS

इस पोस्ट में  “full form of BIS” से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही  इस पोस्ट के माध्यम से आपको- BIS क्या है, BIS full form in hindi से जुडी सभी सवालो की विस्तृत जानकारी इस Post में मिलेगी.  तो कृपया इस आर्टिकल के साथ बने रहें.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  ISI Mark क्या है – ISI full form in Hindi  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े.

 

BIS Ka Full Form क्या होता है? – What is the full form of BIS?

  • BIS Full Form In English: Bureau of Indian Standards
  • BIS Full Form In Hindi: भारतीय मानक ब्यूरो

BIS क्या है – What is BIS full form in Hindi?

BIS का पूरा नाम “Bureau of Indian Standards”  होता है और BIS का हिंदी अर्थ भारतीय मानक ब्यूरो होता है. BIS भारत की राष्ट्रीय मानक मंत्रालय है. जो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले (Consumer Affairs), मानकों (Standards), उत्पादों और प्रणालियों के प्रमाणन योजनाओं (Products and Systems Certification Scheme) की कार्य को संचालित करता है .

अब BIS का फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे की BIS क्या है. तो चलिए अब BIS से सम्बन्धित अन्य जानकारीयो के बारे में जानते है.

Bis kya hota hai, what is Bis, Bis ka full form, full form of Bis, Bis full form in Hindi, bis certificate kya hai

 

Bureau of Indian Standards के कार्य और उदेश्य क्या है

यह Consumer Affairs, Standards, Products and Systems Certification Scheme के लिए  कार्य करती है. यदि सरल शब्दों में समझा जाए तो, यह किसी भी बहुमूल्य धातु और वस्तु की शुद्धता को  प्रमाणित करता है.

बहुमूल्य धातुओ और वस्तुओ का मतलब सोना, हीरा, चांदी, प्लैटिनम (Gold, Diamond, Silver, Platinum) इत्यादि से है. आइये इसके कार्य और उदेश्य को विस्तार में जानते है.

  1. गुणवत्ता प्रमाणन (Quality and purity certification) से संबंधित मानकीकरण करना
  2. मानकीकरण और गुणवत्ता को नियंत्रण करना
  3. मानकों की मान्यता के लिए एक राष्ट्रीय रणनीति तैयार करना
  4. मानक निर्माण
  5. उत्पाद प्रमाणन योजनाएँ
  6. विदेशी निर्माता प्रमाणन योजना को तैयार करना
  7. हॉल मार्किंग योजना को निर्गमित करना
  8. प्रयोगशाला मान्यता योजना को बनाना
  9. उत्पाद योजनाएँ को लागु करना
  10. उपभोक्ता संबंधी गतिविधियाँ पर नज़र रखना

LiFi की पूरी जानकारी Li Fi full form

 

किसी भी देश की बहुमूल्य धातु और वस्तु उस देश की विकास की तरह होती है. यदि इसमें नकली और मिलावट होने लगे तो देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर देखने को मिल सकता है.

इसलिए  Bureau of Indian Standards की कार्यप्रणाली देश की अर्थव्यवस्था में होने वाली नकली और मिलावटी धातु और वस्तु को रोकती है, और उस पर अपनी होलमार्क मुहर से सुनिश्चित करती है, की वह धातु या वस्तु कितना शुद्ध है.

  • इसके कारण यह उपभोक्ताओं की सुरक्षा का हनन होने से बचाती है.
  • देश के राजकोषीय घाटे में कमी आता है, और देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होती है.
  • उपभोक्ताओं के बिच गुणवत्ता वाले उत्पाद का भरोसा बना रहता है.
  • आयात और निर्यात को बढ़ावा मिलाता है.

 

BIS Hallmark क्या है (What is BIS Hollmark)

BIS बहुमूल्य धातु और वस्तु की शुद्धता को  प्रमाणित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो होलमार्क कोड का इस्तेमाल करता है. और यही BIS Hallmark code यह प्रमाणित करता है, की वह धातु कितना प्रतिशत शुद्ध है. और यही होलमार्क उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता को सुनिश्चित करता है.

आइये इसे एक उदहारण से समझते है. सामान्यत: Gold को 22 कैरेट में मापा जाता है. अब यदि यदि हॉलमार्क अंक 769 का मुहर है. तो इसका मतलब सोना 76.9% प्रतिशत शुद्ध है. और :-

  • यदि हॉलमार्क अंक 654 है इसका मतलब 65.4% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 564 है इसका मतलब 56.4% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 461 है इसका मतलब 46.1% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 769 है इसका मतलब 76.9% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 1000 है इसका मतलब 100% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 916 है इसका मतलब 91.6% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 111 है इसका मतलब 11.1% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 999 है इसका मतलब 99.9% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 560 है इसका मतलब 56% प्रतिशत शुद्ध सोना है.
  • यदि हॉलमार्क अंक 101 है इसका मतलब 10.1% प्रतिशत शुद्ध सोना है.

AMIE क्या है- Full Form of AMIE

 

BIS का क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ है (The regional office of BIS)

भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना 23 December 1986 में की गई थी. वर्तमान में इसका मुख्यालय माणेक भवन, ओल्ड दिल्ली (Manek Bhawan, Old Delhi) में है. भारत देश के बड़े क्षेत्रफल को देखते हुए इसके पांच क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित की गई है जो- चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में है.

 

BIS हॉलमार्क चिन्ह कैसा होता है (What is the BIS hallmark symbol)

प्रत्येक सोने की शुद्धता के अनुसार हॉलमार्क अंक को प्रिन्ट किया जाता है. अलग-अलग देशो में हॉलमार्क अंक अलग हो सकते है.

यह उस देश की होलमार्किंग प्रणाली पर निर्भर करती है. निचे आप होलमार्क का चिन्ह देख सकते है. ये किसी भी सोना, हीरा, चांदी, प्लैटिनम के ज्वेलरी के किसी भी हिस्से पर हो सकता है.

BIS hallmark symbol

BIS hallmark symbol

 

BIS सर्टिफिकेट क्या है (What is a BIS certification India?)

BIS certificate भारत सरकार के द्वारा गुणवत्ता के हित में प्रमाणित किया जाने वाला एक certificate है. आसान शब्दों में कहे तो बाहरी देश से आयात होने वाली बहुत सारी खराब वस्तुओ पर रोक लगाने के लिए हमारे देश की सरकार ने   वस्तु की Indian Standard को तय किया है.

और सरकार यह कहती है की भारत में जो भी आयात वस्तु आएगी उसे इस Indian Standard certificate से गुजरना होगा और जब वह वस्तु इस Indian Standard के सभी मापदंड को पास कर लेगी तब ही वह वस्तु भारत में आएगी. यानी Indian Standard Certificate Approved वस्तु ही भारत में आएगी और बाज़ार में बेचीं जाएगी.

BARC क्या है- Full Form of BARC

 

BIS License प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

BIS License प्राप्त करने के लिए कम से कम 1 महीने और अधिक से अधीक 6 महीने का समय लग सकता है. क्योकी भारतीय मानक ब्यूरो आपके product की जाँच करता है. और अपने Standard के अनुसार उसे प्रमाणित करता है, और तब ही आपको Indian Standard Certificate Approved करता है.

BIS License manufacturers के लिए महत्वपूर्ण होता है Indian Standard Certificate Approved होने के बाद manufacturers अपने product पर BIS का हॉलमार्क का मुहर लगा सकता है.

BIS का हॉलमार्क लगाने के बाद उस product के प्रति लोगो का भरोसा बना रहता है. और लोग उसे निश्चिंत होकर खरीदते है और उसका उपयोग करते है.

यदि कोई manufacturers बिना  Indian Standard Certificate Approved  के अपनी product पर BIS का हॉलमार्क लगाता है तो भारतीय मानक ब्यूरो उस पर कानूनी कारवाई कर सकता है.

 

BIS full form की पूरी list (Some other popular full forms of BIS)

अब तक आप BIS ka full form से जुड़ी इस पोस्ट को पढ़कर समझ गयें होंगे की BIS क्या है? लेकिन BIS के कुछ अन्य लोकप्रिय पूर्ण रूप भी है जिसका उपयोग और भी कई फुल फॉर्म को व्यक्त करने में किया जाता है. इसलिए BIS acronyms and abbreviations बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते है.

  • Bachelor of Information Science
  • Back in Stock
  • Bid Information Service
  • Blackberry Internet Service
  • Business Internet Solutions
  • Block Island Sound
  • Back in A Second
  • Bureau of Indian Standards
  • Bank for International Settlements
  • Bluetooth Internet Sharer
  • Business Intelligence Specialist
  • Battlefield Information System
  • Business Integration Suite
  • Built-In Speakerphone
  • Border Intermediate System
  • Business Improvement Solutions
  • Bio-geographic Information System
  • Board of Inspection & Survey
  • Bachelor of Information Systems
  • Battlefield Information Services
  • Business Information Service
  • Bibliographic Instruction Section
  • Built-in Speaker
  • Baskin Internet Services
  • Buffer Insertion and Sizing
  • Billing Information Service
  • Bureau of Industry and Security
  • Business Information System
  • Business Integration Server
  • Battlespace Information System
  • Behavioral Inhibition System
  • Biocide Injection System
  • Buffer Index Size
  • Business Integration Services
  • Buffer Information Specification
  • Boot Integrity Services
  • Bioinformatics Services
  • Best In Show
  • Bid Invitation Specification
  • Behavior and Ideation Scale
  • Billing Information System
  • Block Interlocking System
  • Biological Instrumentation Services Ltd.
  • Bavarian International School
  • Border Intermediate System
  • Brought Into Service
  • Bachelor of Interdisciplinary Studies
  • Bachelor of Independent Studies
  • Business, Innovation and Skills
  • Beam Imaging System
  • British Interplanetary Society
  • Base One Internet Server
  • Bachelor of Islamic Studies
  • Birnbaum Interpreting Services
  • Bremsstrahlung Isochromat Spectroscopy
  • Bleve Incident Simulator
  • Behavior Intervention Specialist
  • Business Intelligence System
  • Backup Iron Sight
  • Boot Integrity Service

BFSI क्या है-Full Form of BFSI

 

A Latter full form की पूरी list (A latter Full-Form list)

BIS ka full form के इस post में आप “Bis Full Form In Hindi” के बारे में चुके है. इसके अलावे  A Latter Full Form In Hindi से जुडी और भी कई फुल फॉर्म निचे के table में दी गई गई है. आप किसी भी फुल फॉर्म की list की acronyms पर click कर, उसके बारे में संक्षिप्त जानकारी पढ़ सकते है.

[table “1” not found /]

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह लेख “full form of bis mark” आपको जरूर पसंद आया होगा.

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये. यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi, से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें. (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.