Chat GPT से SEO friendly optimized article कैसे लिखें

क्या आप जानते हैं कि आप Chat GPT की हेल्प से आप SEO friendly optimized article लिख सकते हैं, Chat GPT से आर्टिकल/पोस्ट लिखने के बाद आपको बस थोड़ा बहुत on page SEO करना होगा, तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम Chat GPT से SEO friendly optimized Article लिखने के तरीके और SEO Friendly Blog Post लिखने के Chat GPT command के बारे में जानेंगे

जिसका Use करके आप कुछ seconds में 1000 से लेकर 2000 Word तक के article generate कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Chat GPT से आर्टिकल कैसे लिखें.

Chat GPT से आर्टिकल कैसे लिखें

Chat GPT किसी भी Topic पर Free मे SEO Friendly Article बहुत ही आसानी से लिख सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको Chat GPT में login करना होगा log in करने के बाद आपके सामने Chat GPT का dashboard दिखाई देगा. इस dashboard में सबसे नीचे Text यानी आपको command लिखकर इंटर करना है. आइए हम इसे कमांड के बारे में जानते हैं

Step 1 : chat gpt article writing

  • अब आपको नीचे दिए गए Search Box में Give me a blog post idea for a Niche/Topic name लिखना है जैसे यदि आपको laptop से related Article लिखना है तो आपको Give me a blog post idea for a Laptop लिखकर Enter करना होगा
  • इस कमांड से Chat GPT लैपटॉप से जुड़े कई सारे blog Article Idea List के रूप में आपके लेकर आ जाएगा
  • इस लिस्ट में से आपको जिस Idea पर आर्टिकल लिखना है उस लाइन को कॉपी करके नीचे के Search बॉक्स में पेस्ट कर दें.
  • उदाहरण के लिए हम Chat GPT के suggestion List में से Top 10 Best Laptops of 2023 Idea वाला Article का Topic ले लेता हूं

Step 2

  • क्योंकि ब्लॉग पोस्ट का आर्टिकल बिना keyboard के Google में rank नहीं होता है इसलिए आपको Article लिखते समय या ध्यान देना है क्या आपकी आर्टिकल में proper तरीके से Keyword का उपयोग किया गया हो,
  • इसलिए Chat GPT से SEO friendly optimized article Write करने के लिए हम एक और कमांड का यूज करेंगे
  • want to write SEO optimized article “Top 10 Best Laptops of 2023” Please give me a detailed outline for writing this article with 5 sub topic.
  • ऊपर दिए गए इस कमांड में केवल आपको inverted coma के अंदर का Topic को चेंज करना है, इस कमांड से आपके ब्लॉग आर्टिकल के लिए Chat GPT Post आउटलाइन जनरेट कर देगा
  • दरअसल, Post आउटलाइन आपके ब्लॉग आर्टिकल का Heading Tags होगा

Step 3

  • एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल के लिए आपको आर्टिकल का इंट्रो भी चाहिए होता है अब हम इस स्टेप में Chat GPT से अपने इस आर्टिकल के लिए Blog Intro Generate कराएंगे
  • please write an intro for the blog “Top 10 Best Laptops of 2023” To write about 300 words in two or three paragraphs
  • इस कमांड को इंटर करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल का इंट्रो भी जनरेट हो जाएगा

Step 4

  • अब हम वापस से अपने Post आउटलाइन पर जाते हैं और उसमें से एक-एक आउटलाइन को उठाकर सर्च बॉक्स में पेस्ट करके आप सभी आउटलाइन पर विस्तार से SEO Friendly आर्टिकल लिख सकते हैं
  • बस आपको एक-एक करके Post आउटलाइन को Chat GPT के Search Box में paste करते जाना है और Chat GPT आपके लिए सभी out line पर paragraph के रूप में Article को लिखता जाएगा
  • आप इसके अलावे और भी कई सारे Topic सर्च कर सकते हैं, उस पर आउटलाइन जनरेट करके उसके बारे में विस्तार से free blog articles generate कर सकते हैं जैसे Finance, Food, Technology, Computer इत्यादि
  • Chat GPT की help से जब पूरी Article generate हो जाए तो आप इसे copy करके अपने Blog के dashboard में paste करके आप इस Article का on page SEO कर सकते हैं.
Chat GPT %E0%A4%B8%E0%A5%87 SEO friendly optimized article %E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%87 %E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%82
chat gpt content article writing

Chat GPT से हिंदी आर्टिकल कैसे लिखें

यदि आप एक हिंदी ब्लागर या Hindi content writer है तो आप Chat Gpt की help से हिंदी में भी आर्टिकल लिख सकते हैं, इसके लिए आपको Chat GPT के Search Box में जाकर अपने हिंदी आर्टिकल का title लिखकर इंटर करें.

इसके बाद Chat GPT आपके लिए उसी title पर Hindi article बनाकर आपको देगा, क्योंकि Chat GPT अभी नया है इसलिए, यह हिंदी भाषा में आर्टिकल ठीक ढंग से नहीं लिख पाता है लेकिन आप चाहे तो आर्टिकल में कहीं-कहीं सुधार करके आप इसे और बेहतर बना सकते हैं और अपने blog post के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

और इस तरीके से आप Chat GPT से SEO Friendly Blog Post आर्टिकल फ्री में लिखकर अपने ब्लॉग पर डालकर पैसे कमा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको Chat GPT seo optimized content से जुड़ा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा यदि आप एक ब्लॉगर या content writer है तो इस पोस्ट में दिए गए टिप्स को follow करके आप फ्री में आर्टिकल लिख सकते हैं

यदि आपके मन में SEO Friendly Blog Post Using Chat GPT से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप हमें comment box में बताएं साथ हैं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और इंटरनेट से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.