बिटकॉइन क्या है, फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए | What is Bitcoin in Hindi

Internet के इस डिजिटल दुनियाँ में Currency भी डिजिटल हो चुकी है, और इसी Digital Currency का एक अच्छा उदहारण Cryptocurrency को माना गया है. लेकिन सबसे popular Cryptocurrency बिटकॉइन को कहा जाता है, लेकिन ये बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin in Hindi), यह इतना popular क्यों है? फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए या बिटकॉइन कैसे खरीदें और Bitcoin Me Invest Kaise Kare?

लेकिन आज क्यों लोग इसके बारे में बात कर रहे है, और बिटकॉइन में निवेश कर रहे है इसके पीछे बहुत बड़ा कारन है इसके value का बहुत तेजी से बढ़ना. जी हाँ, 2009 की शुरुआत में 1 bitcoin का price 36 पैसे के बराबर था, लेकिन आज एक बिटकॉइन का मूल्य 46,05,968.62 Indian Rupee के बराबर है.

आज दुनियाँ के कई सारे लोग घर बैठे Online Bitcoin Earn कर रहे है, लेकिन आपको Bitcoin cryptocurrency में Invest करने से पहले बहुत सारी बाते और इसके terminology के बारे में जानना होगा. जैसे- What is Bitcoin, How Does it works: Wallet,Buy,Trade, Mining और इसके अलावे

  • Cryptocurrency Currency क्या होती है?
  • Bitcoin Kya Hai?
  • Bitcoin Mining क्या होता है
  • Bitcoin का इस्तेमाल
  • Bitcoin में ट्रेड कैसे करते हैं
  • Bitcoin का भी अपना एक्सचेंज है
  • Bitcoin में Invest करना है Safe
  • Bitcoin का Rate
  • Bitcoin के लाभ
  • Bitcoin के नुकसान
  • Bitcoin Kya Hai और इसको कैसे कमाएं
  • Bitcoin कैसे खरीदें
  • Bitcoin Miner क्या होता है?
  • Bitcoin का Future क्या है?

अगर आप एक beginner हैं तो मैं आपको बताऊंगा कि बिटकॉइन क्या है, बिटकॉइन कैसे काम करता है, बिटकॉइन बाजार में कैसे आता है, और इसका उपयोग क्यों और कैसे किया जाता है?

Table of Contents

बिटकॉइन(BTC) क्या है | Cryptocurrency Kya Hai Hindi Me

Bitcoin Kya Hai इसको समझने से पहले हम ये जानते है, की Cryptocurrency क्या होती है- Cryptocurrency कंप्यूटर algorithm  पर बनी Electronic currency होती है, जिसका Transaction इन्टनेट पर Digital Wallet के माध्यम से होता है. मतलब इस करेंसी को न तो हम छू सकते है, और ना ही देख सकते है बस इसका digitally उपयोग कर सकते है.

Bitcoin एक प्रकार की Blockchain-based decentralized cryptocurrency है, जिसे वर्चुअल करेंसी या डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है. जिसके ऊपर किसी भी देश की सरकार या बैंक का कंट्रोल और का कोई हस्तक्षेप नहीं है. यानी सरकार इस Virtual currency की कोई गारंटी नहीं लेती है. इसलिए इसे decentralized digital cash भी कहा जाता है. यह बाज़ार में मुक्त रूप में कार्य करती है. बिटकॉइन का Logo (฿) होता है।

इस decentralized digital cash के Transaction के लिए Peer-To-Peer Computer Network का उपयोग किया जाता है. ऐसे Currency पर एक व्यक्ति या सरकार का कोई नियंत्रित नहीं होता है. और ना ही यह सरकार के द्वारा वैध मानी जाती है. चुकी यह किसी भी देश के सरकार के द्वारा नियंत्रित नहीं है इसलिए इसके मूल्य को regulate नहीं किया जा सकता है, इसके बावजूद भी Cryptocurrency financial market में बड़ी ही तेज़ी से ऊंचाई छू रहा है.

Cryptocurrency पर मंदी और अर्थव्यवस्था के उतर चढ़ाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन इसके मूल्य में उतर चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है. Bitcoin के बाद और भी कई क्रिप्टो करेंसी हैं जैसे – Red Coin, Dog Coin, Sia Coin, Ethereum, Ripple (XRP) और Monero.

Satoshi क्या है, Bitcoin और Satoshi में क्या अंतर है

आप भारत में use होने वाले currency के बारे में ज़रूर जानते होंगे. जिस तरह रूपया की सबसे छोटी यूनिट पैसा है. ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट Satoshi है, बिटकॉइन को सातोशी नाकामोटो ने बनाया था, इसलिए इन्ही के नाम पर ही बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट का नाम सातोशी रखा गया.

जैसे 1 रुपये में 100 पैसे होते है, ठीक वैसे ही, एक बिटकॉइन में 100000000 सातोशी होता है. मतलब हम एक BTC को 100000000 भाग में बाँट सकते है. क्योकि एक बिटकॉइन 10 करोड़ सातोशी से मिलकर बनाता है. आइये Bitcoin और Satoshi में अंतर को समझते है. और जानते है की एक बिटकॉइन में कितने शातोशी होते है?

  • 1 Satoshi = 0.00000001 ฿
  • 10 Satoshi = 0.00000010 ฿
  • 100 Satoshi = 0.00000100 ฿
  • 1,000 Satoshi = 0.00001000 ฿
  • 10,000 Satoshi = 0.00010000 ฿
  • 100,000 Satoshi = 0.00100000 ฿
  • 1,000,000 Satoshi = 0.01000000 ฿
  • 10,000,000 Satoshi = 0.10000000 ฿
  • 100,000,000 Satoshi = 1.00000000 ฿

बिटकॉइन का आविष्कार किसने बनाया?

Bitcoin दुनिया से सबसे पहला Cryptocurrency है. जिसे 3 जनवरी 2009 को Satoshi Nakamoto ने बनाया था. सातोशी नाकामोटो ने Peer to peer electronic cash system की शुरुआत की, 2009-10 की शुरुआत में एक Bitcoin की कीमत $0 से लेकर 1$ तक ही थी, बिटकॉइन को Short में BTC, mBTC, µBTC जैसे नामो से जाना जाता है. BTC, बिटकॉइन का एक निर्देशित नाम है.

Cryptocurrency NameBitcoins
Symbol฿
Developed BySatoshi Nakamoto
Initial release9 January 2009
CodeBTC, XBT
Subunits1⁄1000 – millibitcoin
1⁄1000000- microbitcoin
1⁄100000000- satoshi
White paperA Peer-to-Peer Electronic Cash System
WebsiteBitcoin.org
Circulating supply฿ 18,830,000
Supply limit฿ 21,000,000
What is Bitcoin in Hindi

इसे मुद्रा के रूप में पहली पहचान तब मिली जब एक पिज्जा के लिए 10,000 बिटकॉइन का आदान-प्रदान किया गया. कुछ की साल बाद इसकी Price Value में बहुत उछाल आया और 2015 तक इसकी value $13.20 तक चली गई.

इसका मूल्य कभी भी ऊपर जा सकता है और कभी भी गिर सकता है, इसलिए बिटकॉइन को Bubble कहते हैं, बिटकॉइन की सेमी यूनिट को सतोशी कहते हैं। यानी इसकी सबसे छोटी यूनिट Satoshi हैं. 100,000,000 Satoshi = 1 BTC होता है.

बिटकॉइन के आविष्कार के पीछे एक कारन यह भी था, की वर्तमान में, प्रत्येक वित्तीय लेनदेन (Financial transactions) को बैंक या किसी वित्तीय केंद्र द्वारा संचालित किया जाता है, और बैंक एक मध्यस्थ जैसा काम करता है और आपके सभी Transaction की सारी जानकारी रखता है.

बैंक के इस हस्तक्षेप को दूर करने के लिए और इस भुगतान लेनदेन को गुप्त रखने के लिए Decentralized bitcoin को बनाया गया. अब हम बिटकॉइन जेनरेशन या बिटकॉइन माइनिंग प्रोसेस क्या है और बिटकॉइन मार्केट में कैसे आता है,

Bitcoin का Use क्यों किया जाता है?

बिटकॉइन का इस्तेमाल क्यों होता है, इसका सीधा सा जबाब है, की Bitcoin का Use online payment करने के लिए किया जाता है. मतलब कोई भी इसका उपयोग Online Payment और Transaction के रूप में कर सकता है. और यदि आप चाहे तो इसका उपयोग online shopping के लिए भी कर सकते है.

Bitcoin payment और Bitcoin use करने के पीछे कई कारण है. कई लोग इसका उपयोग अलग अलग तरीको के लिए भी करते है, और बिटकॉइन से पेमेंट करने के कई फायदे है जैसे

  • Bitcoin का transactions system Peer to Peer Network पर काम करता हैं, Peer to Peer Network का मतलब है की दो लोग बिना किसी bank, credit card या किसी company की मदद लिए अपना transactions कर सकते है.
  • Bitcoin की मदद से किया गया transactions गुप्त होता है इसके बारे में ना तो सरकार जान सकती है और ना ही बैंक को इसकी जानकारी होती है
  • लेकिन इसके लेन-देन का हिसाब  bitcoin blockchain के public ledger में मौजूद होता है.
  • bitcoin के द्वारा किये सभी transactions की details store, blockchain में स्टोर होता है.
  • बिटकॉइन से आप दूसरी क्रीप्टो करेंसी खरीद सकते है और एक्सचेंज भी कर सकते है.
  • इसकी मदद से किया गया transaction बहुत ही Cost-effective होता है, यह funds transfer करने का एक तेज़ और आसान तरीका है.
  • bitcoin का इस्तेमाल global payment के रूप में पूरी दुनिया में बिलकुल मुक्त रूप से किया जा सकता है.
  • बिटकॉइन का प्रयोग आप नेशनल और इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए कर सकते हो
  • BTC का उपयोग हम Offline या online दोनों माध्यम में कर सकते है.
  • अंत में आप बिटकॉइन को बेचकर अपने bank account में पैसे received कर सकते है.

बिटकॉइन वॉलेट क्या है?

BTC (बिटकॉइन) कोई physical Money नहीं है, यह एक Electronic currency है, जो सिर्फ इंटरनेट पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद है. इस लिए इसे केवल electronically store किया जा सकता है. इसे जहाँ store करके रखा जाता है, उसे Bitcoin Wallet कहा जाता है. इसे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट (Cryptocurrency Wallet ) के नाम से भी जाना जाता है.

इसी Bitcoin wallets में कोई भी user अपने BTC को रखता है, BTC wallets के लिए Desktop Wallet, Mobile Wallet, Online/ Web-Based Wallet, Hardware Wallet में से किसी भी एक में अपना बिटकॉइन वॉलेट बना सकते है. इस BTC wallet में आप safety और security के साथ आपकी क्रिप्टो एसेट्स (crypto assets) को सुरक्षित रख सकते है. साथ ही इस wallet की मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी को भेज और प्राप्त भी कर सकते है.

Bitcoin wallet Address क्या है ?

जब भी कोई user अपना  Bitcoin wallet बनाता है तो उसे उसके wallet के लिए एक ID दी जाती है यही ID उसकी wallet की पहचान होती है. इसे ही bitcoin address कहा जाता है. bitcoin address एक unique ID होती है जो Bitcoin wallet Account बनाने पर दी जाती है.

मान लीजिये आपने कही से bitcoin खरीदा है या कमाया है. और आप उसे अपने वॉलेट account में store करना है. तो आपको इसी बिटकॉइन वॉलेट एड्रेस की जरूरत होती है. जिसके बाद वह BTC Amount आपके खाते में आ जायेगा. इसके अलावे bitcoin Buy या Sell करने के लिए भी bitcoin wallet एड्रेस की जरूरत होती है

Bitcoin address में 27 to 24 alphanumeric character शामिल होते है. BTC wallet address कुछ इस प्रकार के होते है- Example – 30uAbMganupShBVTewXjrtvBv5MnDwf2hb

बिटकॉइन वॉलेट अकाउंट कैसे बनाये

बिटकॉइन वॉलेट या अकाउंट को Phone, computer या Laptop से ऑनलाइन बनाया जा सकता है. wallet बनाने के लिए इन्टरनेट पर कई बिटकॉइन वेबसाइट और Bitcoin Apps है, जहा से आप बिटकॉइन वॉलेट अकाउंट बना सकते है. निचे कुछ Best Cryptocurrency Wallets है, जहाँ आपको Create Betcoin Wallet के नाम से option मिल जाते है.

  • Blockchain
  • Zebpay
  • Coinbase Wallet.
  • Bitcoin Core
  • BitPay
  • Robinhood
  • Exodus.
  • Trezor Wallet.
  • StakedWallet.io.
  • Trust Wallet.
  • BitGo Cryptocurrency Wallet.
  • CoinPayments Wallet.
  • MyEtherWallet.

अप इन में से कोई भी एक वेबसाइट पर जाकर मामूली सी जानकारी भरकर आप अपना Cryptocurrency Wallets बना सकते है. अब आप समझ गए होंगे की bitcoin wallet kaise banaye?

Bitcoin का Rate क्या है

चुकी, यह एक Decentralized Currency है, और इस पर किसी भी govrnment का कोई कण्ट्रोल नहीं है. इसलिए पिछले कुछ ही सालो में इसके Bitcoin का Rate में बहुत ही उछाल देखने को मिला है और धीरे धीरे इसका Bitcoin की value बढ़ती ही जा रही है.

Bitcoin price chart history
Bitcoin price chart history

अगर हम BTC की शुरुआत से लेकर अब तक के Bitcoin price History Chart को देखे तो, इसकी कीमत बहुत ही तेज़ी से बढ़ी है. 2013 में इसकी कीमत केवल 200 डालर के आस पास थी, लेकिन अभी के समय से 60,000 डॉलर तक जा चुकी है. और आने वाले में समय में Bitcoin का Rate और बढ़ सकता है.

क्योकि अब मल्टीनेशनल कम्पनियां भी इसे ख़रीद रही है. और BTC transaction को accept कर रही है. जिसके कारण आने वाले भविष्य में बिटकॉइन के price में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आप बिटकॉइन की प्राइस हिस्ट्री के बारे में और भी जान सकते है

बिटकॉइन की टेक्नोलॉजी, Blockchain क्या है?

बिटकॉइन क्या है (Bitcoin kya hai) और बिटकॉइन का use क्यों किया जाता है? इसके बारे में जानने के बाद अब आप में bitcoin में Invest करने की सोच रहे होंगे. लेकिन या एक डिजिटल इन्वेस्टमेंट है, इसलिए यह आपको सिक्योर नहीं लग रहा होगा. लेकिन अगर आप यह समझ जाए की बिटकॉइन की टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है? तो शायद आप बिटकॉइन में निवेश करके अच्छा Profit Earn कर सकते है.

आप चाहे किसी भी क्रीप्टोकरेंसी या फिर बिटकॉइन में निवेश करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले इसके पीछे Use हो रहे technology को समझना होगा, तभी आप समझ पायेगे की आपको कई क्रीप्टोकरेंसी या बिटकॉइन को कैसे खरीदना है और कैसे बेचकर Profit कमाना है,

आसान भाषा में कहे तो, आपको यह जानना है की Bitcoin में ट्रेड कैसे करते हैं? इसके यह समझते है की क्रीप्टोकरेंसी या बिटकॉइन काम कैसे करती है?

सबसे पहले कोई भी cryptocurrency ब्लॉकचैन (Blockchain) टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है? ब्लॉकचेन एक प्रकार का Open Source database है। यह database internet पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से हुए transaction के Information और data के Record को maintain करता है. आसान भाषा में कहे तो यह एक Digital Ledger है, जहाँ डेबिट और क्रेडिट ट्रांजेक्शन का record रखा जाता है.

Satoshi Nakamoto ने बिटकॉइन के आविष्कार के साथ ही इस blockchain टेक्नोलॉजी को भी बनाया था. इसी Blockchain technology पर आज जीतनी भी क्रीप्टोकरेंसी है वो सभी इसी की मदद से transaction Record को maintain करते है.

Bitcoin के रिकॉर्ड को भी manage करने के लिए ब्लॉकचैन टेक्नॉलॉजी का ही use किया जाता है. जिसके कारन भले ही बैंक के पास Bitcoin transaction का कोई record ना हो लेकिन ब्लॉकचैन (Blockchain) इसकी सभी लेन-देन को Index करता है.

Bitcoin में Invest कैसे करे?

बिटकॉइन में निवेश कोई छोटा टॉपिक नहीं है, Investing in Bitcoin पर पूरी एक Book लिखी जा सकती है. लेकिन अगर छोटे level पर देखे तो कई लोग Bitcoin trading, Bitcoint Buy or sell में invest करके तगड़ा profit कमा रहे है. लेकिन बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आपको अपनी स्किल्स का प्रयोग करना होगा.

Bitcoin में Investing करने के लिए सबसे पहले आपको एक wallet बनाना होता है और कुछ पैसो को wallet में Add करके कुछ BTC Buy करना होता है. और आप इससे या तो Bitcoin में ट्रेड कर सकते है, या कुछ समय बाद इसे अच्छे price पर resell कर सकते है.इसके लिए कुछ steps को follow करना होगा –

  • क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency) में एक वॉलेट अकाउंट बनाना होगा
  • इसके लिए किसी भी Best Cryptocurrency Wallets पर रजिस्ट्रेशन या singn up करना होगा
  • अपनी मामूली सी Details डालनी होगी
  • E-mail verification और Account Security Setup करना होगा
  • अब बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आपका wallet बनकर तैयार है.
  • अब आप अकाउंट सेलेक्ट करे और Bitcoin buy करने के लिए कुछ पैसा ट्रांसफर करना होगा.
  • फिर आप बिटकॉइन खरीदे और अब Bitcoin में ट्रेड और BTC Re-sell कर सकते है

क्या बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित है?

पिछले कुछ सालो में, Bitcoin ने बहुत सारे लोगो को अरबपति बनाया है. बहुत सारे देश और company ऐसे है जिसने बिटकॉइन को भविष्य की मुद्रा (Future currency) कहा है. अगर आप इसके पीछे के terminology को समझने के बाद इसमे invest करते है तो आपके लिए बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित है.

लेकिन इसके price value में बहुत अधिक fluctuations (उतार-चढ़ाव) देखा जाता है, इसलिए अभी भी कई investors बिटकॉइन में निवेश करना सुरक्षित नहीं मानते है.

बिटकॉइन एक अस्थिर निवेश है। यदि आप गारंटीड रिटर्न के साथ “सुरक्षित” निवेश करना चाहते है तो बिटकॉइन में निवेश न करें. कई बार बिटकॉइन से जुड़े कई जोखिम भी देखने को मिलती है.

जब बिटकॉइन निवेश की बात आती है तो कई लोगों के लिए सबसे बड़ी असुरक्षा और चिंता कारन डिजिटल गतिविधि की तरह – हैकिंग और धोखाधड़ी का जोखिम है।

Bitcoin Mining क्या है और कैसे करे?

Bitcoin में Invest करके Bitcoin बनाना एक आसान प्रक्रिया है. लेकिन कुछ user Bitcoin Miner की process से भी BTC बना सकते है. लेकिन ये बिटकॉइन माइनिंग क्या है और यह कैसे काम करता है आइये जानते है.

Bitcoin mining एक ऐसी process है जिसमे, authorize transactions को Transaction को process करके new bitcoin generate कर सकते है.

मतलब, Bitcoin के Transaction को decentralized computer network पर operates किया जाता है. इसे दुनिया भर के कई Miners control करते है. और जब दो user के बिच हो रहे बिटकॉइन के authorize transactions को कोई भी computer चेक करता है, तो इससे कुछ new bitcoin generate होते है. और ये कॉइन decentralized computer network के मालिक को मिल जाते है.

Bitcoin Miner क्या होता है? इसे एक उदहारण से समझते है, मान लीजिये आपको 1 BTC बेचना है. अब बेचने वाले और खरीदने वालो के बिच एक BTC (Bitcoin) transaction होगा और उस transaction को Verify करने वालों को Miners कहते हैं।

ये Miners, High Power Computer का Use करके authorize transactions को Verify करते है. और इसी प्रोसेस से Bitcoin Miner फ्री में कुछ बिटकॉइन बना लेते है. बिटकॉइन माइनिंग के लिए बहुत ही PowerFull computer Hardware, CPU और बहुत अधिक बिजली की जरूरत होती है.

Bitcoin Mining क्या है और कैसे काम करता है 

आज दुनिया में कई लोग Bitcoin Mining करके फ्री में बिटकॉइन कमा रहे है, लेकिन कई यूजर यह जानना चाहते है की “Bitcoin Mining कैसे करे” Bitcoin miner बनने के लिए आपके पास एक specialized Hardware और एक Bitcoin Mining Software होना चाहिए.

Bitcoin Mining Software से हम bitcoin के transaction को process करते है, जैसे ही Transaction process complete होता है, वैसे ही Transaction Processing के लिए users से Transaction Fees मिलती है.

अब समझते है, की Bitcoin Mining कैसे करे? तो BTC के लेन देन और Transaction को confirm करने में Billions of Calculation per Second लग जाता है. जो किसी भी व्यक्ति के द्वारा करना बहुत मुश्किल है, इसके लिए specialized Hardware वाले computer system और बहुत अधिक Electric power की जरूरत होती है. एक बिटकॉइन Transaction को process करने में लगभग 300 kwh बिजली की खपत होती है.

आज के समय में, cryptocurrency और Bitcoin mining एक competitive business बन चूका है. आज Bitcoin mining के लिए digital Specialized Hardware आ चुके है. जो कम Energy का use करके Energy Efficient Bitcoin Mining System को useful बनाती है. अब आप Virtual Money की Mining के बारे में पूरी तरह से समझ चुके होंगे.

Free में Bitcoin कैसे कमाए– Earn Free Bitcoin Online

भारत में बिटकॉइन कमाने के कई तरीके है. और सभी तरीके बिलकुल valid है. इंडिया में आप फ्रीलांसिंग, माइक्रो टास्क, ऑनलाइन शॉप करके बिटकॉइन आसानी से Earn कर सकते है. आइये जानते है कुछ ऐसे तरीको के बारे में जिससे आप आसानी से online Bitcoin earn कर सकते है.

Free में Bitcoin कैसे कमाए- Earn Free Bitcoin Online
Free में Bitcoin कैसे कमाए- Earn Free Bitcoin Online

1. पैसे देकर बिटकॉइन कैसे कमाए

अगर आपके पास पैसे है तो आप सीधे तौर पर पैसे देकर एक bitcoin खरीद सकते है. और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप थोड़े बहुत पैसे देकर bitcoin की छोटी यूनिट “satoshi” भी खरीद सकते हैं. अगर आपको नहीं जानते है की शातोशी क्या होता है तो जैसे एक रूपये में 100 पैसे होते है, ठीक उसी तरह 1 bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते है.

आप  Indian currency के बदले bitcoin की खरीदारी कर सकते है. अब आपका प्रश्न यह हो सकता है, की भारत में ऐसे कोन से Websites हैं जहाँ से हम बड़ी आसानी से Bitcoin खरीद सकते हैं. और बाद में जैसे ही इसका price value बढ़ेगा वैसे ही आप इसे बेचकर और अधिक पैसे बना सकते है. Buy Bitcoin Online के लिए यह वेबसाइट काफी popular है-

  1. Wazirx
  2. Unocoin
  3. Zebpay

2. फ्रीलांसिंग से बिटकॉइन कैसे कमाए

फ्रीलांसिंग से आप पैसे के साथ बिटकॉइन कमाना भी बहुत आसान है, internet पर ऐसे कई वेबसाइट है जहाँ आप register होकर फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट के बदले आप बिटकॉइन से पेमेंट ले सकते है. Freelancing करके बिटकॉइन कमाने के लिए एक bitgigs.com एक popular वेबसाइट है. जहाँ आपको छोटे छोटे प्रोजेक्ट के बदले फ्री में बिटकॉइन मिल जाता है.

3. Online sell करके बिटकॉइन कैसे कमाए

अगर आप किसी product के seller है, और जब भी आप किसी costumer को कोई product बेचे और अगर उस खरीददार के पास अगर bitcoin मौजूद है तो उससे आप पैसे के बदले में bitcoin ले सकते है और उसे bitcoin wallet में store कर सकते है.

कुछ समय के बाद bitcoin को ऊचे price में बेचकर अधिक लाभ कम सकते है. आज पूरी दुनिया में कई ऐसे मल्टीनेशनल कंपनी है जो अपने product के बदले bitcoin payment Accept कर रही है.

4. Bitcoin mining करके फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

Bitcoin mining करके फ्री में बिटकॉइन कमाना शुरू से ही costly लेकिन एक आसान तरीका रहा है. लेकिन शुरुआत में इसके लिए आपके पास high speed processor वाले computer और power की जरूरत होती है.

इसमे user के द्वारा किये गए bitcoin से payment के transaction को verify किया जाता है. और इस इस verification को करने के बदले उन्हें कुछ bitcoins इनाम के रूप में मिल जाते है. और इस तरह आप New bitcoin बना सकते है.

5.Invest Trade Bitcoin से कैसे कमाए

भारत या दुनिया के किसी भी जगह पर बिटकॉइन में निवेश करके पैसे कमाना एक आसान तरीका है. Trade Bitcoin में invest करने के लिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है. इसके लिए बिटकॉइन का प्राइस कम हो तो आप इसे खरीद सकते है और जब बिटकॉइन की value बढाती दिखाई दे तो आप इसे ऊचे price पर sell कर कर दे. इस तरह आप Bitcoin में Trade करके और इसे बेचकर कई गुना Profit बना सकते है.

6. माइक्रो टास्क करके आसानी से बिटकॉइन कमाए

माइक्रो टास्क का मतलब छोटे छोटे टास्क जैसे Capta entry data entry इत्यादि करके आसानी से फ्री में बिटकॉइन Earn कर सकते है।  Earnbitco.io जैसे कुछ वेबसाइट है जहाँ आप आसानी से खुद को register करके बिटकॉइन बना सकते है.

7. Online shopping से bitcoin कमाए

Lolli और इसके जैसे और भी कई वेबसाइट है जिसका कहना है, की आप अपना अकाउंट बनाइये और Top Shopping Stores से shopping कीजिये और shopping करने के बदले में फ्री में बिटकॉइन और कैशबैक रिकॉर्ड कमा सकते है. Web Browser के लिए Lolli ख़ुद का एक्सटेंशन भी देता है, जिसका use करके आप और आसानी से shopping कर सकते है.

8. वेबसाइट से फ्री बिटकॉइन कैसे कमाए

वेबसाइट से Free Bitcoin kamaane वाली कई वेबसाइट है, जहाँ आपको हर दिन Login reward के रूप में कुछ free BTC दिए जाते है,

  • Free Bitcoins के लिए www.freebitco.in पर खुद को register करे,
  • उसमे अपनी ई-मेल आईडी और नया पासवर्ड enter करे
  • फिर उसके बाद Signup पर क्लिक कीजिये।
  • Signup पर क्लिक करने के बाद आपकी ई-मेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा उसे Confirm कर दे।
  • Confirm करने के बाद आपका Signup हो जायेगा
  • Claim Your Free Bitcoin Now उस पर क्लिक करे,
  • अब Captcha Code verify करे
  • उसके बाद Dice Roll पर क्लिक करे,
  • Click करने के बाद आपके Free Satoshi या Free Bitcoin आपके Bitcoin Account में आ जायेगा
  • इस BTC को Zebpay wallet पर bitcoin को withdraw भी कर सकते हैं।

इसके आलावे ऐसे और भी कई फ्री बिटकॉइन कमाने वाले वेबसाइट है, जहाँ से आप BTC या Satoshi Earn कर सकते है.

Free Bitcoin Website BTC या Satoshi
Boomfaucet800 Satoshi
Freebitco.In450 Satoshi
Luckybit240-13000 Satoshi
BTC-central200 Satoshi
Bitlucky40 Satoshi
Earth Bitcoin200-100000 Satoshi
Bitcoinget70 Satoshi
Icebitcoin100-100000 Satoshi
Easybitcoinfaucet250 Satoshi
Moonbit450 Satoshi

9. Crypto Interest Account से Free Bitcoin Claim करे

आज दुनिया के बाई business, crypto निवेशक Bitcoin में invest कर रहे है. और अगर आप चाहते है, की आप भी एक long Term के लिए इसका हिस्सा बने तो अप भी crypto interest account open कर सकते है.

इस क्रिप्टो अकाउंट पर आपको साल के 8% तक का interest बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी इंटरेस्ट के रूप में मिलता है, यह बिटकॉइन कमाने का एक आसान और long-term तरीका है.

10. Online Survey करके बिटकॉइन Earn करे

मार्केट रिसर्च, product survey, beta web application or website testing survey करने वाली कई कंपनी है, जो इन्टरनेट यूजर से Online सर्वे कराती है. और बदले में उन्हें फ्री बिटकॉइन Earn करने का मौका देती है. इसमे से एक बहुत ही popular कंपनी TimeBucks है.

इसपर आप फ्री अकाउंट  बना सकते है, ज्यादा Survey पूरा कीजिये और बिटकॉइन EARN कीजिये. इसपर अलग-अलग सर्वे का अलग-अलग BTC होता है.

11. Android Apps से free bitcoin पाए

Earn Easy Bitcoins With Android Apps के लिए प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्लीकेशन है जो आपको Free BTC Earn करने के मौका देते है. इसके लिए प्ले स्टोर पर जाये – एप्लीकेशन को अपने फोन में Download और Install करे – register करे और Bitcoin Sign up Bonus पाए,

आप चाहे तो इस एप के refral Link को आप अपने दोस्त को रेफर करके भी कुछ BTC Earn कर सकते है. Get free bitcoin from Android Apps के कुछ नाम

  • Coin Switch
  • Strom Play
  • Coin Switch Kuber App
  • Blockchain Game
  • Btc Safari

12. Coinswitch से free bitcoin कैसे Earn करे

coinswitch मुफ्त बिटकॉइन कमाने का Application app है। जिसके माध्यम से आप फ्री में बिटकॉइन कमा सकते हैं। coinswitch के द्वारा आप बिटकॉइन में ट्रेड या निवेश भी कर सकते हैं।

Coinswitch में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जरूरी Document की आवश्यकता होती है- जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर इत्यादि अब आप Coinswitch में Registration करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें-

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाएं coin switch ऐप को इंस्टॉल करें।
  • ऐप को ओपन करें मोबाइल नंबर enter करे और ओटीपी डालने के बाद verify कर ले।
  • एटीएम के लिए 4 डिजिट का पिन सेट करे
  • कॉइन स्विच का डैशबोर्ड पर unlock wallet के option पर क्लिक करें।
  • Basic information में PAN card और identity card के ऑप्शन को Fill करे
  • इसके basic information में नाम और एड्रेस को भर सकते हैं लेकिन आईडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) से match होना चाहिए।
  • Coin Switch मे KYC  के बाद एक कार्ड स्क्रैच को स्क्रैच करके आप ₹2000 के बिटकॉइन का बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
  • कॉइन स्विच के रेफरलिंक से ₹50 तक के बिटकॉइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लेकिन ध्यान रहे 24 घंटे में से तीन व्यक्ति को रेफर कर सकते है।

Bitcoin के फ़ायदे

Advantages of Cryptocurrency

  • क्रिप्टोकरेंसी पर मुद्रास्फीति का कोई प्रभाव नहीं होता है यह मुद्रास्फीति से Secure होता है.
  • चुकी क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार का कोई Rule और नियंत्रण नहीं होता है, इसलिए यह स्वशासित और प्रबंधित है.
  • Cryptography कई प्रकार के payment Algorithm का उपयोग करता है, जिसके कारन यह सुरक्षित और निजी होता है.
  • यह normal digital payment के मुकाबले कई गुना सुरक्षित होता है, इसकी मदद से Currency exchanges आसानी से किया जा सकता है
  • इसके माध्यम से किये जाने वाले transaction बहुत ही Cost-effective होते है. और इसके लिए बहुत ही कम transaction fees देनी होती है.
  • यह funds transfer करने का एक तेज़ तरीका

Bitcoin के नुक्सान

  • इसका सबसे अधिक उपयोग Illegal Transactions और Illegal Deals में होता है. हाल ही में चर्चा में आई Ransom Virus इसी Payment Gateway की मदद ले रहा था.
  • क्रिप्टोकरेंसी में Market Fluctuations का बहुत ज्यादा Risk होता है.
  • अगर आपकी Wallet के ID और Password कोई Hack कर लेता है तो आपके सारे Cryptocurrencies दुसरे के पास चले जायेगे
  • एक बार Transaction हो जाने पर इसके लिए कोई Refund or Cancellation Policy नहीं है.
  • एक बार Wallet के ID और Password खो जाने पर Currencies वापस नहीं प्राप्त की जा सकती है.
  • चुकी, यह Decentralized नहीं है, इसलिए नुक्सान या Fraud होने पर सरकार का कोई हस्तक्षेप और योगदान नहीं होता है.
  • Cryptocurrencies Mining के लिए Computational Power और Highly Energy-Intensive Electricity की ज़रूरत होती है, जिससे Environment को क्षति पहुचती है.
  1. बिटकॉइन की शुरुआती कीमत कितनी थी?

    बिटकॉइन की प्राइस हिस्ट्री में बिटकॉइन की शुरुआती कीमत 2 से 4 डालर ही थी, लेकिन 20 अक्टूबर, 2021 Bitcoin highest price $ 66,974.77 पर पहुंच गया।

  2. बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए जरूरी डॉक्युमनेट

    किसी भी वेबसाइट या एंड्राइड apps से बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको अपनी Identity verify कराना जरूरी होता है. आपकी identity verify होने के बाद ही आप Bitcoin Buy और Sell कर सकते है. आपको अपनी Identity verify करने और बिटकॉइन खरीदने और बेचने के लिए जरूरी डॉक्युमनेट चाहिए होते है.

    1.ID proof के लिए डॉक्युमनेट ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड )
    2. आपका बैंक एकाउंट 
    3. PAN कार्ड
    4. ईमेल आईडी

  3. इंडिया (भारत) मे बिटकॉइन कैसे खरीदे और बेचे

    1. Zebpay से बिटकॉइन कैसे खरीदे और बेचे
    2. Paxful से बिटकॉइन खरीदे और बेचे
    3. Bitcoin.com से बिटकॉइन खरीदे और बेचे
    4. Coinbase से बिटकॉइन खरीदे और बेचे
    5. Wazirx से बिटकॉइन खरीदे और बेचे

  4. फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए

    1. Bitcoin.com से फ्री में बिटकॉइन कमाए
    2. Zebpay से फ्री में बिटकॉइन कमाए
    3. Freebitcoin.co.in से फ्री में बिटकॉइन कमाए
    4. Wazirx एप पर invite करके बिटकॉइन कमाए

  5. बिटकॉइन नेटवर्क कैसे सुरक्षित है?

    बिटकॉइन SHA-256 एल्गोरिथ्म पर काम करती है. और बिटकॉइन SHA-256 एल्गोरिथ्म सुरक्षित है, जो हैशिंग एल्गोरिदम के SHA-2 से संबंधित है, जिसका उपयोग इसका उपयोग बिटकॉइन कैश (BCH) के साथ-साथ कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी को फोर्क करने में किया जाता है।

Bitcoin Cryptocurrency Kya Hai?

Safely Invest in Cryptocurrency के बारे में लिखा गया यह पोस्ट आपको ज़रूर अच्छा लगा होगा, इस पोस्ट में बहुत ही आसान भाषा में यह बताया गया है, की बिटकॉइन क्या है (What is Bitcoin in Hindi), उसके क्या फायेदे और नुक्सान है, बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाये | बिटकॉइन कैसे खरीदें | फ्री में बिटकॉइन कैसे पाएं? Bitcoin starting price in India इत्यादि.

साथ ही आपने What is Bitcoin Mining in Hindi (Bitcoin Mining क्या है और कैसे करे) के बारे में भी जाना. इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको Bitcoin in Hindi लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Comments (4)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.