12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट कैसे बने [बिना ग्रेजुएशन डिग्री के]

Data Scientist in India After 12th : कोई भी स्टूडेंट डाटा साइंस के क्षेत्र में अपना Carrier बनाने से पहले यह सवाल उसके दिमाग में आता है कि मैं 12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट कैसे बन सकता हूं? और साथ ही साथ दूसरा सवाल आता है की डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करे? यदि आपके मन में भी है सारे प्रश्न चल रहे हैं तो Unhindi का यह पोस्ट आपके लिए जिसमें 12वीं के बाद डाटा साइंस कोर्स, योग्यता, फीस, कॉलेज, Scope (Data Science Course, Eligibility, Fees, College, Scope) के बारे में विस्तार से बताया गया है.

डाटा, डाटा साइंस और डाटा साइंटिस्ट क्या होता है

एक experiment करने वाला व्यक्ति scientist होता है, ठीक उसी तरह डाटा साइंटिस्ट डाटा के साथ experiment करता है, दूसरी तरफ, डाटा, इंटरनेट पर अपलोड और डाउनलोड होने वाली photo, image, video, audio text का Binary (0,1) रूप होता है. और इसी रूप में डाटा Server में Save और Store होता है. हर दिन इंटरनेट पर लाखों-करोड़ों टेराबाइट में डाटा को डाउनलोड और अपलोड किया जाता है.

इन सभी अपलोड और डाउनलोड होने वाले डाटा मे बहुत सारे information छुपी होती है जो Business World, Multinational Company और इंटरनेट पर उपलब्ध E-Business के लिए बहुत काम की होती है.

Internet पर digital marketing के बिजनेस को बढ़ाने के उद्देश्य के लिए कंपनी ऐसे expert को Hire करती हैं जो Internet पर यूजर के द्वारा Search किए जाने वाले डाटा को collect, analyze और Manage कर सकें बाद में इस डाटा को Digital कंपनी अपने मार्केटिंग और अपने User को Target करने के लिए Use करती है. इस पूरे process को डाटा साइंस कहा जाता है, और जो यह काम करता है, उसे डाटा साइंटिस्ट करते हैं.

इस प्रकार यदि हम आसान भाषा में समझे तो, इंटरनेट पर अपलोड होने वाला Content (Image, video, audio, text) डाटा होता है, इस डेटा को systematic order मे collect, analyze और Manage करना डाटा साइंस कहलाता है, और जो इन सब कामों को करता है उन्हें डाटा साइंटिस्ट कहते हैं.

Data Scientist in India After 12th, Data Scientist in hindi
Data Scientist in India After 12th

डाटा साइंटिस्ट का क्या काम होता है

Internet Technology के कारण दुनिया digital and hi-tech हो चुकी है, और आज हर दिन Internet पर हर दिन करोड़ों टेराबाइट का डाटा अपलोड किया जाता है. इन सभी डाटा को एक जगह इकट्ठा करना, फिर इन डाटा में से अपने काम का डाटा निकालना और इन निकाले हुए डाटा को कंपनी के लिए Usefull बनाना और Manage करना इत्यादि सभी काम एक डाटा साइंटिस्ट का होता है.

डाटा साइंस के क्षेत्र में काम करने वालों को [data scientist] कहा जाता है. यह [data scientist] डाटा के बड़े-बड़े Sets को इकट्ठा करते हैं. और उनका Analisis करते हैं. इस काम में डाटा साइंटिस्ट के [Mathematics Statistics and Programming] के [Knowledge] एक साथ काम करते हैं. इन सब प्रोसेस [process] के बाद डाटा किसी [digital marketing company और [IT company] या किसी [multinational company] के लिए Data [useful] बन पाता है.

किसी भी कंपनी के लिए डिजिटल मार्केटिंग के उद्देश्य से काफी काफी महत्वपूर्ण होता है, इस काम के लिए डाटा साइंस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और इस काम के लिए उन्हें 1 LPA से 10 LPA तक की सैलरी मिलती है. डाटा साइंटिस्ट का सैलरी का अमाउंट देखकर आप भी यह सोच रहे होंगे कि, डाटा साइंटिस्ट क्या होता है, और डाटा साइंटिस्ट कैसे बने? और डाटा साइंस कोर्सडाटा साइंस जॉब्स, और डाटा साइंस में सैलरी कितनी और कैसे मिलते हैं.

एक उदाहरण से समझे तो, Facebook पर करोड़ों लोगों ने अपना Account Profile बनाया है. अब एक Facebook यूजर अपने Account Profile में अपनी सारी Information को डाल कर रखा है. अब Facebook पर जो भी डाटा साइंटिस्ट है वह सभी Facebook यूजर का collect data करके उनके कुछ Information जैसे उनका phone number, photo, gmail address, address, age, interests इन सभी को निकालकर वह मैनेज करेंगे, और Facebook कंपनी को दे दिया जाएगा.

Facebook कंपनी इन डाटा को देखकर एक जैसे Interest वाले लोगों को Taget करके उन्हें उसी तरह का Advertisement दिखाया जाएगा, यदि कोई Facebook यूजर फुटबॉल से संबंधित वीडियो देखता है, तो Facebook पर डाटा साइंटिस्ट को यह पता है कि इस यूजर को फुटबॉल में Interest है, अब उस यूज़र को Facebook पर फुटबॉल से संबंधित Advertisement के अंतर्गत उसे स्पोर्ट्स शूज स्पोर्ट t-shirt जैसे ही Ads दिखेगी.

अब यदि आप लोन और finance related video देखते हैं तो आपको उसी से संबंधित Advertisement जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड बैंक लोन इत्यादि के advertisement दिखेंगे. इस प्रकार कंपनियां अपने Search किए हुए डाटा को Save और Store करती है, और उसी डाटा का इस्तेमाल करके अपना मार्केटिंग और सेल्स का बिजनेस करते हैं.

Internet की दुनिया में डाटा साइंस का कैरियर काफी तेजी से बढ़ रहा है, डाटा साइंस का क्षेत्र Internet पर आधारित एक सेक्टर है, जितनी तेजी से Internet User बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से Internet technology के फील्ड में data scientist की मांग बढ़ रही है. बढ़ते Internet नहीं आया नतीजा है कि आज बड़ी बड़ी कंपनी कोर डाटा साइंटिस्ट की जरूरत पड़ने लगी है.

12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट कैसे बने

12वीं के बाद या बिना ग्रेजुएशन किए डाटा साइंटिस्ट कैसे बने यह एक बड़ा सवाल तो चलिए हम सेक्शन में Data Scientist after 12 Step By Step in hindi के बारे में जानते हैं.

कंप्यूटर के डाटा साइंस के क्षेत्र में कैरियर (career in data science) बनाने के लिए स्टूडेंट को 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है, डाटा साइंस के क्षेत्र में कई लोग कैरियर बनाने के लिए BSA, MCA, BTech IT, BTech computer science, Bsc IT, Bsc Computer Science, बैचलर कोर्स करते हैं. इसका करने का फायदा यह है कि इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़े छोटी-बड़ी सभी प्रकार की जानकारी स्टूडेंट को पहले ही मिल जाती है. जोकि डाटा साइंस के लिए काफी इंपॉर्टेंट होता है.

Data Science 1

Data Scientist Skills in hindi

इसके अलावा डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके अंदर यह सभी Skills जरूर होने चाहिए

  • आपको डाटा साइंस के fundamentals पता होना चाहिए
  • maths and statics डाटा साइंस का Core होता है, इसलिए इन दो विषयों में आपके Skill अच्छी होनी चाहिए
  • C++ Basic, पाइथन, R जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आने चाहिए
  • [Google Sheets, Spreadsheet, Artificial Intelligence , Mango DB, Pyspark जैसे Tools Software की जानकारी होनी चाहिए
  • [Data Visualization, Machine Learning, Deep Learning, Data mining की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्वालिफिकेशन

12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास कुछ Qualifications होनी चाहिए यदि आप इन Qualifications को पूरा करते हैं तो आप डाटा साइंस के Certification, Diploma और PHD Course मे Admissions ले सकते हैं

courses and syllabusEligibility Criteria
डेटा साइंस सर्टिफिकेशन [data science certification] किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th Class Pass होने के साथ-साथ गणित, कंप्यूटर विज्ञान और सांख्यिकी का Basic जानकारी इसके अलावा कुछ [college/institute] 10th School में 50% Marks की मांग करते हैं
डेटा साइंस में डिप्लोमा [Diploma in Data Science] BE / B.Tech / MCA / MSc Degree और [statistics, computer, or programming core subjects] के रूप में Min 50% Marks चाहिए होता है
बीएससी / बीटेक / बीसीए डेटा साइंस [B.Sc / B.Tech / BCA Data Science] इसके लिए कैसे भीम मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM & Computer Science/Statistics के साथ कक्षा 10+2 कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
एमएससी/एमटेक/एमसीए डाटा साइंस [MSc/MTech/MCA Data Science] बीसीए / बीएससी सांख्यिकी / बीएससी गणित / बीएससी कंप्यूटर साइंस / बीएससी आईटी / बीई या बीटेक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही वैसे Candidate जिनका [Mathematics and Statistics] Subject है उसे प्राथमिकता दी जाती है
डाटा साइंस में पीएचडी [PhD in Data Science] डाटा साइंस में पीएचडी करने के लिए postgraduate program में 55% अंक अनिवार्य होता है। इसके अलावा High GPA वाले उम्मीदवारों को अधिक प्राथमिकता दी जाती है

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कोर्स हिंदी में

दोस्तों एक अच्छा डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास करना अच्छा माना जाता है, लेकिन यदि आपने 12th क्लास commerce or arts stream से पास किया हो तब भी आप डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं. लेकिन commerce or arts stream के स्टूडेंट को science stream वालों की तुलना में अधिक मेहनत करना होता है क्योंकि उन्हें प्रोग्रामिंग बेसिक्स सीखनी पड़ती है क्योंकि कॉमर्स आर्ट्स वाले स्टूडेंट को उनके पाठ्यक्रम में प्रोग्रामिंग के बारे में नहीं बताया जाता है.

यदि कोई स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम से 12th क्लास पास करता है तो उसे MCA, BTech IT, BTech computer science, Bsc IT, Bsc Computer Science डिग्री के साथ आगे की पढ़ाई करनी चाहिए.

commerce और Arts student डाटा साइंटिस्ट कैसे बने

commerce and arts वाले स्टूडेंट 12वीं क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट को MBA in Data Science या MBA in Data analytics का 2 से 3 साल का कोर्स होता है इसे कोई भी स्टूडेंट 12th क्लास के बाद कर सकता है, या अगर commerce or arts student ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है तो Post Graduation in Diploma in Business Analytics Course करके ग्रेजुएशन के बाद डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं.

Top Data Science Courses After 12th

नीचे कुछ Data Science Courses List दिए गए हैं जो 12th के बाद करके आप एक Export Data Scientist बन सकते हैं, इनमें से कुछ Online Data Science Course है और कुछ offline data science course

CoursesDuration
BSc Data Science3 years
BCA Data Science4 years
BTech Big Data Analytics 4 years
MSc Data Science 2 years
BS Degree in Data Science & Applications (Online) (IIT Madras)3 – 6 years
Diploma in Data Science (Online) (IIT Madras)8 months
Certificate Programme in Data Science & Machine Learning (IIT Delhi)6 months
Advanced Certification in Data Science and Decision Science (IIT Delhi)12 months
Executive Post Graduate Programme in Data Science (IIIT Bangalore)12 months
Advanced Programme in Data Science (IIIT Bangalore)12 months
Advanced Certificate Programme in Data Science (IIIT Bangalore)8 – 8.5 months
Top Data Science Courses After 12th

post-graduation in data analytics courses in India

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कई सारे कॉलेज और Institute में अलग-अलग प्रकार के कोर्स Available है जिसमें कोई भी स्टूडेंट एक कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद 12वीं के बाद डाटा साइंटिस्ट बन सकता है. इसके अलावा यदि आप एक कॉमर्स के Student है, और आपने BCA (Bachelors’s in Computer Application) कंप्लीट किया है तो आप उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन इन डिप्लोमा इन डाटा साइंस का कोर्स करके भी आप एक डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं.

data science full course fees in Hindi

डाटा साइंस कोर्स की फीस (data science course fees) अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कॉलेज और Institute पर निर्भर करती है, लेकिन यदि हम Data Scientist Course Average Fee मानकर चले तो commerce or arts वालों के लिए डाटा साइंस कोर्स की फीस 50000 से ₹200000 तक हो सकते हैं

वही science stream student के लिए data science course का फीस 200000 से 1000000 तक हो सकती है, लेकिन यह फीस अलग-अलग कॉलेज और इंस्टिट्यूट में अलग-अलग होती है, इसलिए आप डाटा साइंस कोर्स में Admissions लेने से पहले फीस के बारे में कॉलेज और Institute का prospectus जरूर चेक करें.

Top Data Science Colleges in India 2023

12वीं के बाद डेटा साइंस कोर्स करने के लिए भारत में कई सारे Popular Institute और college हैं, इनमें से कुछ कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है, चलिए भारत के Top Data Science Colleges के बारे में जानते हैं

Top Data Science CollegesNIRF Ranking
IIT Madras1
Loyola College, Chennai4
Gujarat University, Ahmedabad73
Cochin University of Science and Technology, Kochi69
Jain University, Bangalore101
PSG College of Technology, Coimbatore101
Manipal Academy of Higher Education, Manipal17
Symbiosis International University, Pune62
Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai89
Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Research, Chennai83
Indian Institute of Science Education and Research, Bhopal61
SASTRA University, Thanjavur49
Madras Christian College, Chennai17
Vellore Institute of Technology, Vellore18
Fergusson College, Pune57
Top Data Science Colleges in India 2023

Scope of Data scientist In India

भारत जैसे विकासशील देश मे Internet टेक्नोलॉजी का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है, और आने वाले समय में लगभग भारत का हर एक शहर Internet Technology से जुड़कर एक hi-tech country के रूप में सामने आने वाला है. अभी से ही विदेशों की कई multinational companies भारत में अपना Business फैला रहे हैं. इसमें google, facebook, amazon walmart जैसी कंपनियां भारत के बाजार में डिजिटल मार्केटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इन सारी स्थितियों को देखते हुए इंडिया में data analyst का Scope बढ़ने वाला है, और इसका सीधा फायदा भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय नागरिक को मिलने वाला है. क्योंकि भारत देश की जनसंख्या काफी ज्यादा है इसलिए मार्केटिंग से लेकर private और government sector डाटा के आधार पर ही चलता है. इसलिए किसी भी स्टूडेंट के लिए डाटा साइंटिस्ट में कैरियर ऑप्शन एक बेहतर विकल्प है.

job options After Data Science Course

12वीं ग्रेजुएशन के बाद Data Science Course करने के बाद आपके पास कई सारे job options होती है जैसे –

  • Business Intelligence Analyst के रूप में काम कर सकते हैं
  • आप एक Data Mining Engineer के रूप में Job कर सकते हैं
  • डाटा साइंस कोर्स करने के बाद आप Data Architect बन सकते हैं
  • Data Scientist आपके लिए एक सबसे अच्छा Job Option होता है
  • आप Senior Data Scientist के पद पर किसी कंपनी में Job कर सकते हैं

इसके अलावा Data Science Course करने के बाद आपके पास और भी कई सारे Job Options होते हैं जैसे Information Officer, Data Analyst, Software Tester, Data Scientist, Senior Information Analyst, Senior Data Officer, Business Analyst & Assistant Analyst के पद पर काम कर सकते हैं .

यदि भारत में डाटा साइंस कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन की बात की जाए तो आप Bank, Hospital, Manufacturing Company, Insurance Company, Construction Plan, Oil or Gas Company, E-Commerce, Telecom, Finance, Utility, Transportation जैसी कई सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं।

डाटा साइंटिस्ट की सैलेरी कितनी होती है

12वीं या ग्रेजुएशन के बाद आप डाटा साइंटिस्ट बनने के बाद भारत के साथ विदेशों में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपना कैरियर डाटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में बना सकते हैं. भारत में एक शुरुआती डाटा साइंटिस्ट की सैलरी ₹20000 से ₹25000 तक होती है.

लेकिन जैसे ही डाटा साइंटिस्ट के पास 2 साल का Experience आता है वैसे ही उसकी सैलरी 45000 से ₹70000 के बीच हो जाती है. डाटा साइंटिस्ट के फील्ड में लगभग 5 से 6 साल का Experience होने के बाद एक डाटा साइंटिस्ट ₹2000 से ₹500000 रुपए तक की सैलरी बड़ी-बड़ी कंपनियां देती है.

यदि आपके पास अच्छा Experience के साथ अच्छी Technical Skill है तो अल्फाबेट Google, Meta Facebook, Amazon, Flipkart, IBM, जैसी कंपनी आपको महीने के 500000 रुपए देने तक तैयार हो जाती है, जो किसी भी job की तुलना में कई गुना अधिक है.

इसलिए आने वाले समय में डाटा साइंटिस्ट की मांग और तेजी से बढ़ने वाली इसलिए अगर आप एक अच्छे कैरियर को चुनना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद डाटा साइंस का कोर्स कर सकते हैं और अपना कैरियर डाटा साइंटिस्ट (career in data scientist) के रूप में बना सकते हैं.

हमें उम्मीद है कि data scientist in india के इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके काम की लगी होगी, यदि आपको बिना ग्रेजुएशन के डाटा साइंटिस्ट कैसे बने से जुड़े जानकारी अच्छी लगी तो इसे आप अपने दोस्तों को और सोशल मीडिया जैसे Facebook व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें.

यदि आपके मन में how to become a data scientist after 12th in india in hindi से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. यदि Internet टेक्नोलॉजी फ्री कोर्स जैसे पोस्ट पढ़ना चाहते तो हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.