Whatsapps disappearing messages meaning in hindi

हाल ही में Whtsapp ने एक नया Feature add किया है, जिसे disappearing messages का नाम दिया है, लेकिन “disappearing messages क्या होता है” “whtsapp में disappearing messages का क्या काम है” आइये, “disappearing messages meaning in hindi“से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

disappearing messages क्या होता है | WhatsApp Disappearing Messages Kya Hai

Disappearing Messages WhatsApp का एक नया feature है, इसे WhatsApp के user के privacy को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जब भी हम किसी से Chat करते है, तो हमें बाद में उन सभी Text Chat को बारी बारी से Delete करना पड़ता है,

लेकिन व्हाट्सएप मैसेज की इस नई feature को active कर देने से आप अपनी किये गए Chat को 7 दिनों के अन्दर Automatic delete कर सकते है.ऐसा करने से आपको एक एक करके WhatsApp chat delete करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, chat अपने आप 7 दिनों के अन्दर डिलीट हो जायेगा.

WhatsApp Disappearing Messages Feature को कैसे On करें ?

WhatsApp Disappearing Messages Feature को On करने के लिए सबसे पहले आप अपने whtsapp को update करना होगा, इसके बाद निचे दिए गए steps को फॉलो करे

  • जिस User के chat पर यह Disappearing Messages ऑन करना चाहते हैं उसके chat को खोलें
  • उसके नाम वाले section पर क्लिक करे
  • निचे स्क्रोल करने पर Disappearing Messages का आप्शन होगा उस पर क्लिक करें
  • यदि Continue का option आ रहा हो तो उस पर क्लिक करे
  • अब On वाले ऑप्शन को select करे.
  • अब आपके उस User के chat पर यह Disappearing Messages On हो चूका है,
  • अब उस User से जो भी chat होगी वह 7 दिनों के अन्दर Automatic delete हो जायेगा.
disappearing messages meaning in hindi
disappearing messages meaning in hindi

How To turn off disappearing messages meaning in hindi

WhatsApp Disappearing Messages Feature को Off करने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करे

  • जिस User के chat पर यह Disappearing Messages Off करना चाहते हैं उसके chat को खोलें
  • उसके नाम वाले View Contact section पर क्लिक करे
  • निचे स्क्रोल करने पर Disappearing Messages का आप्शन होगा उस पर क्लिक करें
  • अब Off वाले ऑप्शन को select करे.
  • अब आपके उस User के chat पर यह Disappearing Messages Off हो चूका है,
  • अब उस User से जो भी chat होगी वह बिना आपके डिलीट किये delete नहीं होगा

Technology Related Post

A to Z Computer Shortcut KeysRun Command क्या है
Computer का फुल फॉर्मLaptop का फुल फॉर्म
Google Input ToolsPC Heating कैसे ठीक करे
Mouse कैसे काम करता है Mouse में कितने बटन होते है
माउस में कितने बटन होते हैंRight Click का उपयोग
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैंकीबोर्ड का आविष्कार किसने किया |
Input device क्या होता है Output device क्या होता है
Computer Related Full FormsBIOS क्या है
इन्टरनेट कैसे काम करता हैIP Address क्या होता है
LiFi क्या है | LiFi Vs WifiLed और OLed में अंतर
WLAN क्या है कैसे काम करता हैकंप्यूटर के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न
AJAX क्या होता हैBhim UPI क्या है इसके कैसे बनाये
HCI क्या होता है MIPS क्या होता है
HTTP status codes का मतलबSSHD क्या है

आपने disappearing messages meaning in hindi के इस लेख में क्या सिखा?

इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने ## full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो आप व्हाट्सएप Disappearing Messages Feature in Hindi क्या है, कैसे काम करता है, और व्हाट्सएप गायब होने वाले मैसेज को कैसे चालू और बंद कर सकते हैं। इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.