दुनिया के और किस देश में दिवाली मनाई जाते हैं

भारतीय परंपराओं में त्योहारों का बड़ा महत्व है, हर महीने लगभग 2 से 3 पर्व और त्योहार जरूर आ जाते हैं. यदि भारत जैसे देश में महापर्व की बात की जाए तो दिवाली एक प्रमुख त्योहारों में से एक है. जो भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिवाली भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी कई सारे देशों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि देश और दुनिया में वह कौन से देश हैं, जहां दिवाली मनाई जाती है

मॉरीशस में भी मनाई जाती है दीपावली

मॉरीशस एक ऐसा देश है जहां 63% भारतीय रहते हैं, यह देश हिंद महासागर में स्थित मेडागास्कर के पूर्व दिशा में स्थित है. यहां निवास करने वाली जनसंख्या लगभग 80% हिंदू धर्म को मानते हैं यही कारण है कि, इस देश के लोग दीपावली मनाते हैं.

नेपाल की दिवाली

भारत के उत्तरी छोर पर स्थित नेपाल देश में लगभग 80% आबादी हिंदू की है. इस देश का राष्ट्रीय जानवर गाय है, और लगभग भारत की तरह यहां सभी पर्व हिंदू से जुड़े होते हैं, यहां के लोग भी भारत की तरह दीपावली मनाते हैं लेकिन यहां दीपावली को तिहार नाम से जाना जाता है.

udayaditya barua xisPXJqwQkA unsplash 1635850538465 1635850559409

इंडोनेशिया की दिवाली

भारत की तरह ही इंडोनेशिया में भी, दीपावली मनाई जाती है, हालांकि वहां इस पर्व को कुछ अलग नाम से जाना जाता है लेकिन इसे मनाने का ढंग बिल्कुल भारत की दीपावली से मिलता जुलता है,

मलेशिया में भी मनाई जाती है दीपावली

मलेशिया जैसे देश में कई समुदाय के लोग रहते हैं, हालांकि इस समुदाय में हिंदू की जनसंख्या काफी कम है लेकिन फिर भी वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा दीप और पटाखों से सजा यह दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है. मलेशिया आपने पर्यटक स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है यहां स्थित चाइना टाउन और पेरडाना बोटैनिकल गार्डन प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है

सिंगापुर में भी दिवाली

सिंगापुर में निवास करने वाले हिंदू समुदाय की जनसंख्या अच्छे खासे भारत की तरह ही सिंगापुर में भी दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि सिंगापुर में दीपावली के दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है.

हमें उम्मीद है, की यह पोस्ट आपको आपको जरूर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न, सलाह या सुझाव हो तो, Comment के माध्यम से हमें लिख सकते हैं, आपके इन्हीं Comment के माध्यम से हमें अपने Blog website में बहुत कुछ सीखने, सुधारने और बेहतर करने का मौका मिलता है.

कृपया इस पोस्ट को social network sites जैसे facebook twitter और whatsapp पर जरूर Share करें. और यदि आप ऐसे ही Smartphone Gadgets, computer, Technology, Tips and Tricks, Finance, और Full Form से जुड़े पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस Unhindi.com को जरूर Subscribe करें. हमारे ब्लॉग को पढ़ने और हमसे से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.