पिछले कुछ सालो में “Earn Money Online Without Scam, No Investment” और “घर बैठकर पैसे कमाओ” के नाम पर बहुत सारे लोगो को चुना लगाया जा चूका है, और आपके सामने एक और आर्टिकल है जिसे देखकर आपको लग रहा होगा की – Online paise kamane के नाम पर आपको एक बार और ठगा जायेगा,
लेकिन समय बदल चूका है, और अब आप सच में make money relaxing on your bed at home के सपने पुरे कर सकते है. यहाँ Earn Money Online Without Scam, No Investment के कई सारे तरीके सिखने को मिलेगे जिसकी मदद से आप सच में internet के माध्यम से पैसे कम सकते है, इसमे Without Scam और No Investment की मदद से लाखो नहीं लेकिन हजारो ज़रूर Money Earn कर सकते है.
Read more : बिटकॉइन क्या है, फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने से पहले, एक बात जान जाइए की घर बैठे लाखों रुपए कमाने के लिए कोई shortcut नहीं है, लेकिन इन Money making idea from Home के tips को follow करके आप internet से Ghar Baithe ही आसानी से Paise कमा सकते है. इस पोस्ट में मै आपको Make Money Online in india के 10 तरीके बताऊंगा, लेकिन इससे पहले आप ध्यान रखे की
- Earn money online is not eassy but eassy
- No shortcut to earn online
- Be aware of Scam
घर बैठे पैसे कैसे कमाए Without Scam, No Investment
किसी ने कहा है “Don’t stay in bed unless you can make money in bed” यानी “जब तक आप बिस्तर में पैसा नहीं कमा सकते तब तक आराम ना करे” इसके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बहुत ही सटीक जानकारी दी गई है, और इस टिप्स को follow करके आप 100% ऑनलाइन तरीके से घर बैठे passive income कर सकते है.
- ऑनलाइन पैसे कमाने के short तरीके
- ऑनलाइन पैसे कमाने के Long तरीके
यहाँ कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया गया है जिसमे आप बहुत ही जल्दी ऑनलाइन या internet से पैसे कमा सकते है, और कुछ ऐसे भी तरीके है जिसके लिए आपको कुछ दिनों तक थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी.

फ़ास्ट ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके – fast way to earn passive income
ऑनलाइन की दुनिया में ऐसे कई तरीके है, जिसकी मदद से कुछ ही दिनों में आप हर दिन हजारो- लाखो रुपये Online Earn कर सकते है जैसे –
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Affiliate का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे की “affiliate marketing se paise kaise kamaye” लेकिन अभी के समय में Affiliate Marketing, पैसे कमाने का सबसे short और Fast तरीका है. आप दूसरो के products को online sell करके बदले में कुछ Commission पा सकते है. Affiliate Marketing करने के लिए कई E- commerce website है. जैसे
- ShareASale
- Amazon Affiliate Programme
- CJ Affiliate
- ClickBank
Affiliate Marketing क्या होता है?
अगर आप एक ब्लॉगर या ऑनलाइन बिज़नेस चलते है तो आप Affiliate Marketing का नाम ज़रूर सुना होगा, अगर आप नहीं जानते है, तो मै आपको बता दूँ की एक ऐसा तरीका है जिसमें internet की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी दुसरे के प्रोडक्ट को internet, ब्लॉग, और फेसबुक पर प्रोमोट करता है, और product sell होने पर कुछ commission प्राप्त करता है. Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी होती है, यह एक ऐसा तरीका है जिसमे कोई Investment और कोई Scam नहीं है, बस इसके लिए आप 4-5 steps को follow कर सकते है

- कोई भी एक Affiliate programme को चुने जैसे – Amazon Affiliate Programme, CJ Affiliate, ClickBank इत्यादि
- product के Affiliate Link को generate करे
- Affiliate link को social media, Blog, या Instagram पर प्रोमोट करे
Tips:- Easy Way to Earn Money के लिए आप product को Facebook Ads की मदद से प्रोमोट कर सकते है, यह घर बैठे passive income करने के सबसे Genuine तरीका है.
Read More : NFT क्या है, NFT कैसे काम करता है, NFT से पैसे कैसे कमाए
Freelancing से पैसे कैसे कमाए – Earn Passive Income from Home
अगर आपके पास writing/journalism, programming, development, designing, marketing, Graphics designing जैसे skills है तो फ्रीलांसिंग, Easy Way to Earn Money का सबसे अच्छा तरीका है. जब कोई व्यक्ति घर से ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करता है तो उसे हम Freelancer कहते हैं और इस तरह के जॉब को Freelancing Jobs के नाम से जाना जाता है. internet पर ऐसे कई सारी वेबसाइट है जहाँ आप register होकर काम कर सकते है. आइये कुछ Freelancing website के बारे में जानते है
- Upwork
- Truelancer
- Fiver.com
- 99designs
- Freelancer.com
- Toptal
- Envato Studio
- Guru.

इन वेबसाइट पर जाकर आप अपनी skills से जुड़े काम करके घर बैठे हर दिन के हजारो रुपये आसानी से Earn कर सकते है. इसमे कोई Scam और कोई Investment नहीं है. लेकिन Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ skills का होना जरूरी है. जैसे
Accounting Services | Graphics Designing |
Content Writing | Marketing Services |
Customer Support | Blogging |
Data Entry | Social Media Marketing |
Logo Design | Web Designing |
Mobile App Development | Graphics Designing |
Online Teaching | Digital Marketing |
Photoshop Design | Web Designing |
Video Designing | Web Development |
खुद के online product बेचकर पैसे कमाए
किसी भी बिज़नेस का सीधा सा नियम है की किसी product या सर्विस के बदले ही लोग आपको पैसे देंगे, यह product or service किसी भी प्रकार की हो सकती है, जैसे कोई online course, Audio Books, website coding, painting, computer repairing इत्यादि.
अगर आपके पास किसी भी प्रकार की कोई भी product or service है तो आप use ऑनलाइन sell करके Fast तरीके से money earn कर सकते है. आपको केवल अपने product or service को online platforms पर sell करनी है. यह easy way to earn money online का बहुत ही अच्छा तरीका है.
Read more : Data Science क्या होता है, डेटा साइंटिस्ट कैसे बने, योग्यता, कोर्स, सैलरी
Amazon Associates से Online पैसे कमाए
Amazon Associates की help से अपने product को online sell कर सकते है. और पैसे कमा सकते है. असल में, Amazon Associate एक affiliate program है जो की Amazon के द्वारा ही बनाया गया है. और इसके लिए आपको बस इसके वेबसाइट पर जा कर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब आपका account create हो जायेगा, इसके बाद आपको कुछ step को follow करने के बाद आप अपने product को amazon पर list कर सकते है. और जब भी कोई इसे खरीदता है तो पैसे आपके अकाउंट में आ जायेगे
Online course से घर बैठे पैसे कैसे कमाए पैसे
आज के समय internet पर कई ऐसे online education plateform है, जो Online course कराकर पैसे कम रहे है. Unacademy ऐसा ही एक प्लेटफार्म है, जहाँ आप अपना कोर्स बनाकर लोगो के सिखा और पढ़ा सकते है और बहुत ही आसानी से Part-Time Earning कर सकते है.
यदि आपक Unacademy की जानकारी नहीं है तो, youtube एक free tool है, जिससे Online course से घर बैठे पैसे कमा सकते है. बस आपको education से सम्बंधित vedio बनानी होगी. यह Earn Passive Income from Home का एक बहुत ही बेहतर तरीका है.
ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
internet के बूम ने कई लोगो को internet से जोड़ दिया है, आज हर किसी के हाथ में smartphone है और उसमे data connection, अब इन्टरनेट यूजर किसी भी जानकारी को जानने के लिए सीधे गूगल खोलते है. अब आपको ब्लॉगिंग से घर बैठे पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट यूजर को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी देनी है. जब यूजर आपके ब्लॉग पर जानकारी search करते हुए आयेगे उन्हें google adsence की ads दिखाकर या Affiliate Marketing से Online Passive Income कर सकते है.
आप ब्लॉग से कई तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे किसी ब्रांड के sponsor post से पैसे कम सकते है, guest posting के द्वारा पैसे कमा सकते है, किसी दुसरे ब्लॉग को backlinks देकर पैसे कमा सकते है. भारत के कई ऐसे popular blog और वेबसाइट है, जो महीने के 10,000 से लेकर 100,000 रुपये से भी अधिक Blogging passive income कर रहे है.
Stock Market Trading से पैसे कमाए
Stock Market Trading कोई नया शब्द नहीं है, लेकिन इसे सुनते ही, मन में सबसे पहले Risk की बात चलने लगाती है. लेकिन राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दामनी, वारेन बुफेट जैसे कई व्यक्ति है, जिसे इसी Stock Market Trading ने रात अमीर बना दिया. अब ऐसा नहीं की एकदम से Stock Market Trading में कूद पड़ना है, शुरुआत में आपको स्टॉक ट्रेडिंग में छोटी छोटी investment करनी है.
लेकिन स्टॉक ट्रेडर के रूप में अपना करियर शुरू करने के लिए आपको थोड़े से पैसे की आवश्यकता होगी। इसके अलावे, यदि आप सही स्टॉक चुनना जानते हैं, तो आप स्टॉक ट्रेडिंग करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको एक डीमैट और Trading account की आवश्यकता होती है। तो यह easy way to earn money online आपको कैसा लगा.
Read more: Artificial Intelligence course in Hindi और इसकी करियर संभावनाएं
YouTube से Earn Online Money का तरीका
आप शायद नहीं जानते होंगे कि लोग youtube से लाखों कमा रहे हैं। youtube से पैसे कमाने के लिए कोई बहुत बड़ी स्किल्स की ज़रूरत नहीं है, youtubeपैसे कमाने का ऐसा plateform है जहाँ आपको अपनी विडियो एक बार record करके upload करना है, और उसपर जीतनी views आयेगे आप उतना passive income घर बैठे कमा सकते है.
इसके लिए आपको खुद की एक यूट्यूब channel बनाना होता है, जो बिलकुल free है, इसके बाद कुछ मज़ेदार, मनोरंजक या technology, gadget, education से जुड़ी कुछ वीडियो बनाइये, और अपने youtube channel को google adsense से monetization enable कर दीजिये. अब आप सो रहे हो या जाग रहे हो आपके youtube channel पर views आते रहेगे और youtube से हजारो रुपये की Fast Online Earning करते रहेगे. यह Make Money Online का एक 100% Proven Ways है.
Make Money from Facebook, Instagram
Instagram, Facebook और Twitter जैसे सोशल मीडिया से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है। कई लोग अपना मामूली सा समय देकर Instagram, Facebook से हर दिन के हजारो रुपये की passive income generate कर रहे है. इसके लिए आपको इस पर एक profile बना कर उस पर social media fan base create कर ले. अब जैसे जैसे आपके fan fllowers बढ़ाते जायेगे वैसे ही आपकी profile की athority भी बढ़ जाएगी.
हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, इसके लिए आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के fans को affiliate marketing के तौर पर Fine art, posters, stock photography, drawings, animations जैसी कई चीज़े sell कर सकते हो. आप Affiliate marketing करने के लिए Amazon and Flipkart जैसे वेबसाइट का यूज करके अच्छा commision earn कर सकते है.

वही Facebook Marketplace का यूज करके electronic products, gadget, clothing, t-shirt इत्यादि में Sell कर सकते हैं. Facebook Marketplace एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ फेसबुक स्थानीय लोगों को प्रोडक्ट खरीदने और बेचने की ऑनलाइन सुविधा देता है यहां आप अपना खुद का मार्केटप्लेस बनाकर अपने प्रोडक्ट को सेल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
अआप चाहे तो “freelance social media marketing” भी कर सकते है, Freelancing social media marketing से आप दूसरे ब्रांड और बिजनेस को promot कर सकते हैं इस प्रमोशन के लिए Brand और Business आपको पैसे पे करते हैं. मैं खुद सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर बंद कर कई सालों से अच्छी खासी online Earning कर रहा हूं. और यह मुझे बहुत ही easy Earn Passive Income from Home लगता है.
Read more: PhonePe Account कैसे बनाये?
खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें – Sell Your Digital Products
डिजिटल प्रोडक्ट कैसे संपत्ति है जिसे आप और बनाकर कई बार sell कर सकते हैं, डिजिटल प्रोडक्ट में कोई E-book Membership कोई Online Course, software license, photo, video, animation, audio जैसी कई सारी चीजें हो सकती हैं यह online money earn करने का सबसे आसान तरीका है.
ऑनलाइन ट्रांसलेशन जॉब – easy ways to earn money for students
Online Translation Job के कई सारे फायदे है, और इसे कोई भी कर सकता है, इसके लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की कोई जरूरत नहीं है, यह एक No Investment Earn Money Online का सबसे अच्छा तरीका है, कई सारी वेबसाइट है, जहां online translation job बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इसके लिए आप online translation job website पर खुद को रजिस्टर करके translation job से पैसे कमा सकते हैं. Freelance India, Upwork, or Truelancer, gengo, smartling, onehourtranslation जैसी कुछ बहुत ही लोकप्रिय Online translation job वाली वेबसाइट है.
Data Entry Jobs से पैसे कमाए – data entry jobs for students
Data Entry jobs की कोई कमी नहीं है, यह students के लिए Zero Investment, Unlimited Earnings, Work from Home वाली jobs है, बस इसके लिए आपक पास Computer, Laptop और एक साधारण सा Internet Connection होना चाहिए. और बस अब आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाने (Ghar baithe Online free me paise kaise kamaye) के लिए तैयार है. online data entry jobs के लिए कई trusted Website है जैसे Axion Data Entry Services, Data Plus, Freelancer और Guru. जहाँ आप register होकर डाटा एंट्री कर सकते है और
Content Writing कैसे बनें और पैसे कमाए
content writing घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, content writing jobs, zero investment, unlimited earning वाली jobs में से एक है. पिछले कुछ सालों में content writing jobs की डिमांड काफी बढ़ गई है कई बड़ी-बड़ी वेबसाइट खुद से कंटेंट ना लिखकर किसी राइटर को hire कर लेती है.
लेकिन content writing jobs के लिए SEO, Keywords, OnPage & OffPage SEO जैसे बेसिक terms पता होने चाहिए. content writing की tipsको YouTube या Google की मदद से आसानी से सिखा जा सकता है. इसके साथ ही आपको writing skills, keyword placement और थोड़ी बहुत grammer की जानकारी होनी चाहिए.
यदि आप इस field से और भी अधिक पैसे कमाना चाहते है, तो ये कुछ high paying content writing jobs के topic है जिसमे आपको 0.25 से 0.30 PPW (paisa per word) मिलाता है, अगर आप इन topic पर quality content लिखना जानते हैं तो आप कंटेंट राइटिंग करके दिन के ₹150 से लेकर 2000 तक कमा सकते हैं, यह घर बैठे passive income करने के सबसे Genuine तरीका है.
- Money making apps
- Mobile and smartphone
- Online earning
- Travel
- SEO based Writing
- Digital marketing
- Tech
- Social media
- Product description
- Food
- Government job vacancy
- Health and fitness tips
गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के तरीके | Earn money online from Google Adsense
आज के समय में लगभग 90% youtube channel और Blogger गूगल ऐडसेंस की मदद से ही पैसे कमा रहे हैं. वीडियो के बीच में चलने वाले Google के ads या आपके ब्लॉग के आर्टिकल या पोस्ट के बीच में दिखने वाले ads पर क्लिक होने या views आने से ऐडसेंस कुछ पैसे देता है.
यानी एक बात तो साफ है, कि गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए खुद का एक youtube channel या खुद का एक ब्लॉग होना चाहिए. अगर आपका youtube channel या Blog गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो करता है, तो Google आपके चैनल या ब्लॉग पर Ads दिखाना शुरू कर देता है, यह गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने part time और सबसे अच्छा तरीका है.
Online Photo Selling करके पैसे कमाए
अगर आप एक photographer हैं, या फोटोग्राफी का शौक रखते है, और आपके पास कुछ unique photo है, तो आप स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर फोटो बेचकर कर पैसे कमा (Online Photo Bech Kar Paise Kaise Kamaye) सकते हो इसके लिए बस आपको Stock photography website पर जाकर एक अकाउंट बनाना होता है,
इसके बाद आप फोटो को वहां अपलोड कर सकते हो, और जब भी कोई Buyer आपकी फोटो को खरीदता है, तो उसका commission amount आपके account में transfer कर दिया जाता है. यह zero investment से passive income करने का बहुत ही अच्छा तरीका है. फोटो बेच कर पैसे कमाने की वेबसाइट कई सारी है जैसे-
- Shutter stock
- iStock Photo
- Flickr
- Pixabay
- Etsy
- Fotolia
- Smugmug
- alamy.
- Fotomoto
- 500px
- PhotoShelter
वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के तरीके – Earn passive income without investment
यूट्यूब जैसे विडियो प्लेटफार्म के आ जाने से video content की डिमांड काफी बढ़ गई है. video record होने के बाद Video Edit करने वाले video editor की काफी मांग है. video editing एक skills है जिसमें software की मदद से वीडियो में visual effects और sound effect डाला जाता है. video editing का ज्यादातर काम Freelance Jobs की तरह ही होता है. अगर आप पैसा लगाकर वीडियो एडिटिंग सीख जाते हैं, तो वीडियो एडिटिंग से पैसे कमा (ways to make money from video editing hindi) सकते हैं.
यदि आप वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए पैसे Afford नहीं कर पा रहे हैं, तो यूट्यूब पर कई सारे video editing Tutorials भरे पड़े हैं, जिसे देखकर आप घर बैठे वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं और सिखने के बाद एक प्रोजेक्ट के बदले 500 से लेकर 2000 तक प्रतिदिन कमा सकते हैं.
Earn Passive Income from Home hindi : Conslusion
हमने इस पोस्ट में Without Scam, No Investment घर बैठे पैसे कमाने के लगभग 15 तरीको के बारे में बताया, अगर आपने यह पोस्ट ध्यान से पढ़ा होगा तो Earn Passive Income from Home से आप किसी भी एक तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते है, ख़ास कर यह पोस्ट उनके लिए है, Without Scam और Without Investment के बिना online पैसे कमाना चाहते है. हर चीज़ की शुरुआत छोटे से ही होती है, इसलिए fast way to earn money online की शुरुआत आपको अभी से ही करनी चाहिए.
आपको 15 ways to easy way to earn money online से सम्बंधित यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा तो आप इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे, जिससे वो भी घर बैठे passive income earn कर सके.