मोबाइल चोरी होने पर पुलिस को Complain Application कैसे लिखें

FIR for Lost Mobile & SIM Card :आजकल मोबाइल हमारी रोज की जरूरत बन चुकी है, कुछ समय पहले तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ कम्युनिकेशन के लिए किया जाता है लेकिन अब हमारे फोन में Online banking, scan documents, personal information, contacts, photos, और other important data भी होता है.

यही कारण है कि, कई बार मोबाइल फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने पर हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाती है क्योंकि गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन (Lost or Stolen Mobile) मे कई सारी व्यक्तिगत जानकारी होती है जिसका उपयोग गलत तरीके से किया जा सकता है.

ऐसे में आप अपने मोबाइल चोरी की शिकायत f.i.r. एप्लीकेशन के रूप में कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को मोबाइल चोरी या गुम होने के लिए f.i.r. एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है, ऐसे में वह गूगल पर जाकर “Letter to Police to Lodge FIR for Lost or Stolen Mobile and Sim Card” Search करते हैं, लेकिन उन्हें मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन का सही फॉर्मेट नहीं मिल पाता है तो चलिए हम जानते हैं कि, मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें

मोबाइल चोरी या गुम होने का FIR एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
कोतवाली थाना, अशोक नगर पटना, बिहार

दिनांक:-25 अप्रैल 2023

विषय: मोबाइल चोरी होने पर एफ.आई.आर रिपोर्ट एवं आवशयक कार्यवाही के संबंध में

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं विष्णु सिंह पिता इंद्रजीत सिंह, शांति कुञ्ज, अशोक नगर , रोड नंबर 3 पटना, बिहार का निवासी हूं, मै आपको सूचित करना चाहता हूँ की, कल 23-07-2023 को घर से ऑफिस जाने के दौरान पटना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढने के दौरान भीड़ में किसी ने मेरा मोबाइल चोरी कर लिया, लेकिन यह बात मुझे ऑफिस पहुचने के बाद पता चली जब मैंने अपनी जेब में हाथ डालकर मोबाइल निकाला तो जेब में मोबाइल नहीं था, जब मैंने अपने नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा था, उस मोबाइल में जरूरी फ़ोन नंबर, और ऑनलाइन बैंकिंग भी लॉगिन था. मेरे चोरी हुए मोबाइल का विवरण कुछ इस प्रकार है -

मोबाइल कंपनी – ViVO
मॉडल नंबर – M287
मोबाइल का रंग – Silver
IMEI नंबर – 8547575XXXXXX
सिम नंबर 1 – +91 9955XXXXXX
सिम नंबर 2 – +91 8854XXXXXX


अतः नम्र निवेदन है की, मेरे द्वारा दी गयी मोबाइल फ़ोन चोरी कि सूचना के आधार पर FIR रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे और इसकी एक कॉपी मुझे प्रदान करे, ताकि मै अपनी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से अपना नंबर पुनः ले सकू, मै इस आवेदन के साथ अपने चोरी हुए मोबाइल का बिल संलग्न कर रहा हूँ, आपके इस कार्य के लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.


सधन्यवाद

प्रार्थी,

नाम -
पता -
अपना चालू मोबाइल नंबर -
दिनांक -
Fir Application for Lost Mobile Phone & SIM Card to Police station
Fir Application for Lost Mobile Phone & SIM Card to Police station

English me mobile chori hone ka fir application

अगर आप English me phone khone ki application लिखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Sample Application Format का उपयोग कर सकते हैं.

To, 
The Officer in Charge, 
[Police Station Name]
[City Name]

Subject: Regarding loss of mobile phone

Respected Sir/Madam,

I, Manish Singh [Your Name], residing at rajbanshi more, Patna, Bihar [Your Address], want to let you know that I lost my Mobile phone [Mobile Number] and a sim card from Airtel [Telecom Operator Name] on 12-5-2023 [Date] around 12:00 [Time]. Please help me by filing an FIR for this incident. The details of the lost mobile phone are as follows:

Mobile Model no. - Samsung galaxy j7
IMEI number: 9584575XXXXXXX
Phone number: +91 995585XXXX
Color: Golden/black

I'm worried about what might happen with the lost SIM card, like someone accessing my personal information or using it fraudulently. Here is the identifying information related to the SIM card: [Provide SIM card number, PUK (Personal Unlocking Key), and IMEI (International Mobile Equipment Identity) number of the phone].

Please help me by taking the necessary actions to stop any unauthorized use of the SIM card and assist in finding the lost SIM card. I have attached a copy of my ID proof and the mobile and SIM purchase receipt for your reference.

I hereby sign and verify that the above information is true to the best of my knowledge and belief.

Yours sincerely,

[Your Name] 
[Your Address] 
[Your Contact Details]

Fir Application for Lost Mobile Phone & SIM Card to Police station

पुलिस स्टेशन में खोए हुए मोबाइल की complaint register करवाने के लिए आप हिंदी और इंग्लिश दोनों एप्लीकेशन लेटर का प्रयोग कर सकते हैं, अगर आपको Mobile khone ki Application in english लिखना नहीं आता है तो नीचे दिए गए सैंपल लेटर की कॉपी कर सकते हैं.

To, 
The Officer-in-Charge 
Kotwali Police station 
Shastri Nagar Road, Rajbansi Nagar, Patna, Bihar

Subject: Regarding loss of mobile phone

Respected Sir/Madam,

I, Mukesh Kumar [Your Name], residing at Rajbansi Nagar, Patna, Bihar [Your Address], would like to register a complaint about my lost mobile phone. I was using my Samsung galaxy j7 mobile phone [Mobile Model no.] on 12-05-2023 [Date and Time] when I misplaced it or it was stolen at Patna junction [Location where you lost the phone].

The details of the lost mobile phone are as follows:

Mobile Model no. - Samsung galaxy j7
IMEI number: 9584575XXXXXXX
Phone number: +91 995585XXXX
Color: Golden/black

Despite my best efforts, I have attempted various methods to locate the phone. These methods included calling the phone number, trying to track its location, and reaching out to the service provider. Unfortunately, all my attempts have been unsuccessful in finding the phone.

Please help me by looking into the matter and taking action to find my lost mobile phone. Losing it has caused me a lot of trouble and financial loss.

Thank you for your attention to this matter.

Yours sincerely,

[Your Name] 
[Your Address] 
[Your Contact Details]

Mobile Chori Application Hindi me लिखते समय ध्यान देने वाली बातें

  • ऊपर दिए ऊपर दिए गएगए मोबाइल गुम होने की एप्लीकेशन एक Sample format है, उस application पर आप अपने अनुसार घटना से सम्बंधित जानकारी लिखें   
  • मोबाइल खोने के सम्बन्ध में FIR लिखते समय-
    • चोरी का स्थान ,
    • चोरी का दिन,
    • चोरी का समय,
    • चोरी हुई mobile phone की जानकारी दे,
    • चोरी की घटना की जानकारी दें 
  • FIR Lost Article application साफ-सुथरी और सफेद पेज पर ही लिखें
  • FIR Application उस थाने में देना है, जिस थाना क्षेत्र में आपके साथ चोरी या गुम होने वाली घटना घटी है.
  • एफ आई आर एप्लीकेशन में उस क्षेत्र के थाना का पूरा पता लिखें
  • Mobile lost complaint letter में घटना का छोटा सा विवरण अवश्य लिखें
  • मोबाइल और सिम card चोरी होने का पूरा विवरण के साथ-साथ घटना घटित होने का समय स्थान भी लिखें
  • आपके सामान के साथ क्या-क्या चोरी हुआ या गुम हुआ उसका विवरण भी लिखें
  • FIR Application Copy के साथ अपनी एक पहचान पत्र ID जरूर संलग्न करें
  • एप्लीकेशन के नीचे एप्लीकेशन की तारीफ और अपना हस्ताक्षर अवश्य करें

चोरी या गुम हुए mobile के लिए Online FIR कैसे करे

अगर आप police station जाकर application के माध्यम से मोबाइल और सिम card के चोरी होने की FIR नहीं करना चाहते है तो आप अपने राजकीय पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर lost Mobile के लिए Online FIR कर सकते है, चलिए जानते है की खोए हुए मोबाइल की ऑनलाइन FIR कैसे करें:

  1. अपने राजकीय पुलिस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या राज्य पुलिस की वेबसाइट पर जाएं।
  2. “सेवाएँ” या “नागरिक सेवाएँ” अनुभाग के अंतर्गत ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का विकल्प देखें।
  3. अपना नाम, पता, और संपर्क जानकारी के साथ अपने व्यक्तिगत विवरण भरें।
  4. खोए हुए मोबाइल के विवरण जैसे मेक और मॉडल, IMEI नंबर, और अन्य पहचान संबंधी जानकारी प्रदान करें।
  5. फ़ोन कैसे और कहाँ खो गया या चोरी हो गया, इसका विस्तृत विवरण दें।
  6. खरीदारी रसीद की एक प्रति या फ़ोन के स्थान इतिहास का स्क्रीनशॉट जैसे सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें।
  7. आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी की समीक्षा करें और ऑनलाइन एफआईआर फॉर्म जमा करें।
  8. जब आपकी एफआईआर दर्ज हो जाए, तो वेबसाइट द्वारा दिए गए एफआईआर नंबर को नोट कर लें। जब आप अपने खोए हुए फोन का पता लगाएंगे तो आपको यह नंबर प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है।

Conclusion : Mobile Chori Application In Hindi

ध्यान देने वाली बात है कि एफआईआर दर्ज करना आपके खोए हुए फोन की बरामदगी की गारंटी नहीं देता है। यह घटना का रिकॉर्ड बनाता है और उस स्थिति में उपयोगी हो सकता है जब आपका फ़ोन पाया जाता है या उपयोग किया जाता है।

IMEI No. क्या होता है

IMEI का Full Form – International Mobile Equipment Identity. यह नंबर मोबाइल फोन के हार्डवेयर और सिम कार्ड की पहचान करता है और इससे फोन की व्यक्तिगतता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।

Mobile चोरी होने पर IMEI No. का क्या काम है?

IMEI नंबर 15 अंकों का होता है और इसे दो तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है। पहले, आप अपने फोन के डायलर पर *#06# डायल करके IMEI नंबर देख सकते हैं। दूसरा तरीका फोन के बैटरी के नीचे या फोन की बॉक्स पर IMEI नंबर प्रिंट किया जा सकता है। IMEI नंबर को चोरी या खोने की स्थिति में, यह फोन को ट्रैक और खोजने में मदद करता है ताकि आप उसे वापस प्राप्त कर सकें

क्या पुलिस खोया हुआ फ़ोन वापस पा सकती है?

हां, लेकिन ज्यादातर मामूले में, जब आप FIR दर्ज करते हैं और पुलिस को चोरी हुए फ़ोन का विवरण और IMEI नंबर देते हैं, तो पुलिस इस जानकारी का उपयोग करके फ़ोन की ट्रैकिंग करती है।
अगर चोरी हुए फ़ोन की लोकेशन ट्रैक होती है, तो पुलिस उस जगह पहुंचकर फ़ोन को बरामद कर सकती है और आपको वापस दे सकती है। इसके अलावा, अगर चोर फ़ोन को बेच देता है या फिर उसे किसी अन्य व्यक्ति को दे देता है, और पुलिस उस व्यक्ति को पकड़ती है, तो आपके फ़ोन की वापसी हो सकती है।

क्या बंद फोन को ट्रैक किया जा सकता है?

जी हां, बंद फोन को ट्रैक करना संभव है, लेकिन यह एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया हो सकती है और सफलता नहीं हो सकती है। जब आप अपने फोन को बंद करते हैं, तो फोन अपने सिग्नल का ब्रॉडकास्ट करना बंद कर देता है, जिससे उसकी लोकेशन का ट्रैकिंग करना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि, कुछ तकनीकी उपाय और तृतीय पक्ष के साथ सहायता से बंद फोन को भी ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन यह पुलिस और संबंधित अधिकारिक द्वारा किया जाता है और यह कुछ विशेष स्थितियों में ही संभव हो सकता है।
बंद फोन को ट्रैक करने के लिए आपको तुरंत पुलिस या अपने फोन के निर्माता कंपनी से संपर्क करना चाहिए और उन्हें फ़ोन की विवरण और आईएमई नंबर जैसी जानकारी देनी चाहिए। वे आपको आगे की प्रक्रिया बताएंगे और आपके फ़ोन की लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.