लैपटॉप गर्म होने के कारण और उपाय – Laptop Heating Problem Solution Hindi

क्या आप भी अपने Computer or Laptop के एक अचानक बंद हो जाने से परेशान है, कंप्यूटर या लैपटॉप  का अचानक बंद (Shut Down) हो जाना एक बहुत ही Common Problem है, लेकिन यह परेशानी का कारण तब बन जाती है जब हम इस Laptop Automatically Turning Off को Trubleshoot नहीं कर पाते

आइये जानते है, की क्या कारन है की कम्प्यूटर अचानक चलते-चलते क्यों बंद हो जाता है? ( Automatically Turning Of Camputer Or Laptop) | और अगर Computer या लैपटॉप के Automatically Shutdown को कैसे ठीक करे ( fix my computer from turning off ) और Laptop Heating Problem Solution Hindi के सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  Laptop का Full Form क्या होता है | Advantages and Uses | Invention | Components | Features  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

Laptop or Pc Heating Problem Solution Hindi

अचानक से  कंप्यूटर व लैपटॉप बंद होने के कई कारण हो सकते है,  अगर आपका computer अपने आप चलते चलते  Automatic shutdown हो जा रहा है तो सबसे पहले कंप्यूटर में हो रहे Laptop or Pc Heating Problem Solution को identify करना होगा, और इसके बाद हमें उसे ठीक करना होगा.

Pc Automatically Turns Off  होने के पीछे कई कारण हो सकते है, आइये हम लैपटॉप और कंप्यूटर के अपने आप बंद हो जाने के कारण और उसके उपाय के बारे में जानते है.

Reasons Why Your Laptop or pc Shutdown Automatic
Reasons Why Your Laptop or pc Shutdown Automatic

लैपटॉप और कंप्यूटर के गर्म होने के कारण और ठीक करने के उपाय

  • Overheating issue 

PC का चलते चलते Heat होना और अपने आप बंद हो जाना सबसे मुख्य कारण है, लेकिन आज अधिकांश कंप्यूटर को ऐसा ही बनाया जाता है की गर्म होने पर वह automatically बंद हो जाए इससे आपके कंप्यूटर के component को हानी नहीं पहुचती, और वो सुरक्षित रहते है

अक्सर, गर्मी से संबंधित समस्याएं तब होती हैं, जब PC या लैपटॉप पर High graphically computer game या  video editing  जैसे बड़े भारी software का Use किया जा रहा हो, Heating Problem के कारण हो सकता है आपका कंप्यूटर का fan काम नहीं कर रहा हो जिसके कारण CPU (central processing unit) गर्म होकर बंद हो जा रहा हो,

Solution for Heat-related issue on laptop & pc 

  1. computer के Heat-related issue  को solve करने के लिए सबसे पहले motherboard पर Fan,  SMPS का Fan और computer case का Fan को चेक करे. अगर Fan से आवाज़ आ रही हो तो उसे साफ़ करे फिर भी नहीं ठीक नहीं होने या  ख़राब हो तो उसे change कर दे.  एक बार अपने कंप्यूटर के अंदर, processor (heat sink), वीडियो कार्ड को भी चेक कर ले
  2. Motherboard पर धुल ज़माने के कारण भी Overheating हो सकता है, ध्यान रहे धुल के कण electron होते है जो बिद्युत के सुचालक होते है इन्ही धुल के कण के कारण short-circuit हो होकर Computer चलते चलते गर्म हो जाता है, और अचानक बंद हो जाता है. इसके लिए मदर बोर्ड को एक बार सावधानी से साफ़ कर ले
  3. अगर गर्म वातावरण के कारन PC गर्म हो रहा है तो आप AC वाले कमरे में pc को use करे.
  4. अब आप PC Heating Problem Solution Hindi को आगे पढ़े ताकि Laptop or Pc के heating problem solution को समझ पाए.
  • Hardware-Related Issues

कई बार  Hardware component के हिल जाने या ख़राब हो जाने के कारण Computer without Warning दिए  Automatically Turn Off  हो सकता है.

Solution for Hardware-related issues on laptop & pc 

  1. इस हार्डवेयर से Related Problam को  Diagnose  करने के लिए आप CPU के अन्दर लगे सभी component को जैसे CPU में  फैन, मदरबोर्ड और  रैम को अच्छी तरह जांच लें,
  2. इसके अलावे अतिरिक्त लगे Network Component जैसे की Modem, Network Card, Sound Card, और अन्य Expansion Cards को हटा कर इसके बिना ही कंप्यूटर को Start कर के देखे.
  • Low Component Configuration

आप ध्यान दे की आप अपने कंप्यूटर पर किस प्रकार का काम कर रहे है अगर आप अधिक Powerful सॉफ्टवेर का Use कर रहे है, तो कम RAM और कम प्रोसेसर के कारण आपका कंप्यूटर अचानक से बंद हो सकता है,  इसके लिए अपने कंप्यूटर के RAM(रैंडम एक्सेस मेमोरी) और Graphics Card को बढाए या अच्छी प्रोसेसर वाला कंप्यूटर ले. अब अगर काम करते वक्त लैपटॉप हो जाता है, तो आप लैपटॉप में ऑवरहीट की समस्या को आसानी से solve कर सकते है.

  • UPS and Battery Issue

Computer chalte chalte band ho jata hai इसका एक मुख्य कारण power supply issue होता है, कंप्यूटर में UPS (uninterruptible power supply) और लैपटॉप में Battery की खराबी pc बंद होने का कारण हो सकता है.

Solution for power supply issue

सबसे पहले power supply cable को चेक करे, अगर वह कही से disconnect हो तो उसे ठीक करे, कई बार power supply cable में खराबी होती है उस स्थिति में उसे change कर दे. UPS में कोई गड़बड़ी हो तो उसे भी देखे

लैपटॉप के मामले में उसके Battery की जाँच करे, हो सकता है लैपटॉप की बैटरी ठीक से ना फीट हो या Battery ही ख़राब हो गई हो

  • Computer virus issue

कंप्यूटर का अपने पास बंद होने का मुख्य कारण virus या malware हो सकता है, यह वायरस आपके ईमेल फाइल किया फिर किसी प्रोग्राम के द्वारा आपके कंप्यूटर में आ सकता है अगर किसी खास प्रोग्राम को खोलने के बाद आपको कंप्यूटर बंद हो रहा है तो वह सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन वायरस से infected हो सकता है

Solution for power virus issue

अगर आपको लगता है कि आपके कंप्यूटर में virus या malware आ चुका है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एंटीवायरस को इंस्टॉल करें एंटीवायरस आपके कंप्यूटर के सभी फाइल फोल्डर और एप्लीकेशन को स्कैन करके वायरस का पता लगाकर उसे आपके सामने लेकर आएगा या फिर उस मालवेयर फाइल को ऑटोमेटिक डिलीट कर देगा

  • Operating System issue

ऊपर के सभी issue को ठीक करने के बाद भी आपका कंप्यूटर या लैपटॉप अचानक बंद हो रहा हो तो आपको अपने कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करना चाहिए ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करने के लिए Enter BIOS Setup को चेक कर सकते हैं
अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का BIOS ठीक है तो आपको अपने कंप्यूटर का Windows को restore या Microsoft Windows को reinstall करके देखना चाहिए, अगर ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो यहां से troubleshoot हो जाएगा. अब आप लैपटॉप गर्म होने के कारण और क्या करे – Laptop Heating Problem Solution Hindi के बारे में विस्तार से जान चुके है.

How to Fix Shut Down Problem of PC
How to Fix Shut Down Problem of PC


आपने लैपटॉप को गर्म होने से कैसे बचाए के इस लेख में क्या सिखा?

computer के ऑटोमेटिक शटडाउन होने के सभी कारणों और Laptop heating problem solution in hindi को हमने देखा उनके बारे में हमने विस्तार से जाना इसके अलावा अगर आपका कंप्यूटर अभी भी ठीक नहीं हो रहा है तो कुछ critical issue आपके साथ हो सकता इसके लिए पीसी को मकैनिक के पास लेकर जा सकते हैं

How to Fix Shut Down Problem in Hindi ” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको Unhindi की यह Post पसंद आया तो,आप इसे अपने Social Media पर अपने दोस्तों में Share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस Post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे Comment करें या हमें Contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.