iPhone के बारे में कौन नहीं जानता हर कोई चाहता है. कि उसके हाथ में एप्पल का आईफोन हो, लेकिन सच्चाई यह है. कि एकआईफोन की कीमत इतनी है. कि आपको अपनी किडनी बेचनी पड़ सकती हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे विडियो बनाने वालों को कहना है.
लेकिन कई लोग गूगल से पूछते हैं कि Free Me iPhone Kaise Le? और इसका जवाब गूगल के पास भी नहीं है. क्योंकि गूगल जानता है. की iPhone कोई बच्चों का खिलौना नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन की कीमत साधारण फोन की तुलना में कई गुना ज्यादा है.
लेकिन ऐसा कई तरीके हैं जिसका उपयोग करके आप फ़्री में iPhone ले सकते हैं, जी हां, ऐसे कई सारे Online Free iPhone Contest और Iphone Giveaway है. जिसमें आप participate करके फ्री में आईफोन ले सकते हैं.
आज का यह आर्टिकल Iphone Lovers के लिए खास होने वाला है. जो फ्री में आईफोन लेना चाहते हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में है. विस्तार से जाने में की कैसे आप बिना पैसे खर्च किए ही Apple की एक New iPhone ख़रीद सकते हैं। तो चलिए हम Free में 13 Pro Max. iPhone 14 Pro Max, और 12 Pro Max कैसे ले इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
iPhone Free में कैसे मिल सकता है? | how to get iphone for free in india
प्रिय दोस्तों यह जरूरी नहीं है. कि जो महंगी हो वह हमें फ्री में ना मिले, आमतौर पर Free में iPhone लेना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन नामुमकिन नहीं है, इंटरनेट पर ऐसे कई सारी वेबसाइट है, जो अपने यूजर को Free me Iphone जीतने का मौका देती है. बस आपको उन वेबसाइट पर जाकर खुद को enroll करना है, और contest में participate करना है.
लेकिन अब एक सवाल और आता है. की वेबसाइट पर Free में iPhone कैसे मिलेगा? कुछ ऐसी वेबसाइट है. जो अपनी कस्टमर के लिए iPhone की पेशकश offer देती है.

Online Contest के द्वारा Free में iPhone कैसे पाए?
इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है. जहां आपको points earn] करना होता है, और बाद में points redeem] करके आप अपने के लिए नया आईफोन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा कई सारी मोबाइल फोन कंपनी अपने यूजर के लिए Free iPhone promotional offers के अंतर्गत User को लकी ड्रॉ के अनुसार फ्री में आईफोन दे दिया जाता है.
Youtube पर फ्री Giveaway में भाग लेकर
यूट्यूब पर पर ऐसे कई Tech & Gadget और Smartphone से जुड़े Youtube channel है, जो अपने Viewer के लिए IPhone का Giveaway करते रहते हैं, यूट्यूब चैनल के द्वारा किया जाने वाला Iphone Giveaway मे participate होकर free brand new iphone जीत सकते हैं.
Free में iPhone पाने के अलग अलग तरीक़े
आज के दौर में, सबको एक iPhone पाने का सपना होता है। लेकिन Free में iPhone पाने के अलग अलग तरीके हैं। आओ जानते हैं कुछ ऐसे तारिके जिनसे आप Free में iPhone ले सकते हैं!
मुफ्त iPhone प्रतियोगिताएं मे भाग लेकर
इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट है. जो Free iPhone Competition के जरिए लोगों को participate करने और आईफोन जीतने का chance देती है, यदि आप इन वेबसाइट पर जाकर इनके rules and regulations follow करके इनके प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो आप Free में एक Brand New iPhone Win कर सकते हैं. यहां नीचे कुछ Free iPhone Competition Website है. जिनके माध्यम से आप Contest मे पार्टिसिपेट कर सकते हैं
Mobilesyrup.Com | Bumppy.Com |
Freegiveawaycenter.Com | Macrumors.Com |
Tech.Hindustantimes.Com | YouTube.com |
ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जीते फ्री आईफोन
आजकल कई ऑनलाइन और एक कॉमर्स वेबसाइट है. जहां आपको फ्री में आईफोन जीतने का मौका मिलता है, दरअसल यह वेबसाइट अपने Offer और Deal के माध्यम से लोगों को शॉपिंग करने का मौका देती है. और अपनी Online Sale बढ़ाने और अधिक शॉपिंग करने के बदले कुछ कूपन देती है. जिसके बदले आप Free में iPhone ले सकते हैं
Verizon से iPhone फ्री में कैसे ले
Verizon एक popular website है, जहां IPhone का Giveaway किया जाता है. लेकिन यह सभी Giveaway कुछ निश्चित समय के लिए ही available रहते हैं. यदि आप सीमित समय के अंदर इस वेबसाइट पर जाकर अपने आपको giveaway के लिए register करते हैं तो आप निश्चित रूप से IPhone फ्री में प्राप्त कर सकते है.
क्योंकि यह Free IPhone Giveaway की नजर से काफी जानी-मानी वेबसाइट है. इसलिए new iphone launch होते ही, Participant] की भीड़ लग जाती है, पिछले कई सालों में कई सारे लोग यहां से फ्री आईफोन जीत (Win free Apple iPhone) चुके हैं. यदि आप चाहें तो फ्री में आईफोन लेने के लिए participate कर सकते हैं और अपना Luck आजमा सकते हैं.
How to get Free Apple iPhone
यह ऊपर कुछ टिप्स और ट्रिक्स Tips and Tricks हैं जिससे आप एप्पल का आईफोन फ्री में ले सकते हैं, लेकिन यदि आपका आईफोन चोरी हो जाता है. तो आप फ्री मे एप्पल आईफोन कैसे ले सकते हैं. आपका आई फोन चोरी हो गया है. तो आपको फ्री में आईफोन मिल सकता है. कैसे, आइए जानते हैं.
यदि आप अपना आईफोन किसी Credit Card से लेते हैं, और आपका एप्पल आईफोन चोरी हो जाए तो आपको इंश्योरेंस कंपनी आपको एक नया आईफोन देगी. क्योंकि इंडिया के डेबिट कार्ड में theft insurance होता है. यहां तक कि कुछ Credit Card में भी Theft Insurance होता है.
दरअसल कोई भी डेबिट कार्ड या Credit Card की कंपनी आपको Theft Insurance के बारे में नहीं बताती लेकिन ज्यादातर डेबिट और Credit Card में Theft Insurance होता है, बस आपको बैंक जाकर अपना Theft Insurance क्लेम करना है. और इस तरह आपको नया आईफोन का पैसा मिल जाएगा जिससे आप एक फ्री में नया आईफोन (Free new iPhone) ले सकते हैं.
अगर आप एक एप्पल आईफोन लवर है. तो, ऊपर दिए गए टिप्स का उपयोग करके भारत में आईफोन फ्री में ले सकते हैं. हमें उम्मीद है. कि IPhone Free Me Kaise Le Topic से जुड़ा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. साथ ही साथ internet, technology, make money online, tips and tricks से जुड़े पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें