Emoji का आविष्कार किसने किया | History of Emoji In hindi

Smartphone में Chat या Comment Box मे कमेंट करते समय हम कई तरह के इमोजी का प्रयोग करते हैं, यदि हम facebook instagram twitter और youtube के comment box को scroll करके देखें तो हमें कोई ना कोई emoji जरूर हंसते मुस्कुराते या गुस्सा करते दिख जाता है. और इसके बाद

दरअसल हम में से कई लोग वीडियो या फोटो के नीचे कमेंट करते समय Emoji के द्वारा ही अपना expression दे देते हैं. एक सर्वे के अनुसार सोशल मीडिया यूज करने वाले लगभग 90% लोग Emoji से ही अपनी बात कहते हैं. अगर हम Emoji Fact की बात करें तो facebook messenger पर चैटिंग के दौरान सबसे ज्यादा ‘[tears of joy] ‘ Emoji और दूसरे नंबर पर ‘[heart eyes] ‘ वाली Emoji का Use किया जाता है.

images?q=tbn:ANd9GcQhn46SsNgkKvo2bGAfpDuBgp1 OoK1 bYyNQ&usqp=CAU

Smartphone के बढ़ते उपयोग ने फोन पर video calling और chatting का एक नया दौर शुरू कर दिया है, Internet के आने से कई सारे लोग social media पर फोटो और वीडियो upload करते हैं, उन फोटो और वीडियो के नीचे कैसा रहेगा कमेंट ना करके डिजिटल दुनिया से पैदा हुई Emoji के द्वारा ही अपनी एक्सप्रेशन दे देते हैं.

यह छोटे-छोटे इमोजी आपकी एक्सप्रेशन को लोगों के सामने रख देते हैं, अभी के समय में मुझे बातचीत करने की एक भाषा बन चुकी है. लेकिन पीले रंग की दिखने वाली इमोजी का आविष्कार किसने किया who invented emoji] , इमोजी का इतिहास क्या है और यह हमारे मोबाइल फोन में कैसे आ पहुंचे चलिए इन मुझे क्या अविष्कार और इतिहास के बारे में विस्तार से जानते हैं.

mind blown emoji head exploding emoticon

इमोजी क्या होता है | Emoji Meaning In Hindi

Emoji नाम का इंग्लिश शब्द जैपनीज भाषा के E+ Moji से बना हुआ है, जिसमें “e”=picture” और moji =character होता है, और इस तरह इमोजी का मतलब चित्रलेख [pictorial] होता है. यानी Emoji एक प्रकार का set of images होता है, जो किसी messages के साथ जोड़ कर भेजा जाता है ताकि आपकी बातों का मतलब स्पष्ट रूप से समझा जा सके, Emoji का Use आमतौर पर smartphone, computer or internet पर किया जाता है.

Emoji का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है, जैसे कि किसी को अपने thoughts, emotion, expression को स्पष्ट करने में मदद करने, या अपने स्थिति को बताने के लिए या अपने thought or emotion को सुन्दर स्वरूप देने के लिए। अधिकांश Emoji sign और indication के रूप में होते हैं,

जैसे कि 😘 मतलब, खुशी, फ्लर्टिंग, Angry Emoji Red का मतलब गुस्सा दिखाना, 🤗 इमोजी का मतलब अपनापन, देखभाल, प्यार, कृतज्ञता, दोस्ती इत्यादि

इमोजी का आविष्कार किसने किया | Who invent the emoji in hindi

दुनिया का सबसे पहला Emoji जापान के शिगेताका कुरीता (Shigetaka Kurita) ने 1999 में डिजाइन किया था, दरअसल के उस समय डोकोमो नाम की telecom company के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने Emoji के तौर पर सबसे पहले छोटे-छोटे डॉट से मिलाकर कुछ मौसम वाले Emoji को डिजाइन किया, इसके बाद उन्होंने कार जहाज, ट्रेन जैसे Emoji को Design किया.

180503170955 gettyimages 630012974 exlarge 169

कुछ ही दिनों में उनके द्वारा बनाए गए यह सभी इमोजी पूरे जापान में प्रसिद्ध होने लगे, और जल्द ही कई telecom companies ने इसे अपनाना भी शुरू कर दिया, वर्ष 2000 के बीच में पूरे विश्व में mobile Computing काफी तेजी से बढ़ने लगी. यह देखकर जापान से बाहर की mobile companies ने अपने Smartphone के Applications में इन इमोजी को शामिल किया.

emojipedia softbank docomo apple 1997 1999 2018

लेकिन इस Emoji के साथ एक सबसे बड़ी समस्या थी कि किसी एक यूज़र के द्वारा भेजा गया Emoji जरूरी नहीं कि अगले यूज़र के फोन में बिल्कुल वैसा ही दिखाई दे, इसके पीछे कारण यह था कि, कंप्यूटर binary digit के algorithm पर काम करता है ऐसे में हर Letter और character encoded होता है, यूनिकोड से पहले कंप्यूटिंग सिस्टम computing system के लिए कई अलग-अलग यूनिकोड सिस्टम थे. जिसके कारण अलग-अलग computer system और Server अलग अलग तरीके से Emoji को दिखाएगा.

लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2009 में apple company के दो इंजीनियर ने 625 emoji character को Unicode Standard में जगह देने के लिए कहा, दो इंजीनियरों का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया और 2010 में सभी इमोजी कैरेक्टर के लिए एक Unicode Character Computing System बनाया गया. और इसके बाद सभी मोबाइल फोन में भेजे जाने वाले emoji character एक जैसे दिखाई देने लगे.

Smartphone के लिए इमोजी कौन बनाता है हिंदी में

हर साल नई Emoji को मोबाइल फोन में जोड़ने का काम Unicode Consortium नाम की एक Nonprofit organization करती है, दरअसल की संस्था को 3 January 1991 मे यूनिकोड मानक के उद्देश्य से स्थापित किया गया था. सन 2015 में Unicode Consortium ने भेजे जाने वाले Emoji में एक और नया बदलाव किया और इस बदलाव के बाद कोई भी यूजर Emoji के skin tone को बदलकर भेज सकता था.

अब कोई भी यूजर white, black, brown, yellow सभी Color के इमोजी को अपने अनुसार भेज सकता है, अभी हाल ही में इस संस्था ने gender neutral emoji बनाया है.

World Emoji Day कब मनाया जाता है

world emoji day 17 जुलाई को पूरे विश्व में मनाया जाता है, दरअसल 17 जुलाई 2014 को पहली बार world emoji day मनाया गया था. दरअसल इमोजी का आविष्कार 17 जुलाई 2014 से पहले ही हो चुका था लेकिन 17 जुलाई को ही इमोजी डे क्यों मनाते हैं? चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं

भले ही इमोजी का आविष्कार 2014 से पहले हो चुका था लेकिन ऐसा माना जाता है कि इमोजी की लोकप्रियता 2002 में एपल के द्वारा iCal calendar app का प्रीमियर के बाद आया. 17 जुलाई को ही iCal कैलेंडर का कलर वर्जन एप्पल ने लांच किया था. 17 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय इमोजी डे मनाने का श्रेय जेरेमी बर्ज को जाता है.

1600x960 1303342 world emoji day

जेरेमी बर्ज को इमोजी इतिहासकार और emojipedia website के संस्थापक के रूप में जाना जाता है, जिस तरह किसी भी शब्द का मतलब जानने के लिए हम विकिपीडिया का उपयोग करते हैं उसी तरह इन इमोजी के लिए भी इमोजीपीडिया बनाया गया है जो इमोजी का dictionary है.

भारत में इमोजी और हिमोजी की शुरुआत

टेक्नोलॉजी की दृष्टि से भारत के पीछे नहीं है, दरअसल जब दुनिया इमोजी पर काम कर रहे थे तब भारत में रहने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय मीरांडा हाउस कॉलेज के हिंदी पढ़ाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर अपराजिता शर्मा ने हिमोजी का आविष्कार किया, अब आप सोच रहे होंगे कि हिमोजी क्या होता है.

दरअसल, हिमोजी इमोजी की तरह दिखने वाला स्टिकर होता है, ज्यादातर इसका उपयोग व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाता है. हिमोजी को खास करके हिंदी भाषा क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था.

What is himoji, himoji kya hota hai, हिमोजी  क्या होता है,
What is himoji

दुनिया में सबसे अधिक Use होने वाला Emoji

EmojiEmoji Name emoji meaning
😂Extreme happiness or laughterFace with Tears of Joy
❤️Love (red by default, but meaning is same for any color)Red Heart
🤣Intense or hysterical laughterRolling on the Floor Laughing
👍Well done, good job, or approvalThumbs Up Sign
😭Uncontrollable tears, perhaps due to sadness or joyLoudly Crying Face
🙏Prayer, thank you, and sometimes a high fivePerson with Folded Hands
😘Kissing someone, or general expression of loveFace Throwing a Kiss
😍Love or adorationSmiling Face with Heart-Eyes
😊Positive or happySmiling Face with Smiling Eyes
🎉Celebration or congratulationsParty Popper
😁Glowing, beaming happinessGrinning Face with Smiling Eyes
💕Love is in the airTwo Hearts
😅Relief, nerves, or excitementSmiling Face with Open Mouth and Cold Sweat
🔥Hot or excellentFire
🤦Frustrated or dumbfoundedFace Palm
♥️LoveHeart Suit
🤷Indifference or unknowingShrug
🙄Sarcasm or boredomFace With Rolling Eyes
😆Great excitement or happinessSmiling Face with Open Mouth and Tightly-Closed Eyes
🤗Hugging (love and support) or jazz hands (enthusiasm)Hugging Face
😉Joking or being cheekyWinking Face
🎂CelebrationBirthday Cake
🤔Pondering or questioningThinking Face
👏Round of applause in celebrationClapping Hands Sign
🙂Happy, but often used ironicallySlightly Smiling Face
😳Embarrassed, surprised, or flatteredFlushed Face
😎Cool or confidentSmiling Face with Sunglasses
👌Okay or correctOK Hand Sign
💜LovePurple Heart
😔Reflective or remorsefulPensive Face
💪Strength or fitnessFlexed Biceps
Positive, happy, or celebrationSparkles
💖Extra special love, sometimes playfulSparkling Heart
👀Shifty or sneaky, sometimes flirtatiousEyes
😋Cheeky, poking fun, or enjoying foodFace Savoring Delicious Food
😏Mischievous or flirtingSmirking Face
😢Upset or in painCrying Face
👉Pointing to the rightBackhand Index Pointing Right
💗Love or increasing affectionGrowing Heart
😩Distressed, drained, or deep enjoymentWeary Face
💯100 percent approvalHundred Points Symbol
🌹Romance or to be used on a special occasionRose
💞A whirlwind of loveRevolving Hearts
🎈Celebration or congratulationsBalloon
💙LoveBlue Heart
😃HappinessSmiling Face with Open Mouth
😡Annoyed or angryPouting Face
💐Appreciation or happinessBouquet
😜Fun, joking, or cheekyFace with Stuck-Out Tongue and Winking Eye
🙈Hiding, cringing, or in disbeliefSee-No-Evil Monkey
🤞Wishing luckCrossed Fingers
😄Great happinessSmiling Face with Open Mouth and Smiling Eyes
🤤Desiring something or deliriousDrooling Face
🙌Celebrating with hands in the airPerson Raising Both Hands in Celebration
❣️Emphasized loveHeavy Heart Exclamation Mark Ornament
😀Elevated happinessGrinning Face
💋A seductive kissKiss Mark
💀Death or an extreme reaction to somethingSkull
👇Pointing downBackhand Index Pointing Down
💔Grief, loss, or longingBroken Heart
😌Content or calmRelieved Face
💓LoveBeating Heart
🙃Silliness, often used for irony or sarcasmUpside Down Face
😬Tense, nervous, or awkwardGrimacing Face
😱Shocked or scaredFace Screaming in Fear
😴Tired or boredSleeping Face
😐Neutral, irritated, or unamusedNeutral Face
🌞Radiant, happy, or positiveSun with Face
😒Annoyed, skeptical, or irritatedUnamused Face
😇Angelic or innocentSmiling Face with Halo
🌸Love or to be used on a special occasionCherry Blossom
😈Cheeky, naughty, or mischiefSmiling Face With Horns
🎶Three eighth notes, for singing or musicMultiple Musical Notes
✌️Peace or successVictory Hand
🎊Celebration or congratulationsConfetti Ball
😞Disappointed, upset, or remorseDisappointed Face
💚LoveGreen Heart
☀️Sunny, warm, or hotSun
🖤Love or sorrowBlack Heart
💰Money or wealthMoney Bag
😚Puckering for a kissKissing Face With Closed Eyes
👑Royalty, success, or praiseCrown
🎁Celebration or surpriseWrapped Gift
💥Explosion, surprise, or excitementCollision
🙋Waving or asking a questionHappy Person Raising One Hand
☹️Sad, concerned, or disappointedFrowning Face
😑Bored, indifferent, or pausing to collect thoughtsExpressionless Face
👈Pointing to the leftBackhand Index Pointing Left
💩Poo, bad, or sillinessPile of Poo

emoji ka avishkar kisne kiya: Conclusion

और इस तरह दुनिया का पहला इमोजी शिगेताका कुरीता (Shigetaka Kurita) ने हमें दिया, आज चैट एक कमेंट करने के लिए हमें लंबे-लंबे टेक्स्ट नहीं लिखने पड़ते हैं क्योंकि हम टेक्स्ट के बदले शिगेताका कुरीता (Shigetaka Kurita) के द्वारा आविष्कार किए गए इमोजी सही हम अपनी बातें कह देते हैं, लंबे-लंबे शब्दों को लिखने के बदले हम बस एक इमोजी Paste करके हम बातों के साथ अपनी भावनाओं को भी बता देते हैं.

हमें उम्मीद है कि History of Emoji In hindi से जुड़ा यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा Emoji का आविष्कार किसने किया से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें साथ एक कमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया एक इमोजी के द्वारा भेजें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.