दोस्तों Free Wi-Fi लगभग सभी लोगों को पसंद है. बड़ा मजा आता है जब हम अपना डाटा पैक बचा कर किसी दूसरे का डाटा पैक खर्च कर देते हैं. अक्सर इंटरनेट पर आप कभी न कभी “How To Connect WiFi Without Password” जरूर सर्च किया होगा. उनमें से ज्यादातर दिखने वाले रिजल्ट या तो Fack होते हैं या काम नहीं करते.
लेकिन क्या यह संभव है कि बिना Password के Wi-Fi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट किया जा सके. जी हां यह बिल्कुल संभव है यदि आपकी पहुंच उस Wi-Fi राउटर तक है तब आप बिना Password के बहुत ही आसानी से अपने फोन से Wi-Fi को कनेक्ट कर सकते हैं.
Free Wi-Fi Connect करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे तो चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप बिना Password के Wi-Fi इंटरनेट को अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
- API क्या है, API कैसे काम करता हैं | API के उपयोग
- प्रोसेसर और चिप बनाने में सोने का प्रयोग | Interesting Facts About Gold
बिना Password के वाई फाई कैसे कनेक्ट करें
“Connect wifi without password” कई बार इंटरनेट पर सर्च करने के बाद भी आपको इसका सही जवाब नहीं मिल पाता है. सच बात तो यह है कि, आप किसी भी Wifi password को हैक नहीं कर सकते हैं. और ना ही तो बिना Password के अपने फोन को Wi-Fi से कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन यदि आपकी पहुंच Wifi roughter तक है तो, आप WPS button का उपयोग करके अपने फोन में Free और बिना Password के Wifi को अपने फोन से connect कर सकते हैं. चलिए, Free wifi connecting process प्रोसेस को Step by Step समझते हैं
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Wi-Fi को ऑन करें
- अब मोबाइल की Wi-Fi सेटिंग में जाएं
- वहां Wi-Fi के Advance option पर क्लिक करें
- यहां WPS push button पर क्लिक करें
- अब अपने राउटर मैं दिए गए WPS button को दबाकर रखें
- राउटर के इस WPS button को तब तक दबाकर रखें जब तक कि आपका स्मार्टफोन wifi से कनेक्ट ना हो जाए
- आप देखेंगे कि आपका फोन Wi-Fi से connect successfully हो चुका है और अब आप बिना हो Password के Wi-Fi का यूज कर सकते हैं
- यदि Wi-Fi connecting किया process काम नहीं कर रही है तो इस प्रोसेस को 2-3 बार Try करें
- कुछ समय बाद आपका स्मार्टफोन wifi router से कनेक्ट हो जाएगा
- भारत के 12 महान आविष्कार जिसने दुनिया बदली
- कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लें – Take Screenshots in Computer hindi
Connect wifi without password in hindi
हमें उम्मीद है, की बिना Password के वाई फाई कैसे कनेक्ट करें (connect wifi free in Hindi) से जुड़ा यह पोस्ट आपको आपको जरूर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में Free wifi से जुड़े कोई भी प्रश्न, सलाह या सुझाव हो तो, Comment के माध्यम से हमें लिख सकते हैं, आपके इन्हीं Comment के माध्यम से हमें अपने Blog website में बहुत कुछ सीखने, सुधारने और बेहतर करने का मौका मिलता है.
यदि आपको “बिना Password के Wi-Fi इंटरनेट से मोबाइल को कनेक्ट” से संबंधित जानकारी Detailed में मिली और Helpfull लगी तो, कृपया इस पोस्ट को social network sites जैसे facebook twitter और whatsapp पर जरूर Share करें. और यदि आप ऐसे ही Smartphone Gadgets, computer, Technology, Tips and Tricks, Finance, और Full Form से जुड़े पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस Unhindi.com को जरूर Subscribe करें. हमारे ब्लॉग को पढ़ने और हमसे से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद
free wifi password wooow
yah jankari dene k liye Thanks
Thank you so much for sharing your blog. Really good info