Jio Caller Tune को कैसे बंद करें? 3 सबसे आसान तरीका

क्या आप भी अपने Jio Phone के Jio Caller tune से परेशान हो गए हैं और आप भी जिओ कॉलर ट्यून को अपने फोन से हटाना चाहते हैं, तो आपको  deactivate jio caller tune से जुड़ गया पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए.

क्योंकि इस पोस्ट में जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट और  जिओ कॉलर ट्यून को बंद करने के लिए Step By Step Process बताया गया है, इस Step को फॉलो करके आप अपने Joi Phone से jio caller tune को Deactivate कर सकते हैं.

जियो से म्यूजिक कॉलर ट्यून कैसे हटाएं

प्रिय मित्रों, रिलायंस जिओ कस्टमर के लिए free caller tune service प्रदान करता है, यह सेवा जिओ की तरफ से बिल्कुल फ्री होती है. इसका लाभ कोई भेज जिओ फोन ग्राहक उठा सकता है, लेकिन,

अक्सर अपने फोन पर एक ही तरह के कॉलर ट्यून सुन सुनकर हम परेशान हो जाते हैं. और तब हम यह सोचने लगते हैं कि Jio Caller Tune को अपने Reliance Jio number से कैसे Deactivate किया जाए.

जियो रिलायंस के तरफ से free caller tunes service को कई तरीकों से हटाया या डीएक्टिवेट किया जा सकता है. चलिए हिंदी में जानते हैं कि jio number se caller tune kaise hataye हमें उम्मीद है इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं.

Jio caller tune,jio tune kaise band kare, deactivate caller tune in jio, jio tune kaise hataye,
jio se caller tune kaise hataye

MyJio App की मदद से Jio Caller Tune को Deactivate करें

आप अपने फोन से Jio Caller Tune को MyJio App की मदद से बंद कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने फोन मैं Install MyJio App को Open करें
  • इसके बाद मेंन्यू के अंदर जाकर ‘JioTunes option पर क्लिक करें
  • यहां आपको My Subscriptions पर क्लिक करते ही Deactivate JioTune का Option दिखाई देगा
  • इस Option मे JioTunes को deactivate करने के लिए deactivation confirmation page पर Yes के Button पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने pop-up Screen दिखाई देगा जिसमें JioTune Deactivate Successfully का Massage Show होगा.
  • इसका मतलब आप आपके जियो फोन से Jio Caller Tune को Deactivate कर दिया गया है.

SMS द्वारा Jio Caller Tune कैसे बंद करें

जिओ अपने फोन के कस्टमर के लिए SMS द्वारा Jio Caller Tune को हटाने की सुविधा देती है, इस Service के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जियो फोन से SMS के द्वारा jio caller tune deactivate कर सकता है, चलिए इस अपने Jio नंबर से ऐसे कॉलर ट्यून्स हटाएं के पुरे पूरा प्रोसेस को जान लेते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा
  • अब आपको मैसेज बॉक्स में Stop लिखकर 155223 number पर इस मैसेज को send कर दें,
  • इसके बाद जिओ के तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें यदि आप service subscription या Tone subscription deactivate करना चाहते हैं तब deactivate Option पर Click कर दे
  • अब सफलतापूर्वक आपके फोन से JioTunes को deactivate कर दिया जाएगा

IVR के द्वारा jio se caller tune kaise hataye

दरअसल, IVR का Full Form Interactive Voice Response होता है, यह एक प्रकार का ऑटोमेटेड टेलीफोनी सिस्टम होता है जिसमें ग्राहकों की शिकायत सुझाव और सलाह को एक टेलीफोन के माध्यम से समाधान किया जाता है, Reliance Jio भी अपने कस्टमर के शिकायत सुझाव और सलाह को सुनने और उसका समाधान करने के लिए IVR की सुविधा प्रदान करता है.

इसलिए यदि आप चाहे तो Reliance Jio IVR Service का Use करके जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट किया जा सकता है, चलिए इस प्रोसेस को भी हम step by step समझ लेते हैं.

  • इसके लिए आपको अपने Jio Mobile से 155223 पर फोन करके कुछ Step को Follow करना होगा
  • IVR के द्वारा दिए गए Option में आपको JioTunes Service deactivate करने वाला option select करना होगा
  • इसके बाद कुछ समय के बाद आपके जिओ फ़ोन से JioTunes deactivate कर दी जाएगी

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Jio Tips से जुड़ी Jio caller tune कैसे बंद करे के टॉपिक पर विस्तार से जाना, अब यदि अगली बार आपके या आपके किसी दोस्त के फोन से जिओ कॉलर ट्यून हटाना (deactivate caller tune in jio music hindi) हो तो या पोस्ट आपके काफी काम आ सकती है.

हमें उम्मीद है कि “jio se caller tune kaise hataye” इस संबंध में आपको सभी जानकारी विस्तार से मिल चुकी होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप इत्यादि पर शेयर करें

साथ ही हमारे एक ब्लॉग वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, जिससे आपको कंप्यूटर इंटरनेट मेक मनी ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स आपको लगातार मिलता रहे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.