जीपीएस का आविष्कार किसने किया | GPS ka Full Form Hindi

दोस्तों हम कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के 5th Gen में चल रहे है, जिसमें सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला सिस्टम जीपीएस है. जिसके माध्यम से हम किसी भी स्थान पर जा सकते है, और दुनिया के किसी भी Location के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपने भी कभी रास्ता भूल गए होंगे तो आपने भी जरूर गूगल मैप में जीपीएस टेक्नोलॉजी का यूज किया होगा.

लेकिन क्या आपको पता है, के जीपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है, जीपीएस का आविष्कार किसने किया, और जीपीएस कैसे काम करता है, इस पूरे पोस्ट को पढ़कर आप जीपीएस से जुड़े सारे बातें जान सकते हैं तो चलिए जीपीएस के बारे में हिंदी में जानते हैं.

जीपीएस का फुल फॉर्म क्या होता है.

GPS का Full Form “Global Positioning System” होता है. हिंदी में GPS को “विश्व का स्थिति निर्धारण व्यवस्था” कहा जाता है. जीपीएस का आविष्कार 1973 में अमेरिकी रक्षा विभाग में किया था. उस समय जीपीएस का ऑफिशियल नाम Navstar GPS था.

Navstar का Full Form Navigation Satellite Timing and Range in System] होता है. इस Project का पहला सेटेलाइट सिस्टम 1978 में लॉन्च किया गया था. और 1995 में अंतिम satellite की launching के बाद पूरी तरह से काम करने लगा.

जीपीएस सिस्टम को 1980 के दौरान आम लोगों के उपयोग के लिए भी जारी कर दिया गया था लेकिन उस समय इसके पास कई सारी limitations थे, लेकिन 2000 में इसे बिना किसी इनविटेशन के आम लोगों के लिए पूरी तरह से जारी कर दिया गया.

जीपीएस कैसे काम करता है हिंदी में

जीपीएस रिसीवर तीन सेटेलाइट से मिले सिग्नल के अनुसार किसी भी जीपीएस डिवाइस का Location बताता है, दरअसल यह Location सेटेलाइट से ली गई दूरी के अनुसार होता है.

बाद में इन जीपीएस के अंदर लगे atomic clock की मदद से सेटेलाइट से ली गई दूरी को समय में बदल देता है, और इस अनुसार जीपीएस Location का पता लगा पाता है.

How GPS Works, gps,
How GPS Works

जीपीएस सिस्टम के लिए अमेरिका ने 72 से भी ज्यादा सेटेलाइट को लांच किया है. यह सभी सेटेलाइट पृथ्वी पर लगातार सिग्नल भेजते रहते है, यदि आपका फोन या कंप्यूटर वह सिग्नल रिसीव करने लगता है. तो आप अपनी Location का पता लगा सकते है.

जीपीएस Location के साथ साथ आपके चलने की स्पीड, आपके एक Location से दूसरे Location की दूरी कभी पता लगाया जा सकता है.

जीपीएस का आविष्कार किसने किया | Who invent the GPS in hindi

दुनिया में कई लोग ऐसे थे जिन्होंने अपने पूरे जीवन में ऐसे अनोखे चीजों का आविष्कार किया जिसने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया, उसी एक आविष्कार में से जीपीएस का आविष्कार था.

जिसके कारण आज हम कहीं भी बैठे बैठे किसी भी दूरी का अंदाजा लगा सकते है. साथ ही किसी के बीच Location की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जीपीएस का आविष्कार का श्रेय मुख्य रूप से चार लोगों को जाता है, जिसे बाद में यूएस डिफेंस ने मिलिट्री और फोर्स के उपयोग के लिए डिवेलप किया चलिए जानते है. वह कौन से 4 व्यक्ति थे जिन्होंने जीपीएस का आविष्कार किया.

Who invented the GPS
Who invented the GPS

Roger L. Easton यह Naval Research Laboratory के former head थे जिन्होंने कई सारे engineering applications और technology का आविष्कार किया था इनके कई सारे Research के कारण ही जीपीएस का आविष्कार संभव हुआ

इन्होंने जीपीएस के लिए सबसे महत्वपूर्ण Concept important concepts को तैयार किया, इस Concept के अनुसार Time Based Navigational Concept] को लाया गया. और इसी कॉन्सेप्ट के आधार पर समय को दूरी में बदलना संभव हो पाया.

वर्ष 2004 में, जीपीएस के आविष्कार के Concept के लिए इन्हें यूनाइटेड स्टेट की तरफ से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के लिए नेशनल मेडल अवार्ड मिला. Roger L. Easton के द्वारा जीपीएस टेक्नोलॉजी के Invention पर और आगे काम करने के लिए दो और लोगों ने अपना योगदान दिया. जिनमें पहले व्यक्ति का नाम Ivan Getting था

Ivan Getting यूएस नेवी फोर्स ने पहले से ही एक नेवीगेशन सिस्टम तैयार किया था लेकिन जब जीपीएस Concept को यूएस नेवी के सामने रखा गया तो कुछ लोगों ने कहा कि हमें एक ऐसे सिस्टम की जरूरत है. जिसका उपयोग हम जल थल और वायु सेना तीनों के लिए कर सकें.

इसके बाद Ivan Getting ने जीपीएस सिस्टम को और बेहतर बनाते हुए Three Dimension Time Difference Arrival And Navigation के लिए position finding system का आविष्कार किया,

इसके बाद Bradford Parkinson नाम के एक और वैज्ञानिक जीपीएस के आविष्कार में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दरअसल Bradford Parkinson, यूएस नेवी के कर्नल थे, उन्होंने स्पेस और Missile Systems Organization Program के दौरान अक्षांश और देशांतर (latitude and longitude) जैसे विशेषता वाली जीपीएस को तैयार किया गया

जिससे किसी भी जगह से जीपीएस की location track की जा सके जिसके लिए जीपीएस टेक्नोलॉजी में Altitude, latitude and longitude की जरूरत है. इन तीनों के बिना जीपीएस सही ढंग से कार्य नहीं कर सकते. इसके आविष्कार के लिए Bradford Parkinson को Father of GPS भी कहा जाता है.

जीपीएस के अविष्कार में Dr. Gladys West का नाम आता है, अब तक के जीपीएस के आविष्कार में जिन्होंने जीपीएस के Concept को तैयार करने से लेकर ज्योग्राफिकल Location के सहारे Location Track करना आसान हो गया था लेकिन, लेकिन हम एक जीपीएस की मदद से या नहीं जान सकते थे की Location कितना दूर है.?

इसलिए जीपीएस की मदद से Location की दूरी पता करने का Concept का आविष्कार Dr. Gladys West के द्वारा किया गया, यह United State Level Laboratory में कार्य करते थे, चुके इन्होंने Mathematics और science की पढ़ाई की थी इसलिए इन्होंने अपने maths calculation का उपयोग करके सेटेलाइट से Data processing करके जीपीएस में Exact location Find करने का Feature Devlope किया.

इसी Concept के कारण आज हम गूगल मैप पर दो Location के बीच के दूरी और सही Location जान पाते है. और इस तरह Roger L. Easton, Ivan Getting, Bradford Parkinson, Dr. Gladys West ने मिलकर जीपीएस का आविष्कार किया. इसलिए इन्हें Inventor of GPS कहा जाता है.

हमें उम्मीद है, कि जीपीएस क्या होता है (What is gps in hindi), जीपीएस का आविष्कार किसने किया और GPS ka Full Form Hindi से जुड़े इस पोस्ट को पढ़कर आपने जीपीएस के Concept और GPS in hindi के बारे में पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से समझ चुके होंगे.

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्त और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें साथ ही कंप्यूटर टेक्नोलॉजी मेक मनी और इंटरनेट से जुड़े पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.