कांतारा का मतलब क्या होता है | Kantara Meaning in hindi and Kannada

हाल ही में, कन्नड़ film industry ने भारत को एक और ऐसी फिल्म दी है, जिसमें कई सारी फिल्मों के record को तोड़कर अपने ground level पर हिट हो रहे हैं. ऐसे ही एक superhit kannada movie कांतारा जिसे हाल ही में release किया गया है. दरअसल इस फिल्म के Writing and Directing ऋषभ शेट्टी के द्वारा की गई है, कांतारा कन्नड़ फिल्म के रिलीज होते हैं IMDB पर इसकी रेटिंग 10/9.3 चली गई.

अब तक आपने इस जबरदस्त movie को जरूर देख लिया होगा, लेकिन यदि आप उत्तर भारत से हैं तो आपको इस फिल्म का नाम यानी कांतारा का मतलब meaning of Kantara पता ही नहीं होगा. चलिए जानते हैं इस फिल्म के पीछे की कहानी और कांतारा का मतलब क्या होता है.

यदि आपने इस मूवी को अब तक नहीं देखा है तो, मूवी देखने के बाद आपको जरूर Kantara Meaning in hindi and Kannada Search करना होगा, क्योंकि यदि आप hindi या english जानते हैं तो आपको कांतारा शब्द का मतलब नहीं पता होगा, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप kantara movie meaning in hindi के बारे में सब कुछ जान जाएंगे

कांतारा का मतलब हिंदी में | kantara word meaning in hindi

मूवी थिएटर में धूम मचाने वाली फिल्म की कहानी जितनी अजीब है उतना ही अजीब कांतारा फिल्म का नाम है, दरअसल कांतारा एक कन्नड़ भाषा का शब्द है, हिंदी में कांतारा का मतलब “ रहस्यमई जंगल” होता है. वही English मे कांतारा का मतलब “A deep forest area” होता है.

क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमई जंगल के इर्द-गिर्द ही रहती है इसलिए इस फिल्म का नाम कांतारा रखा गया. हालांकि इस फिल्म में दिखाए गए धार्मिक पहलुओं के कारण यह फिल्म थोड़ी सी विवाद में भी रही. इसके बावजूद भी अपने समय के सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी

8721

संस्कृत में कांतारा शब्द का अर्थ क्या होता है | kantara meaning in sanskrit

दरअसल गया शब्द कन्नड़ के ಕಾಂತಾರ (कांतार) शब्द से लिया गया है, वही हिंदी भाषा क्षेत्र के लोग इसे कांतारा लिखते और बोलते हैं, कन्नड़ भाषा के डिक्शनरी में ಕಾನ್ತಾರ (कान्तार) शब्द के कई सारे अर्थ बताए गए हैं जिसमें कांतारा शब्द का अर्थ –

  • एक वन
  • कठिन मार्ग
  • भीषण मार्ग
  • अति विटप पर्वत
  • एक प्रकार का गन्ना
  • कान्तार में विचरण करना।

दरअसल, भाषा-विज्ञान और शब्द-व्युत्पत्ति से यह पता चलता है कि कान्तार नाम के इस कन्नड़ भाषा के शब्द को संस्कृत से लिया गया है. संस्कृत में कान्तार का और भी कई मतलब होता है. चलिए हम kantara meaning in sanskrit के बारे में जानते हैं.

दरअसल, शब्द-व्युत्पत्ति के आधार पर कान्तार शब्द की व्युत्पत्ति कान्त + + अण् को मिलाकर बनाई गई है, जिसमें कान्त का मतलब चंद्रमा, घास, सुंदर होता है वही का अर्थ हिंसा, या जान देना होता है, तथा अंत में अण् एक प्रकार का कर्मण्य प्रत्यय है, और इन तीनों (कान्त + + अण्) के मेल से कान्तार शब्द की व्युत्पत्ति हुई है.

कांतारा कन्नड़ फिल्म की क्या कहानी है

अब आप कांतारा शब्द का अर्थ (Kantara Meaning in sanskrit) समझ चुके होंगे, दरअसल इस फिल्म मे जंगल के बीच बसे एक गांव की कहानी है जिसके शुरुआत में एक राजा को दिखाया जाता है, वह राजा शांति की तलाश में भटकते हुए जंगल में जाता है. वहां उसे एक पत्थर के देवता मिलते हैं, देवता के अनुसार राजा के सामने एक शर्त थी कि अवश्य यह जंगल गांव वालों का रहेगा जिसके बदले राजा को शांति मिलेगी.

और यदि जो कोई भी इस शर्त को तो होगा उसका भारी विनाश होगा, किस देवता का वार्षिक अनुष्ठान भूत कोला रस्म के अनुसार हर वर्ष किया जाता है, काफी समय बीत जाने के बाद उस गांव में एक फॉरेस्ट इंस्पेक्टर आता है, और वह गांव वालों से कहता है कि यह जंगल किसी गांव या देवता का नहीं है बल्कि सरकार का है. और यहीं से फिल्म की पूरी कहानी शुरू होती है

इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी देखने लायक है, इस फिल्म में ज्यादातर फोकस लोगों की आस्था और उनकी देवता से जुड़ी संस्कृति पर किया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया डांस भूतकोला जो मुख्य रूप से एक धार्मिक डांस है. इसके अलावा इस फिल्म के लीड रोल में ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्टिंग के दम पर इस फिल्म को 9.3 की IMDB Rating दिलाई है.

हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको kantara Meaning – kaantaara का अर्थ, मतलब, अनुवाद, और उच्चारण समझ में आ चुका होगा, यदि यह पोस्ट पढ़कर आपको कुछ जानने को मिला तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्त और अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम इत्यादि पर शेयर करें साथियों इस तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.