Mobile पर Free Live IPL Match 2023 कैसे और कहां देखें

दोस्तों 2023 में आईपीएल का जलवा फिर से शुरू होने वाला है. और इसके साथ ही कई लोग अभी से Search करने लगे है. की फ्री में आईपीएल कैसे देखें (Free me IPL Kaise Dekhe). यदि आप फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप download करने की सोच रहे है. तो आपको या पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम IPL 2023 के सभी Live Match Free मे कैसे देख सकते है.

दरअसल, IPL का नाम दुनिया के लोकप्रिय Cricket टूर्नामेंट में गिना जाता है., IPL का फुल फॉर्म Indian Premier League होता है., और जब यह टूर्नामेंट भारत में शुरू होती है. तब पूरी दुनिया में IPL Live Match देखा जाता है. क्योंकि आईपीएल का हर एक मैच रोमांचित और लाजवाब होता है. इसके लिए मांगे मांगे खिलाड़ियों की नीलामी की जाती है., और उनके बीच मुकाबले की टक्कर होता है.

Mobile में Live IPL Match कैसे देखें?

कुछ समय पहले आईपीएल की live streaming देखने के लिए Paid सब्सक्रिप्शन लेना होता था, लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम किसी विषय पर बात करेंगे कि कैसे आप फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है. दोस्तों, Mobile में Live IPL Match देखने के 2 तरीके है.

  • पहला IPL Live Streaming वेबसाइट की मदद से और
  • दूसरा IPL Live Streaming ऐप की मदद से,
  • आप इन्हीं दोनों तरीकों का Use करके IPL को Free में देख सकते है. 

तो चलिए हम तो चलिए अब हम विस्तार से जानते है. कि IPL 2023 LIVE Streaming कैसे देखें इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो आपको नीचे बताए गए है.

बिना पैसे दिया free of cost हर कोई मैच देखना चाहता है. और अक्सर Google पर सर्च किया जाता है. की “how to watch ipl live in mobile free” इसके साथ ही साथ Cricket Lover कई सारे जुगाड़ू तरीके लगा लेते है. लेकिन आप इस नीचे दिए गए तरीकों से आप फ्री में Cricket Match का live stream देख सकते है.

ipl, free ipl, live free ipl, mobile me ipl kaise dekhe,
mobile me Live Free IPL kaise dekhe

जिओ फ़ोन में फ्री में आईपीएल कैसे देखे

जब भी IPL का मैच शुरू होता है. तब कई सारे digital media कंपनी live streaming rights को खरीदती है., 2023 के आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग को रिलायंस के Jio ने खरीदा है. इसलिए 2023 मे जियो आईपीएल को फ्री में स्ट्रीम करेगा. जिओ के द्वारा आईपीएल का free streaming 11 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि, jio phone में Free में आईपीएल कैसे देखे, तो यदि आप जिओ के Customer हैं तो आईपीएल का मैच होने पर आप जिओ की मदद से फ्री में IPL के live streaming देख सकते है. और लंबे समय तक चलने वाले इस मैच सीरीज का मजा अपने smart fone पर ही ले सकते है.

यदि आप reliance jio user है तो आपको अपने SmartPhone में jio tv app download कर ले अब इस ऐप को open करके Sports option पर जाएं यहां आप Mobile Me IPL Match 2023 की Live Streaming देख सकते है.

TV Channel Me Live IPL Cricket कैसे देखें

दोस्तों यदि आपके घर में टीवी है. तो, अपने Television पर ही आईपीएल का लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है. इस बार के IPL auction मे reliance JIO ने BCCI से digital broadcasting rights खरीद लिए है. इसके साथ ही साथ Star Network ने भी आईपीएल की broadcasting Rights को खरीदा है. इसलिए आप Star Sports Network के सारे TV Channel Me Live IPL Cricket मैच देखा जा सकता है.

इस तरह निम्नलिखित टीवी चैनल पर लाइव आईपीएल देखा जा सकता है. जैसे

  • jio cinema
  • Star Sports
  • hotstar

yupp tv पर Ipl देखें 2023 में

फ्री में आईपीएल देखने के लिए yupp tv सबसे अच्छा smartphone application है बस इस Applications को आपको अपने फोन में install करना है. और आप Yupp TV App पर बहुत सारे live channel देख सकते है.

yupp tv की Help से आप Live IPL Match देख सकते है. इसके लिए आपको Play Store पर जाकर yupp tv download करना होगा, Application को इंस्टॉल करके Open करने के बाद अपनी email id या phone number से log in कर ले और अब आप आईपीएल लाइव मैच फ्री में देख सकते है.

facebook पर free ipl 2023 मैच कैसे देखें

दोस्तों 2023 में आईपीएल का मजा Free में लेने के लिए यदि आप Paid subscription नहीं लेना चाहते है. तो आप आईपीएल देखने के लिए फेसबुक का सहारा ले सकते है. क्योंकि Facebook पर बहुत सारे ग्रुप और पेज है. जहां ipl की Free live stream की जाती है.

इसके लिए फेसबुक पर जाकर search box में IPL या IPL LIVE लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने आईपीएल से related page और profile Show होने लगेगा, अब आपको जो भी page, profile या group Real लगे उसे join कर लेना है. जब भी आईपीएल का मैच शुरू होगा तब आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल facebook notification में live match देखने का Link मिल जाएगा.

Thop Tv सें फ़्री Live IPL Match देखे 

आईपीएल मैच की दीवानगी देखकर कई सारे tv app, play store पर है. जो आपको फ्री डिश टीवी में आईपीएल देखने की सुविधा देते है. ऐसा ही एक Application जिसका नाम Thop Tv है.

लेकिन भारत जैसे देश में इस Application को बैन किया गया है. इसलिए आप इसे Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है. लेकिन आप Live Ipl Match देखने के लिए Thop Tv App को इंटरनेट पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते है.

यह Application आपके Android Smartphone पर आपको बॉलीवुड की फिल्में web series, indian television serial के साथ-साथ सभी प्रकार के live ipl match देखने की सुविधा देता है. लेकिन इस Application को Open करने के बाद आपको इस ऐप पर एक account बनाना होता है. जो बिल्कुल फ्री होता है.

एक बार account बनने के बाद आप इसमें login करके लाइव आईपीएल मैच के Option पर जाकर अपने SmartPhone में आईपीएल मैच देख सकते है. यह एक फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप है.

hotstar पर free में Ipl मैच Live कैसे देखें

दरअसल हॉटस्टार आईपीएल मैच देखने के लिए आपको Paid सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. क्योंकि hotstar पर broadcast होने वाला लाइव आईपीएल मैच Paid subscription वाले user को ही दिखाया जाता है. लेकिन Airtel जैसे prepaid mobile recharge पर आपको hotstar का Free subscription मिलता है.

इसके लिए आप airtel prepaid mobile recharge offer के amount को चेक करें और उस recharge amount से अपना फोन रिचार्ज करें जिसके साथ Disney+ hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा हो

free subscription के बारे में आप Google पर फोन पर या पेटीएम के मोबाइल रिचार्ज कैसे Section में जाकर अपना मोबाइल नंबर डाल करके अपने नंबर पर रिचार्ज के साथ मिलने वाले free subscription के बारे में जान सकते है.

रिचार्ज होने के बाद अब hotstar पर फ्री में आईपीएल कैसे देखे, इसके लिए आपको अपने फोन में hotstar app download करनी होगी. इसमें ईमेल आईडी और अपना नंबर डालकर log in करना होगा और इसके बाद Sports Section पर आपको फ्री में आईपीएल लाइव (ipl live for free) देखने को मिल जाएगा. और इस तरह आपके फोन में रिचार्ज होने के साथ-साथ आप हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल भी देख सकते है.

Airtel tv पर देखें Live free ipl मैच कैसे देखें

दोस्तों एयरटेल यूजर होने का एक और फायदा है. कि आप एयरटेल टीवी पर भी अपने फोन पर 2023 मे Live Cricket Match देख सकते है.

दरअसल एयरटेल टीवी अपने का live match subscription Paid होता है., लेकिन जब आप एक ऑफ अमाउंट के साथ अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज करते है. तो उसके साथ आपको एयरटेल टीवी का free subscription दिया जाता है. जो 1 साल या 6 महीने का होता है. आप इसका उपयोग करके airtel tv पर आईपीएल 2023 के सभी मैच देख सकते है.

इसके लिए आपको फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप यानी एयरटेल टीवी अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. यदि आपने फ्री सब्सक्रिप्शन वाला रिचार्ज करा लिया है. तो नीचे बताए steps को करके आप IPL देख सकते है.।

  • सबसे पहले अपने SmartPhone के Play Store में जाकर airtel tv(xstreem) को install करना है.
  • जब आपके फोन में successfully Airtel tv install हो जाए तो अगले स्टेप में अपने Airtel number से इस Applications में Login करना है.
  • अब यहां Sports वाले Section में आप Free ipl live Cricket का मजा ले सकते है.
  • इस तरह से आप अपने SmartPhone पर Airtel tv की मदद से फ्री में ipl देख सकते है.।

फ्री डिश में आईपीएल कैसे देखे

free dish पर ipl match देखना काफी पुराना जुगाड़ है. लेकिन free dish पर भी आईपीएल देखा जा सकता है. यदि आपके मोबाइल फोन में Tata Sky का ऐप इंस्टॉल है. तो आप आसानी से फ्री डिश में आईपीएल देख सकते है.

इसके लिए आपको Google Play Store से टाटा स्काई Application अपने फोन में install करना होगा और अब आपको अपने उसी मोबाइल नंबर से log in करना है. जिस मोबाइल नंबर से Set Top Box Connect है. log in करने के बाद आपके सामने सभी टीवी चैनल की लिस्ट Show होने लगेगी.

अब आपको Sports TV कि किसी भी चैनल पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में Live IPL Match देख सकते है. वह भी बिल्कुल फ्री में, और इस तरह आप free dish par ipl kaise dekhe .

Watch IPL Free Live देखने के लिए क्या चाहिए?

दोस्तों आईपीएल क्रिकेट मैच का मजा लेने के लिए ऊपर के पोस्ट में हमने कई सारे तरीके बताए है. जिसमें कई सारी वेबसाइट और कई सारे mobile app है जिसके help से आप IPL Free मे देख सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें जरूर होनी चाहिए, जिससे आप Free में आईपीएल का मजा ले सकें

  • आईपीएल की broadcasting live की जाती है. इसलिए आपके पास एक high speed internet connection होना जरूरी है.
  • मैच के live broadcasting देखने के लिए कंप्यूटर लैपटॉप या SmartPhone होना चाहिए
  • मोबाइल में आईपीएल देखने के लिए वेबसाइट का Application होनी चाहिए, जिसकी Help से आप Ipl Match देख सकते है. जैसे Jio Cinema, Hotstar, Airtel TV, Star Sports इत्यादि
  • मैच शुरू होने से पहले free ipl website के बारे में पहले ही पता कर ले ताकि मैच को सही समय पर शुरू करके देख सके
  • आपके पास खुद का valid email id और Password होना चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर आप mobile app मे login कर सकें
  • यदि आपके पास यह सभी चीजें है. तो आप आसानी से अपने computer laptop or mobile पर Free में live ipl match देख सकते है.

फ्री में आईपीएल मैच देखने के नुकसान

दोस्तों यदि मेरी माने तो, आपको आईपीएल मैच का Free or Paid Subscription ले लेना चाहिए क्योंकि मोबाइल में फ्री में आईपीएल वाले वेबसाइट और Mobile App मैच के दौरान कई सारे disturbance देते है. जैसे चलते हुए लाइव मैच के बीच में ही कई सारे unwanted add दिखाने लगते है. जिसके कारण हम आईपीएल लाइव मैच मजा नहीं ले पाते है.

यदि आपने airtel tv, jiocinema, या hotstar का subscription ले रखा है. तो आप ऐड फ्री लाइव आईपीएल मैच (ads free live ipl match) देख सकते है. इसके अलावा कई सारे free mobline ipl app और free ipl website भले ही आपको फ्री में IPL Live दिखा दे लेकिन उसके बदले आपको कई सारे ऐड दिखा देते है. और वेबसाइट के माध्यम से आपके फोन या कंप्यूटर में वायरस होने का भी खतरा होता है.

हमें उम्मीद है. कि “फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखे” से जुड़े इस पोस्ट में आपने IPL Live Streaming देखने के लिए Best Tips के बारे में विस्तार से जाना, यदि आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते है. तो आप बिना किसी रूकावट के 2023 में होने वाले आईपीएल मैच को देख सकते है.

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो, हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें साथ ही इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें,

Note: फ्री में आईपीएल मैच देखना कानूनी अपराध है, इसलिए दर्शकों से अनुरोध है कि वह आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए वैध तरीके का उपयोग करें, यह वेबसाइट फ्री में आईपीएल मैच देखने के तरीके का समर्थन नहीं करता है और ना ही तो किसी प्रकार के क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.