भारत में Online GST Registration कैसे करे जानिए पूरी प्रक्रिया

GST Registration Kaise Kare in Hindi: हमने पिछले पोस्ट में जीएसटी क्या है जीएसटी के प्रकार और जीएसटी के फायदे के बारे में बताया था, लेकिन किसी भी बिजनेस को जीएसटी टैक्स सेवा से जुड़ने के लिए हमें एक ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होता है, इस जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बाद हमें एक 15 डिजिट का GST-IN Number दिया जाता है, यह नंबर इस बात का प्रमाण होता है कि हमारा बिजनेस GST Portal से जुड़ा हुआ है.

यदि आप अपना व्यापारिक लेन-देन भारत में करते हैं तो आपके लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन महत्वपूर्ण हो जाता है. आज के इस पोस्ट में हूं भारत में ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बारे में स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे (GST Registration Online in India). साथी हम जानेंगे कि online gst registration के लिए कौन कौन से document और registration की प्रक्रिया पूरी होने में कितना समय लगता है. अब GST Registration कैसे करें? पूरी जानकारी हिंदी में जानते हैं

Gstin नंबर क्या होता है | Gstin no. in Hindi

GSTIN का पूरा नाम “Goods and Services Tax Identification Number” होता है. जब भी कोई बिजनेस Gst Tax Portal पर जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करता है तब सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे एक 15 डिजिट का GSTIN Number दिया जाता है, जो इस बात का प्रमाण होता है कि अब वह बिजनेस भारत के GST Portal से जुड़ चुका है, इस 15 डिजिट के नंबर में शुरुआत के 2 अंक state code को बताता है, इसके बाद का 10 digit register यूजर का pan card number होता है. और अंत का 3 डिजिट GST Portal के द्वारा generate किया यूनिक कोड होता है.

भारत में किसे Online Gst Registration करना चाहिए

जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए GST Registration कराना होता है लेकिन इसके लिए भी भारत सरकार के द्वारा कुछ नियम और eligibility बनाई गई है.

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन उन व्यक्तियों के लिए जरूरी है जो अपने राज्य या अपने राज्य से दूसरे राज्य में व्यापार का लेनदेन कर रहे हैं.
  • जो व्यक्ति पहले से VAT और अन्य service tax सरकार को दे रहे थे. उन्हें GST Registration करवाना आवश्यक होता है.
  • यह रजिस्ट्रेशन उनके लिए आवश्यक है जिनका Business turnover 40 लाख से अधिक है, (उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए Business turnover की सीमा ₹10 लाख रखी गई है)
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन उनके लिए भी जरूरी है, जो Input service distributor और supplier agent है
  • वैसे व्यक्ति जो reverse charge mechanism के तहत टैक्स का भुगतान कर रहे हैं, उनके लिए भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है
  • Online e-commerce बिजनेस कर रहा है व्यक्ति भी जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर हो सकता है.

Online Gst Registration के लिए Documents

GST Portal पर register होने के लिए किसी भी व्यक्ति को मुख्य रूप से एक पहचान पत्र, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए, लेकिन अलग-अलग फॉर्म और अलग-अलग बिजनेस के मामले में GST Registration के लिए कुछ और भी document की जरूरत होती है, यह Business Type पर निर्भर करता है, कि व्यवसाय किस प्रकार का है. साधारण तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है

Individual और Sole Proprietorship बिजनेस के लिए

  • पैन कार्ड आधार कार्ड और व्यक्ति का फोटो
  • एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  • बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)
  • Business registration proof और incorporation certificate
  • बिजनेस के मालिक या डायरेक्टर का ID address proofs और passport size photographs
  • Digital signature
  • Bank account statements
  • अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता के लिए प्राधिकरण पत्र
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपने पास रखें

Partnership/ LLP के लिए डॉक्यूमेंट

  1. सभी सदस्यों का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  2. व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  3. बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)
  4. LLP होने पर – Copy of Board resolution & Registration Certificate of the LLP
    Proof of appointment of authorized signatory- letter of authorization

Company के लिए डॉक्यूमेंट

  1. कंपनी का पैन कार्ड|
  2. कम्पनी का पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificate)
  3. Memorandum of Association (MOA) और Articles of Association (AOA)
  4. सभी Directors का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  5. कपनी के बैंक खाते की जानकारी (Company Bank Details)
  6. Address Proof
  7. Letter of authorization

HUF (​​​Hindu Undivided Family) के लिए डॉक्यूमेंट

  1. HUF का पैन कार्ड
  2. कर्ता का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो
  3. व्यापार के स्थान का सबुत (Address proof)
  4. बैंक खाते की जानकारी (Bank details)

Society or Trust or Club के रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

  1. Society/Trust/Club का पैन कार्ड|
  2. उनका पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificated)
  3. Promoter/Partners का पैन कार्ड और फोटो|
  4. बैंक अकाउंट की जानकारी (copy of cancelled cheque or bank statement)
  5. Address Proof of Registered Office – (Own office/Rented office)
  6. Letter of authorization

भारत में Online Gst Registration कैसे करे

भारत में जीएसटी को नई कर व्यवस्था के रूप में 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया, लेकिन व्यापारिक संस्थाओं और लेन देन कर रहे व्यक्ति के लिए इस जीएसटी टैक्स प्रणाली की व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए जीएसटी के लिए आवेदन करना महत्वपूर्ण है (How to apply for GST registration) यदि आपका Gst Registration Successfully हो जाता है तो GSTIN नंबर दिया जाता है . लेकिन जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या है? GSTIN के आवेदन के लिए एक साधारण से प्रोसेस को फॉलो करना होगा, इसके लिए आप जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.

1st process of Online GST Registration

  • सबसे पहले Online GST Registration Portal पर जाएं
  • यहां “Taxpayers” के टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के लिए “Register Now” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां “New Registration” के option पर क्लिक करें
  • अब एक दूसरा पेज खुलेगा यहां आपको अपनी personal information जैसे name, mobile no, E-mail Id, PAN No, Address, state, district, etc. सही-सही भरना होगा
  • ध्यान पूर्वक सभी जानकारी भरने के बाद “Proceed.” पर Click करें
  • अब दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर जीएसटी पोर्टल के द्वारा एक OTP भेजा जाएगा.
  • इस ओटीपी को required field मे डालकर वेरीफाई करना है.
  • OTP Verify होने के बाद एक Temporary Reference Number दिया जाएगा इसे आप नोट करके सुरक्षित रखें

2nd process of Online GST Registration

  • अब एक बार फिर से Online GST Registration Portal के मेन पेज पर आएं
  • इस बार “New Registration,” के जगह “Temporary Reference Number” पर क्लिक करें
  • यहां एक “captcha” दिया जाएगा जिसे भरकर “proceed” पर क्लिक करें
  • अब एक बार फिर से आप के फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें
  • अब यहां आपका application status एक drafts के रूप में दिखने लगेगा. आप इसे चाहे तो एडिट भी कर सकते हैं.
  • अब यहां आपको अपने बिजनेस से जुड़े कैटेगरी को सेलेक्ट करना होगा और उससे संबंधित सभी डॉक्यूमेंट व्यवसाय का स्थान, authorised signatory से जुड़े डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “proceed to verification” पर क्लिक करें
  • अब आपके फोन नंबर पर एक “Application Reference Number” भेजा जाएगा,
  • अब आपका ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

3rd process of Online GST Registration

  • अब आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है, अब जीएसटी अधिकारी आपके आवेदन की पुष्टि करेगा.
  • लगभग 3 या 4 दिनों के बाद जीएसटी अधिकारी या तो आपके एप्लीकेशन को अप्रूव कर देता है, और अब आप अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. या फिर आपके व्यवसाय से जुड़े और अधिक विवरण में जानकारी के लिए GST-REG-03 भरने को कहता है
  • GST-REG-03 भरने के 7 दिनों के अंदर GST-REG-04 फॉर्म भी भरना होता है जरूरत पड़ने पर इसके साथ भी कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं.
  • अब दोबारा इसके बाद जीएसटी अधिकारी या तो आपके जीएसटी रजिस्ट्रेशन को अप्रूव कर देता है या फिर रिजेक्ट कर देता है
  • यहां जीएसटी अधिकारी के द्वारा यदि आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन खारिज कर दिया जाता है तो GST-REG-05 फॉर्म के जरिए आपको यह बता दिया जाता है कि आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन क्यों खारिज किया गया है.
  • GST-REG-05 फॉर्म मे दिए गए कारण को समझना होगा और फिर दोबारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • बहुत कम ही मामले में जीएसटी रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट किया जाता है.
  • अब आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया जान चुके हैं.

भारत में Offline Gst Registration कैसे करे

क्योंकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. इसलिए इसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से घर बैठे हैं जीएसटी नंबर पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन कई बार लोग ऑफलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराते हैं, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की ऑफलाइन प्रक्रिया भी बहुत आसान है.

हालांकि, कोई भी व्यक्ति जीएसटी ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित जीएसटी सेवा केंद्र पर जा सकता है। यहां आपको केवल एक मामूली सा फॉर्म भरना है, और उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करना है और वहां के जीएसटी अधिकारी या प्राधिकरण को जमा करा देना है. अब आपके जीएसटी ऑफलाइन आवेदन की प्रति जीएसटी अधिकारी के द्वारा वेरीफाई की जाएगी. जिसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है. और इसके बाद आपको आपका Offline GST Number प्रदान कर दिया जाता है

Gst Application Status कैसे चेक करें?

जब भी कोई व्यक्ति या व्यापारिक संस्था अपने व्यवसाय के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करता है तब कुछ दिनों का समय लगता है, इसी बीच आप अपने जीएसटी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपको जीएसटी एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए दो तरीके अपना सकते हैं

Check GST registration status without logging in:

  • GST portal पर जाएं
  • “Services” के अंदर “Registration” टैब पर क्लिक करें
  • “Track Application Status” पर क्लिक करें और यहां अपना ARN डालें
  • अब यहां आपके जीएसटी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस दिखाने लगता है.
  • जैसे- pending for processing, site verification assigned, site verification completed, pending for clarification, clarification filed- pending for order, clarification not filed- pending for order, approved, or rejected. और इस तरह से आप पता कर सकते हैं कि आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन कहां तक प्रोसेस हुई है

Check GST application status after logging in

  • GST portal पर लॉगिन की के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन करें
  • “Services” के अंदर “Registration” टैब पर क्लिक करें
  • “Track Application Status” पर क्लिक करें और यहां अपना ARN और SRN (Service Request Number) डालें
  • और अब आप अपना GST registration की status चेक कर सकते हैं
  • इसके साथ ही आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके acknowledgement slip डाउनलोड कर सकते हैं

Gst Registration के लिए कितना फीस लगता है

भारत सरकार के कर विभाग और जीएसटी पोर्टल की तरफ से GST Registration बिल्कुल फ्री है. जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी करदाता को कोई पैसे नहीं देने होते हैं, लेकिन यह ध्यान रखने वाली एक बात है कि टैक्स के भुगतान में गलती करने या कम जीएसटी का भुगतान करने पर जीएसटी जुर्माना लगाया जाता है.

यदि कोई व्यक्ति 10000 तक की न्यूनतम राशि तक कर की चोरी करता है तो उस राशि पर 10% का जुर्माना लगाया जाता है, इससे ज्यादा टैक्स की चोरी पर जुर्माना की राशि 100% हो जाती है. इसलिए हमें टैक्स का भुगतान पूरी इमानदारी के साथ करना, टैक्स ही हमारे देश की इनकम का स्रोत है.

जीएसटी नंबर मिलने में कितना दिन लगता है

जीएसटी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अब कम से कम 3 दिन और अधिक से अधिक 7 दिनों में, जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाता है

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है

जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है. यदि आपको कंप्यूटर और इंटरनेट के थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप बहुत ही आसानी से Online GST Portal पर जाकर खुद से ही GST Registration की प्रक्रिया को फ्री में पूरी कर सकते हैं

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी और व्यवसाय से जुड़े व्यवसाय की जानकारी की आवश्यकता होती है इसके अलावा निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे
1. रजिस्‍ट्रेशन लेटर
2. अथॉइराजेशन लेटर
3. सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरर्पोरेशन
4. बैंक स्‍टेटमेंट
5. व्यक्ति का फोटोग्राफ
6. बिजनेस का एड्रेस प्रूफ

जीएसटी पंजीयन रद्द होने पर क्या करें

जीएसटी पंजीयन कर आते समय बहुत ही कम संभावना है आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाए, जब आपके सभी डॉक्यूमेंट और आपकी व्यक्तिगत जानकारी में कुछ कमी होती है तब ही जीएसटी पंजीयन रद्द हो जाता है, इस स्थिति में आप फिर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर क्या पेनल्टी लगती है

भारत सरकार के GST Rules और tax department एक गाइडलाइन के अनुसार वैसे व्यक्ति या व्यवसाय जो जीएसटी के दायरे में आने के बाद भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या जीएसटी टैक्स नहीं भरने, टैक्स कम भरने या टैक्स की चोरी की स्थिति में पाए जाने पर व्यक्ति को जुर्माना भर में होता है इस GST Rule Guideline के अनुसार टैक्स की चोरी करने वाले व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर 10000 तक किया भुगतान करने वाली टैक्स राशि पर 10% तक का जुर्माना लग सकता है.

Gst Registration Kaise Kare in Hindi

ऊपर दिए गए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें इन हिंदी के प्रोसेस (GST Registration Kaise Kare in Hindi) को आपने ध्यान से पढ़ा होगा तो, अब आप घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से Free Gst Registration कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी साइबर कैफे वाले को को पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है.

यदि आपको “GST (जीएसटी) रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें” से जुड़े इस पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट में अवश्य दें, और यदि “Online GST Registration Process In Hindi” से जुड़ा यह पोस्ट आपको हेल्प लगा दो इसे अपने दोस्तों और व्यवसायियों के साथ शेयर जरूर करें. (जय हिंद, जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.