ORS क्या है – ORS Full Form In Hindi

ORS Drink का Use कभी न कभी हम सभी ने किया है, लेकिन बहुत सारे लोगो को ORS Full Form (what is ORS Drink ) के  सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम What Is Ors, How To Make And Use And Benefits से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे. सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस पोस्ट को पढ़ने के साथ आप काकवी क्या है- फ़ायदे, पोषण, उपयोग और BMI क्या होता है पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

ORS Solution क्या होता है? – full form of ORS?

ORS ka Full Form- Oral Rehydration Solution  होता है, ORS को हिंदी में ओरल रिहाइड्रेशन सोल्यूशन कहते है| यह WHO के द्वारा प्रमाणित एक Glucose-Based Salt Solution है, जिसका उपयोग Human Body में होने वाले निर्जलीकरण यानी Dehydration को रोकने के लिए किया जाता है.

यदि सरल शब्दों में कहे तो, यह एक जीवन रक्षक घोल है, जो दस्त, डायरिया, उल्टी और शरीर में पानी की कमी के होने पर पिलाया जाता जाता है.

  • ORS Full Form In English: Oral Rehydration Solution
  • ORS ka Full Form: ओरल रिहाइड्रेशन सोल्यूशन

जब भी किसी कारण से Human Body में दस्त, डायरिया, उल्टी और शरीर में पानी की कमी के होने पर पानी, ग्लूजकोज और इलेक्ट्रोलाइट का Level (Essential Electrolytes)सामान्य स्तर से कम हो जाता है,

इन्ही की कमी होती है तो डाक्टर ORS Drink पिने की सलाह देते है क्योकी ओ. आर. एस के घोल में इलेक्ट्रॉल्स, ग्लूजकोज, सोडियम, पोटेशियम  और जल की पर्याप्त मात्रा होती है,

ORS Powder क्या है - ORS Full Form In Hindi

 

ORS के फ़ायदे क्या है 

इसमे मौजूद सोडियम, पोटेशियम मानव शरीर के आंतों को अधिक पानी को अवशोषित करने की क्षमता को बढाता है साथ ही इसमें मौजूद  इलेक्ट्रॉल्स, ग्लूजकोज हमारे शारीर में पानी की कमी को दूर करके हमें Energy देती है, और हमें Dehydrate होने से बचाती है.

150+ रोगों को दूर भगाने के उपाय 

 

आप ORS full form kya hota hai पढ़कर समझ गयें होंगे की ORS kya hai. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

 

ORS को घर पर बनाने के सरल उपाय- How to make ORS at home

अक्सर, ORS Powder का पैकेट किसी भी Medical Store पर बहुत ही मामूली से मूल्य पर मिल जाता है. लेकिन किसी कारणवश Medical Store आपकी पहुँच से दूर है, तो आप बहुत ही आसानी से अपने रसोईघर में उपलब्ध  चीजों से ORS को घर पर बना सकते है. ओ.आर.एस को बनाने के लिए मुख्य रूप से salt solution और sugar solution प्रयोग में लाया जाता है, इसके लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होंगी –

Easy steps to make ORS at home

  • ½ छोटी चम्मच नमक
  • 6 छोटी चम्मच चीनी
  • उबालने के बाद ठंडा किया हुआ एक लीटर पानी
  • इन सभी को आपस में मिलाये
  • जब पानी में  नमक और चीनी पूरी तरह घुल जाए तो आपका ORS Drink पिने के लिए तैयार है.

Medical Store पर मिलने वाले ORS Powder के पैकेट पर बनाने की विधि पहले से ही दी जाती है, इसके निर्देशों को पढ़कर आप आसानी से इसे बना सकते है.

BCG क्या है- BCG full form in Medical

Notes :- ORS Powder का उपयोग करने से पहले अपने किसी डॉक्टर की सलाह ज़रूर ले

 

ORS संक्षिप्त रूप के अन्य फुल फॉर्म (Some other popular full forms of ORS)

अब तक आप Full Form of ORS से जुड़ी इस पोस्ट को पढ़कर समझ गयें होंगे की ORS ka full form kya hota hai? लेकिन ORS के कुछ अन्य लोकप्रिय पूर्ण रूप भी है जिसका उपयोग और भी कई फुल फॉर्म को व्यक्त करने में किया जाता है| इसलिए ORS Meanings in Hindi बारे में और भी जानकारी प्राप्त करते है|

AIDS क्या है – AIDS full form in hindi

  • Object Relational Server
  • Obligated Reserve Section
  • Occurrence Reporting Section
  • Ocean Rowing Society
  • Octopole Reaction System
  • Offensive Radar System
  • Office of Regulatory Staff
  • Office of Research and Statistics
  • Office of Research Services
  • Oil Recovery System
  • Online Recovery Service (ORS Full form in Computer)
  • Online Recruiting Station
  • Online Reference System
  • Online Reporting System
  • On-Line Reprogramming System
  • Open Registration System
  • Open Retail System (ORS Full form in Retail)
  • Operation Related Services
  • Operational Requirements Statement
  • Operational Research Section
  • Operational Research Society
  • Optical Routing Switch
  • Oral Rehydration Salts
  • Orbiter Refueling System (NASA)
  • Order Routing System
  • Output Record Separator
  • Over Range Station

ABG क्या है- ABG Full Form in hindi

 

आपने ORS full form in biology के इस लेख में क्या सिखा?

“What is the Full Form of ORS in hindi” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो What is ORS, how to make and use and benefits में दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

Newspaper का पूरा नाम क्या है

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi,  से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के  लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.