क्या आप भी सरस्वती पूजा क्यों मनाया जाता है इसका क्या महत्व है (Basant Panchami Wishes In Hindi) से जुड़े लेख ढूंढ रहे हैं, तो पढ़िए यह पोस्ट: बसंत पंचमी सनातन और हिंदू धर्म का बहुत ही पवित्र पर्व होता है, बसंत पंचमी को ” सरस्वती पूजा” के नाम से भी जाना जाता है बसंत पंचमी में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है.
बसंत पंचमी को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है, कहीं इसे श्री पंचमी के नाम से जाना जाता है, तो कहीं से बसंत पंचमी के नाम से जाना जाता है.
बसंत पंचमी, भारत के अलावे पश्चिम उत्तर में स्थित देश नेपाल में भी मनाया जाता है, ऐसा कहा जाता है कि मां सरस्वती विद्या के साथ बसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक माने जाते हैं. बसंत पंचमी में विष्णु तथा कामदेव की पूजा की जाते हैं.
बसंत पंचमी मौसम में हरियाली आने का प्रतीक है, बसंत पंचमी के आते ही वातावरण में चारों तरफ हरियाली और पीली सरसों के फूल सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, चुके सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी का त्यौहार आ चुका है.
आज के इस पोस्ट में हम Sarawati Puja Wishes से जुड़े कई बातें जानेंगे जैसे सरस्वती पूजा क्यों मनाया जाता है, सरस्वती पूजा का क्या महत्व है, साथ ही साथ “Saraswati Puja 2023 Wishes, Shayari, Images” भी देखेंगे, यदि आप चाहें तो, इस Saraswati Puja Wishes image Download करके अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं

सरस्वती पूजा क्यों मनाया जाता है, इसका क्या महत्व है
सरस्वती पूजा को श्री पंचमी या ज्ञान पंचमी के नाम से भी जानते हैं, सरस्वती पूजा या बसंत पंचमी का त्यौहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ के महीने में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाता है.
हिंदू परंपरा के अनुसार पूरे वर्ष को छह ऋतु में बांटा गया है जिसमें बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशिर ऋतु शामिल है.
इन सभी ऋतु में बसंत ऋतु को सभी रितु का राजा माना जाता है, यही कारण है कि जिस दिन बसंत ऋतु की शुरुआत होती है उसे बसंत पंचमी कहा जाता है, तथा बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है,
ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था, यही कारण है कि बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता के पूजा का आयोजन किया जाता है, धर्म कथाओं के अनुसार माता सरस्वती को विद्या और बुद्धि की देवी कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि मंदबुद्धि के ऊपर भी माता सरस्वती की कृपा पड़ जाए तो वह भी बुद्धिमान हो जाता है.

सरस्वती पूजा बसंत पंचमी से जुड़ी पौराणिक कथा
बसंत पंचमी का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है ऐसा कहा जाता है कि जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की तब उन्होंने जीवन मनुष्य की रचना की जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना वापस आए और उन्होंने अपने बनाए हुए इस रचना को देखा तो उन्हें चारों ओर अज्ञानता का अंधकार नजर आया, यह सब देखने के बाद ब्रह्मा जी को संतुष्टि नहीं मिली
तब ब्रह्मा जी ने विष्णु जी की आज्ञा लेकर पृथ्वी पर जल का छिड़काव किया, उनके कमंडल से धरती पर गिरने वाले जल से पृथ्वी कंपित हो उठा, पृथ्वी के इस कंपनी से एक सुंदर स्त्री प्रकट हुई. जब ब्रह्मा जी ने उसे देखा तो उसके एक हाथ में भी ना और दूसरे हाथ में पुस्तक और कलम थी.
ब्रह्मा जी यह सब देख कर उस सुंदर स्त्री से वीणा बजाने का अनुरोध किया, जैसे ही अद्भुत देवी ने अपनी वीणा बजाना शुरू किया वैसे चारों तरफ हरियाली छा गई, और ब्रह्माजी द्वारा रचित की गई वातावरण में नई जान आ गई.
यह सब देख ब्रह्मा जी काफी प्रसन्न हो गए, ब्रह्मा जी द्वारा रचित इस सृष्टि में वीणा बजने के कारण पूरी सृष्टि ज्ञान से प्रकाशमय हो गई. तभी ब्रह्मा जी ने उन्हें सरस्वती का नाम दिया, माता सरस्वती को बागेश्वरी, भगवती, शारदा, वीणा वादिनी, नामों से पुकारा जाता है.
Saraswati Puja Wishes in hindi
क्योंकि अब आप सरस्वती पूजा से जुड़ी पौराणिक कथा और उसका महत्व समझ चुके हैं, इसलिए अब हम कुछ सरस्वती पूजा बधाई संदेश से जुड़े कुछ Hindi Quotes और Vasant panchi Wishes Image नीचे दिए गए हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

माता सरस्वती का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
सरस्वती जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकारसरस्वती पूजा की हार्दिक बधाई
देवी सरस्वती की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग, ज्ञान और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुमकुम भरे कदमों से
आये सरस्वती जी आपके द्वार
आपको मिले सद्बुद्धि अपार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.

ज्ञान की रौशनी
प्रसाद की मिठास
फूलों की बौछार
धन-धान और ज्ञान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
बसंत पंचमी का त्यौहार.Wish You Happy basant panchami 2023
ज्ञान के प्रकाश से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्योंहार
Basant Panchami 2023
वीणा लेकर हाथ मे
सरस्वती हो आपके साथ मे
मिले माँ का आशीर्वाद हर दिन
मुबारक़ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!

जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग!!
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें!
मां सरस्वती की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
ज्ञान की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह बसंत पंचमी का त्यौहार आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
माँ सरस्वती सब पर अपनी कृपा कर दें,
हृदय की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे.Wish You Happy Saraswati puja

माँ सरस्वती आप पर और
आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसायें,
आप माँ को अपने हृदय में बसायें,बसंत पंचमी की शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Basant panchami 2023 Wishes in hindi
ज्ञान की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको विद्या प्राप्ति में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये बसंत पंचमी आपके लिये बहुत ख़ास हो.
sarswati puja wishes Images

सरस्वती पूजा का प्यारा त्यौहार,
सबके जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार,
माँ सरस्वती पधारे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें आप स्वीकार.Wish You Happy Basant panchami 2023
बुद्धि विद्या देहु मोहि
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातुबसंत पंचमी के शुभ मौके पर आपको और आपके परिवार जनों को शुभकामनाएं
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको
दुआ हमारी है, खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपकोHappy sarswati puja

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही झुकाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।Basant Panchami Wishes In Hindi
हर घर में हो ज्ञान का उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो शिक्षा और ज्ञान की दिवाली.
Saraswati Puja Wishes image
माता सरस्वती विद्या दायिनी की कृपा से
आपको ज्ञान, विद्या , सद्बुद्धि, कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।बसंत पंचमी के शुभ मौके पर आपको और आपके परिवार जनों को शुभकामनाएं
विद्या दायिनी आपके घर ज्ञान और बुद्धि की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
ज्ञान की आरती आपके घर को रोशन करें,Sarswati puja festival wishes
माँ सरस्वती विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.

सरस्वती जी विराजें आपके द्वार
ज्ञान के प्रकार से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये विद्या और ज्ञान का पर्व है ज्ञान का दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा काम करते जाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
बसंत पंचमी का त्यौहार बस खुशियों से मनानाHappy Saraswati puja Quotes
ज्ञान का उजाला, सरसों का पीला रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार.Basant Panchmi Saraswati Puja Wishes Quotes

ज्ञान के प्रकार से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे सरस्वती, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, बसंत पंचमी का यह त्योहार.
happy saraswati puja photo
Saraswati Puja Wishes quotes in hindi 2023
ज्ञान की बौछार होगी इतनी, की सब जगह नाम होगा,
दिन रात ज्ञान बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.बसंत पंचमी के शुभ मौके पर बधाई
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
happy saraswati puja shayari

बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर
ज्ञान का प्रकाश हर पल
आपके जीवन में एक नयी रोशनी दे.
हैप्पी सरस्वती पूजा 2023
आई आई मां सरस्वती आई
साथ मे ज्ञान की खुशियां लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को बसंत पंचमी की बधाई.
आपको और आपके परिवार को सरस्वती पूजा की ढेर सारी बधाई
हर घर में हो सदा
माँ विद्या दायिनी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
हैप्पी बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
हरदम ज्ञान और खुशियाँ हो आपके साथ
आपके जीवन में हम से प्यारा नहीं कोई दूजा
आपको हमारी ओर से हैप्पी हैप्पी सरस्वती पूजा.

Happy Saraswati Puja image download
प्रिय दोस्तों, आपके लिए Happy Saraswati Puja Wishes 2023 से जुड़ी इस पोस्ट में हमने Saraswati Puja Wishes और Basant panchami puja Wishes से जुड़े कई सारी जानकारियां जैसे, सरस्वती पूजा क्यों मनाया जाता है, बसंत पंचमी का क्या महत्व है, सरस्वती पूजा से जुड़ी पौराणिक कहानी क्या है, जैसे टॉपिक पर विस्तृत जानकारी दी है. जिससे आपको Saraswati Puja wishes in Hindi से जुड़ी और कोई भी आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ना पड़े|
हमें उम्मीद है कि आपको Basant panchami puja wishes Quotes in Hindi से जुड़ा है या पोस्ट जरूर पसंद आया होगा यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट में दिए गए Happy Basant panchami puja Wishes image and Quotes को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर शेयर करें, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद