List of all GST Tally Shortcut Keys List pdf

किसी भी बिज़नेस और फ़र्म के Financial opration को manage करने के लिए GST और Tally बहुत ही आसान और सबसे अधिक use होने वाला Accounting software है. इस एकाउंटिंग software में कई प्रकार के Fuctions होते है. जिसे हम manually mouse की मदद से करते है.

लेकिन Tally Shortcut Keys आपके काम को बहुत ही आसान बना देगी. हमने पिछले पोस्ट में A to Z keyboard shortcut key, Paint shortcut key, ms-excel shortcut key, Run Command shortcut key, F1-F12 Function shortcut key के बारे बताया है. और इस पोस्ट में हम GST Tally Shortcut Keys और Tally ERP Shortcut Keys List Hindi के बारे में जानेगे.

Basic Tally ERP Shortcut keys f1 to f12

टैली में लगभग सभी फंक्शन के लिए शॉर्टकट होते हैं। इन सभी A to Z keyboard shortcut key का उपयोग करके आप माउस को छुए बिना Tally Software का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप faster data entry, easy navigation, easy report viewing, easy printing और Data को export-import कर सकते है

इस Accounting software में Tally Function Keys का Use बहुत ख़ास होता है, Tally में Function Keys का Use करके हम बहुत ही आसानी से कंपनी, Inventory और Accounts options से जुड़े कई सारे कामो को Keyboard से ही कर सकते है. निचे Tally Shortcut Keys F1 to F12 in Hindi के बारे में बताया गया है.

  • F1 Function Key

कंपनी को select करने के लिए और Inventory और Accounts options को select करने के लिए

  • F2 Function Key

वाउचर की Date को बदलने और मैन्यू अवधि (menu period) को change करने के लिए जैसे – 1-4-21 से बदलकर 1-5-19

  • F3 Function Key

अपनी कंपनी का मैन्यू अवधि (menu period) को Select करने के लिए

  • F4 Function Key

Contra Voucher को चुनने के लिए

  • F5 Function Key

पेमेंट वाउचर (Payment Voucher) बनाने के लिए यानी भुगतान वाउचर का चयन करने के लिए

  • F6 Function Key

रसीद वाउचर (Receipt Voucher) को बनने और select करने के लिए

  • F7 Function Key

जर्नल वाउचर का चयन करने या जरनल वाउचर (Journal Voucher) को बनने के लिए

  • F8 Function Key

सेल वाउचर (Sale Voucher) या Sale Invoice को बनने के लिए

  • F9 Function Key

खरीद वाउचर (Purchase Voucher) को बनने या चयन करने के लिए

  • F10 Function Key

Reversing Journal Voucher की एंट्री के करने के लिए या Accounts report के बीच नेविगेट करें या
Memorandum voucher को select करने के लिए.

  • F11 Function Key

Voucher से संबंधित जुड़ी हुई सुविधा और कार्य को select करने के लिए

  • F12 Function Key

Configuration Screen Setting को देखने और कॉन्फ़िगर स्क्रीन का चयन करने के लिए

All Tally erp 9 Shortcut Keys List in hindi
All Tally erp 9 Shortcut Keys List in hindi

ALT Key Combination Tally Shortcut Keys in Hindi

Tally के keyboard shortcut में कुछ shortcut ALT Key Combination की मदद से काम करते है. इसकी मदद से Duplicate Voucher, Purchase Order Voucher or PO, Sale Order Voucher, Physical Stock Voucher बनाने के लिए किया जाता है. Tally Erp 9 Shortcut Keys के बारे में जानकारी दी गई है.

Alt+F1Alt+F1 का उपयोग तिन तरीको से किया जाता है
1.मेनू स्क्रीन पर एक कंपनी को बंद कर सकते है.
2. Report Screen पर उस रिपोर्ट को विस्तार से देखने के लिए
3. पूरे Tally Data में से किसी एक लाइन का डाटा पता करने या निकालने के लिए
Alt+F2TALLY.ERP 9 के लगभग सभी स्क्रीन पर अवधि (Period) को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
Alt+F3Gateway of Tally Screen पर इसका use दो तरीको से होता है.
1.कंपनी की जानकारी देखने के लिए या select करने के लिए 
2. नई कंपनी को बनाने बदलने या बंद करने के लिए
Alt+F4Purchase Order Voucher or PO बनाने के लिए
Alt+F5Sale Order Voucher बनाने के लिए
2. Sale Order Voucher की जानकारी देखने के लिए
3. Quarterly basis पर बिक्री और खरीद Register summary देखने के लिए
Ctrl+F6Rejection In की Entry करने के लिए
Alt+F7Stock Journal या Manufacturing Journal को मैनेज करने के लिए
Alt+F8Goods की Delivery होने के बाद Delivery Note बनाने के लिए
Alt+F9Receipt Note बनाने के लिए
Alt+F10Physical Stock Voucher बनाने के लिए
Alt+F12वास्तु के मूल्य को मौद्रिक जानकारी को फ़िल्टर करने के लिए
Alt+2Duplicate Voucher बनाने के लिए
Alt+ANew Voucher जोड़ने के लिए
Alt+CVoucher Screen पर नया मास्टर बनाने के लिए यह shortcut key Voucher Entry और Change Screen पर उपलब्ध होती है
Alt+DTally Voucher और Master को Delete करने के लिए
Alt+E Tally Report को ASCII, HTML, XML और SDF Format  के रूप में Export करने के लिए
Alt+HTally Software से जुडी किसी भी प्रकार के Help के लिए
Alt+IVoucher को insert करने के लिए
Alt+Nकिसी भी Bank Books, Group Summaries और Journals Register को Automatic Column के रूप में सभी रिपोर्ट को एक साथ देखने के लिए
Alt+Mटैली रिपोर्ट को ईमेल (E-mail) करने के लिए
Alt+Oटैली रिपोर्ट को वेबसाइट पर Upload करने के लिए
Alt+Pटैली रिपोर्ट को प्रिंट (Print) करने के लिए
Alt+Rटैली रिपोर्ट में से किसी भी लाइन को हटाने (Remove) के लिए
Alt+SAlt+R  की मदद से Remove की गई लाइन को वापस लाने के लिए
Alt+Uअभी लाइन आपने Alt+R की मदद से हटाए थी आखिरी पंक्ति को पुनः लाने के लिए
Alt+WTally Web Browser  को Browse के लिए
Alt+XDay Book और List Of Voucher के किसी भी वाउचर को Cancel यानी रद्द करने के लिए
Alt+Yटैली पर Official रूप से रजिस्टर करने के लिए
Alt+Zजूम (Zoom) करने के लिए

CTRL के साथ use होने वाले Tally Shortcut Keys hindi

Account के सभी entry और voucher को आसान बनाने के लिए Ctlr के साथ Tally Shortcut Keys Pdf की जानकारी दिया गया है, इस Tally keyboard Shortcut key का उपयोग करके आप tally Expert बन सकते है.

Ctrl+A1. किसी भी Form या Voucher को Accept करने के लिए
2. किसी भी रिपोर्ट या स्क्रीन को तुरंत Save करने के लिए
Ctrl+Alt+BCompany Statutory Details को देखने के लिए
Ctrl+GGroups को select या choose करने के लिए
Ctrl+Alt+IStatutory Masters  को Import करने के लिए
Ctrl+Qकिसी भी काम में बिना बदलाव किए उस काम को छोड़कर बाहर आ जाना |
Ctrl+Alt+RTally Data हुए Error को Rewrite करने के लिए
Ctrl+Mटैली स्क्रीन (Tally Screen) से एकदम मेन स्क्रीन (Main Area Screen) पर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Ctrl+Nटैली स्क्रीन पर ही केलकुलेटर (Calculator) का इस्तेमाल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Ctrl+Rएक ही प्रकार का वाउचर नरेशन (Voucher Narration) हर किसी लेजर (Ledger) में रिपीट (Repeat) करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Ctrl+Tकिसी भी  बाउचर को Post Date Voucher Mark करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Ctrl+Alt+CTally से किसी भी शब्द की कॉपी (Copy) करने के लिए किया जाता है |
Ctrl+Alt+Vशब्द को आपने कॉपी किया था Tally से

Reports Shortcut Keys For Tally

Tally Prime और Gst Software पर काम करते समय Reports बनानी होती है, जिसमे निचे दिए गए A to Z Tally keyboard Shortcut key for Reports बहुत ही helpfull हो सकते है. और यह आपके लिए Best tally solutions हो सकता है.

Alt+F1/Alt+F5इस key का प्रयोग रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देखने के लिए किया जाता है|
Alt+Vइस key का प्रयोग करके आप GST Portal को खोल सकते है|
Ctrl+Bइस key का इस्तेमाल रिपोर्ट को Different Values मे देखने की लिए किया जाता है|
Ctrl+Hइस key का प्रयोग रिपोर्ट को अलग-अलग तरीको से देखने के लिए किया जाता है जैसे Post Dated Summary, Cash Deposit Slip, Daily Breakup, Monthly Summary इत्यादि|
Ctrl+Jइस key का प्रयोग Optional Vouchers,  Cancelled Vouchers और Post-Dated Vouchers को देखने के लिए किया जाता है|
Alt+F12इस key का प्रयोग किसी डेटा को फ़िल्टर करके देखने के लिए किया जाता है|

Vouchers and Reports Shortcut Keys

Tally Expert जिन्हें बहुत ही ज्यादा Vouchers and Reports बनानी होती है, उनके लिए ये ख़ास Vouchers and Reports Keyboard Shortcut Keys बहुत ही usefull हो सकता है. यदि वो Vouchers and Reports की entry करते समय इन Basic Tally Prime Shortcut Keys का Use करके Time saving कर सकते है.

Ctrl+Mकरेंट वाउचर या रिपोर्ट को Mail करने के लिए
Ctrl+Eकरेंट वाउचर या रिपोर्ट को Export करने के लिए
Ctrl+Pकरेंट वाउचर या रिपोर्ट को Print करने के लिए
F2वाउचर के Date को बदलने के लिए
Alt+F2रिपोर्ट वाउचर या कंपनी की अवधि बदलने के लिए

Vouchers Shortcut keys for Tally

टैली में specified voucher entry screen को open करने और उसमे काम करने के लिए नीचे दी गई keyboard shortcut का उपयोग किया जा सकता है। इस प्रकार, आपको हर बार specific voucher entry पर जाने के लिए mouse से क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है।

F4Contra Voucher (बैंक लेन-देन) का उपयोग करने के लिए
F5Payment Voucher (भुगतान) का उपयोग करने के लिए
F6Receipt Voucher (प्राप्ति) का उपयोग करने के लिए
F7Journal Voucher का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F7Physical Stock Voucher का उपयोग करने के लिए  यह एक Inventory Voucher है|
Alt+F7Stock Journal Voucher का उपयोग करने के लिए  यह एक Inventory Voucher है|
F8Sale Voucher (विक्री) का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F8Sales Order Voucher का उपयोग करने के लिए
Alt+F8Delivery Note Voucher का उपयोग करने के लिए
F9Purchase Voucher (खरीदी) का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F9Purchase Order Voucher का उपयोग करने के लिए
Alt+F9Receipt Note Voucher का उपयोग करने के लिए
Alt+F6Credit Note Voucher का उपयोग करने के लिए
Alt+F5Debit Note Voucher का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F4Payroll Voucher का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F5Rejection Out Voucher का उपयोग करने के लिए
Ctrl+F6Rejection In Voucher का उपयोग करने के लिए
F10करके आप सभी Voucher की Shortcut Key को देख सकते है उसके लिए आपको वाउचर पर जाना है और F10 प्रेस करना है|
Ctrl+Iजब आप वाउचर मे entry कर रहे होते है और उस entry से संबन्धित अधिक जानकारी लिखने की आवश्यकता होती है| तो ऐसे मे आप उस वाउचर पर Ctrl+I का प्रयोग कर अधिक जानकारी लिख सकते है|
Ctrl+Fइस Key का प्रयोग Voucher मे Autofill विवरण को भरने के लिए
Ctrl+Hइस key का प्रयोग वाउचर को विभिन्य Mode मे चेंज करने के लिए
Alt+Sइस key का प्रयोग वाउचर मे Entry करते समय किसी स्टॉक की Query देखने के लिए
Ctrl+Lकिसी वाउचर मे Optional वाउचर को लागू करने के लिए
Ctrl+TPost-Dated वाउचर के रूप मे Entry करने के लिए

आपने Tally Shortcut Keys Pdf in hindi के इस लेख में क्या सिखा?

Tally ERP 9 अकाउंटिंग और इन्वेंटरी के लिए एक powerful और user-friendly Accounting software है। Digital Marketing के समय में आज कई accounting software की लागत की तुलना में Tally बेहद ही आसान और सस्ता software है. इसके अलावे टैली में shortcut keys जैसी बहुत ही प्रमुख विशेषता पहले से ही inbuilt है।

टैली ईआरपी 9 शॉर्टकट कुंजियों की सहायता से, Tally User कुछ ही समय में किसी भी स्क्रीन पर नेविगेट हो सकते है. इस लेख में, आप ऐसी सभी शॉर्टकट कुंजियों और उनके Fuction के बारे में जान चुके है. इसके अलावा, आप नीचे दिए गए लिंक से List of tally shortcut keys को Download in PDF format में कर सकते हैं।

इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने shortcut keys in TallyPrime के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

One Response

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.