बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | To Close Bank Account Application

Bank Account Close Application Hindi : कई बार हमारे पास अनावश्यक रूप से दो या दो से अधिक बैंकों में खाता होता है, जिसमें कुछ थोड़े बहुत पैसे भी होते हैं, किस स्थिति में हमें सभी खातों को एक्टिव रखने की जरूरत होती है, किसी कारण बस बैंकिंग ट्रांजैक्शन ना होने के कारण उस खाते को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है और उसमें रखे सारे पैसे उसी खाते में रह जाते हैं.

उसी स्थिति में हम अपने बैंक अकाउंट को एक प्रॉपर तरीके से बंद करके उस खाते के पैसे को हम प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले यह जरूरी हो जाता है कि खाते को बंद करने के लिए एक आवेदन पत्र बैंक मैनेजर को देना होता है,

आइए चलिए जानते हैं “बैंक खाता बंद करवाने के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे” (Write an application to Bank Manager for closing bank account) इसके अलावे हमें अभी जाने कि हमें अपने खाते को बंद करवाने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

बैंक खाता बन्द करने के लिए आवेदन | Account Closing Application for bank manager latter format

खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम)
(बैंक का पता)

विषय :- खाता बंद कराने हेतु प्रार्थना पत्र।


महोदय,
विनम्र निवेदन है, कि मैं (अपना नाम) आपकी बैंक का खाता धारक हूं।  मेरा अकाउंट नंबर (अपना बैंक अकाउंट नंबर)है तथा एटीएम नंबर (अपना एटीएम नंबर) है। मैं आपकी बैंक का सुविधा का लाभ वर्षों से लेता आ रहा हूँ, परंतु
किसी व्यक्तिगत कारणों से मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता हूँ।

अत: आपसे आग्रह है, की कृपया मेरा अकाउंट बंद कर मेरे अकाउंट में जमा धनराशि मुझे नगद देने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद                        

दिनांक:- DD/MM/YYYY

दिनांक :-
प्रार्थी का नाम :-
खाता संख्या :-
मोबाइल नंबर:-
पता :-
हस्ताक्षर :-

Write an application to Bank Manager for closing bank account
Write an application to Bank Manager for closing bank account

ध्यान देने योग्य बातें

बैंक अकाउंट बंद करने के एप्लीकेशन के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती हैं इसलिए जरूरत पड़ने पर इन दस्तावेजों को एप्लीकेशन के साथ जरूर संलग्न करें जैसे

  • आवेदक खाताधारक की बैंक अकॉउंट पासबुक की फोटोकॉपी
  • आवेदक बैंक खाताधारक का एटीएम कार्ड
  • आवेदक बैंक खाताधारक की चेक बुक
  • आवेदक बैंक खाताधारक का क्रेडिट कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड

Bank Account close application in English Formate

To,
The Branch Manager
[Your bank name ]
[Your bank Address]
[pin code]
[Date:- ]

Subject – Application for Closing the Bank Account

Sir/Madam,

I hold Account No. [Your account no.] with your Branch and presently I am not able to maintain this account due to some personal reasons. I request you to please close my saving account and not proceed with any transactions. I will be returning my passbook, checkbook, and cards along with my application.

Kindly, close my bank account and clear all the transactions with this account and transfer the balance to another account (Account number: 0201000023642365 IFSC Code: SBIL0000201). It would be highly appreciable if you do the needful to initiate the process as soon as possible.

Date :-
Name of the applicant :-
Account Number :-
mobile number:-
Know :-
sign :-

Application for Close Bank Account Hindi

हमें उम्मीद है कि “बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन” से जुड़ा यह पोस्ट उन सभी खाताधरकों के लिए हेल्पफुल होगा जो बैंक खाता बन्द करने का एप्लिकेशन लिखना सीखना चाहते हैं (khata Band karne ka Application).

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप बहुत ही आसानी से अपने और अपने परिवार के किसी भी सदस्य दोस्तों के लिए bank account close karne ke liye, application for close bank account hindi, खाता बंद करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को, khata Band karne ka Application in Hindi एप्लीकेशन लिख सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.