वेब होस्टिंग के प्रकार – Types of Web Hosting in Hindi

हमने पिछले पोस्ट में “Web Hosting क्या होता है | सस्ता और अच्छा Web Hosting कैसे ख़रीदे” के बारे में जाना, लेकिन hosting buy करने से पहले हमें वेब होस्टिंग के प्रकार “Types of Web Hosting” के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए, क्योकि hosting provider के द्वारा कई प्रकार की होस्टिंग दी जाती है, लेकिन ये हमें Decide करना होता है, की हमारी वेबसाइट को किसी प्रकार की Web Hosting की जरूरत है.

वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते है?

हम web hosting kya hai और कैसे काम करता है ये हम जान चुके है, लेकिन हम web hosting प्रकार की बात करे तो web hosting के कई प्रकार के होते है. आम तौर पर हम होस्टिंग चार प्रकार के होते है.

1) Shared web hosting
2) VPS (Virtual Private Server)
3) Dedicated hosting
4) Cloud Web Hosting

Shared Web Hosting kya hota hai?

Shared Web को आसान भाषा में समझा जाए तो हम यह कह सकते है की एक Hosting server को कई Website को थोडा थोडा space दे देना या बाँट देना. यानी एक hosting को कई वेबसाइट में शेयर कर देना.

अक्सर, होस्टिंग सर्वर महंगे होते है, जिसके कारन छोटे blogger या वेबसाइट devlopers अकेले पूरी सर्वर को नहीं खरीद सकते है, इसी परेशानी को ख़त्म करने के लिए होस्टिंग प्रोवाइडर ने “Shared Web Hosting” को बनाया जिसमे एक पुरे webserver को कई लोगो में बाँट देता है, और सभी वेबसाइट अपना अपना किराया वेब होस्टिंग कंपनी को देता है, इसके कई फायदे है तो कई नुक्सान भी है जैसे –

Shared Hosting kya hota hai
Shared Hosting kya hota hai

शेयर वेब होस्टिंग के फायदे

  • नए ब्लॉगर और वेबसाइट को अपनी शुरुआत शेयर्ड होस्टिंग से ही करनी चाहिए.
  • इस प्रकार की hosting को Use और setup करना बहुत ही आसान है.
  • यह बहुत ही Cheap & Scalable Hosting होती है. इसलिए इसे आसानी से afford किया जा सकता है.
  • इसका control panel Eassy- to- Use होता है.
  • इसके tools और plugins को कोई भी आसानी से Use कर सकता है.

Shared Hosting की Limitations

Shared Hosting के कई फायदे है, तो इसके कई नुकसान भी है जैसे

  • इस प्रकार की होस्टिंग एक Limited Web Trafic ही संभाल सकती है, इसलिए अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की गूगल रैंकिंग बढ़ जाए तो आपको Shared Hosting बदलना पड़ेगा.
  • चुकी इसका server कई वेबसाइट के साथ share होता है, इसलिए कभी कभी इसकी performance में गड़बड़ी आती रहती है.
  • security के मामले में यह थोडा कमजोर होता है.
  • कई बार Shared Hosting में customer care support नहीं मिलता है.

Best Shared Web Hosting कहाँ से ख़रीदे

अक्सर, नए ब्लॉगर या वेबसाइट को ये select करने में बहुत परेशानी होती है, की उन्हें “Best Shared Web Hosting कहाँ से Buy” करनी चाहिए, और वे कौन से “Best Shared Hosting Provider” है जिनसे उन्हें अच्छी service मिल पाए. इसके लिए सबसे पहले Hostgator India का नाम आता है. जो “best shared hosting in india” है, इसके अलावे आप इन्हें भी Use कर सकते है

  • Hostinger
  • Godaddy
  • BlueHost
  • BigRock

Dedicated Web Hosting kya hota hai?

यह एक Private Server होता है, इस Dedicated Web Hosting में आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के अलावे किसी भी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग नही आ सकता है. यानी Dedicated Hosting पर पूरी तरह से आपका अधिकार होता है. आप इसके एकलौते मालिक होते है. और एक वेबसाइट के लिए एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है, यदि आप best security और performance चाहते है, तो इसका Use कर सकते है.

Dedicated Hosting kya hota hai
Dedicated Hosting kya hota hai

Dedicated Hosting के फ़ायदे

  • इस प्रकार की होस्टिंग के server बहुत ही secure होते है.
  • shared hosting की तुलना में इसकी Disk space, computing power और bandwidth बहुत अधिक होता है.
  • Dedicated hosting में वेबसाइट का page load time बहुत ही fast होता है, जिसके कारन वेबसाइट Visiter के click पर ही open हो जाती है.
  • यह होस्टिंग आपके वेबसाइट में आने वाली High traffic और अधिक से अधिक visitor को भी संभाल सकता है.
  • इसकी सर्विस बहुत ही flexible होती है, जरूरत के अनुसार आप इसके Disk space, computing power और bandwidth upgrad कर सकते है.
  • इसमे आपको बेहतर customer care support भी मिलाता है.

Dedicated Hosting की Limitations

  • VPS Hosting थोडा Costly होता है, जिसके कारण छोटे ब्लॉगर या वेबसाइट इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • इसके customization और setup को करने के लिए technical knowledge का होना जरूरी है.
  • आप इसका cated Hosting तभी Buy करना चाहिए जब आपके वेबसाइट पर अधिक traffic हो.

VPS Hosting kya hota hai?

VPS Hosting का पूरा नाम “Virtual Private Server” होता है. shared और dedicated hosting के feature को मिलकर एक होस्टिंग तैयार की गई जिसे VPS Hosting के नाम से जानते है. इसमे इस्तेमाल होने वाले सर्वर dedicated server होता है, लेकिन यह virtual server होता है. जिसमे प्रत्येक वेबसाइट के लिए एक vertual server दिया जाता है. और उस vertual server पर सिर्फ उसी का अधिकार होता है.

चुकी shared hosting की तुलना में VPS Hosting अधिक space, computing power और bandwidth प्रदान करता है, इसलिए इसमें hosted website की Loading speed बहुत ही fast होती है. इसलिए यह डेडिकेटेड होस्टिंग से अच्छा तो नहीं होता है लेकिन shared hosting की तुलना में यह बहुत ही बेहतर होता है.

VPS Hosting kya hota hai
VPS Hosting kya hota hai

VPS Hosting के फ़ायदे

  • VPS hosting उनके लिए है जो shared hosting use नहीं करना चाहते और Dedicated Hosting बहुत costly हो. उस स्थिति में इसे use किया जा सकता है.
  • आपकी वेबसाइट पर आने वाली अधिक volume वाली traffic को आसानी से manage कर सकता है.
  • इसमे आपको dedicated hosting जैसी ही space, computing power और bandwidth मिलता है.

VPS Hosting की Limitations

यह shared की

Cloud Web Hosting kya hota hai?

लगभग सभी Web hosting server में visitor और traffic को संभालने की एक limitation होती है, और उसके बाद server भी उस वेबसाइट का साथ छोड़ देता है. इसी पproblame को दूर करने के लिए “Cloud Web Hosting” को लाया गया. इसमें दो या दो से अधिक server को मिलकर एक hosting server बनाया जाता है, और उस पर वेबसाइट को होस्ट कराया जाता है. इस तरह hosting server के किसी एक सर्वर के down होने खराब होने की स्थिति में भी दूसरा सर्वर visiter को संभाल कर रखता है. जिसके कारन यह होस्टिंग वेबसाइट पर आने वाली high volumn traffic को भी संभाल लेता है, और वेबसाइट को Down नहीं होने देता है.

Cloud Hosting kya hota hai
Cloud Hosting kya hota hai

Cloud Web Hosting के फ़ायदे

  • ये बहुत ही Fast Web Hosting होता है, इसमे Server down होने की संभावना बहुत ही कम होती है.
  • यह आपके वेबसाइट की high traffic को भी handle कर सकता है.
  • इस Cloud Web Hosting का Use करके traffic spikes की परेशानी से बचा जा सकता है.
  • इसमे 24X7 customer care support मिलता है.

Cloud Hosting की Limitations

  • सभी होस्टिंग की तुलना में Cloud Hosting काफी महँगी होती है.
  • इसका Use केवल बड़े website owner के द्वारा ही किया जाता है.
  • इतना Costly होने के बाद भी इसमे root access की सुविधा नहीं मिलती है.

Web Hosting kitane prakar ke hote hai

अगर आप एक Webhosting buy करने वाले है, तो आपके लिए यह पोस्ट “Types of Web Hosting in Hindi” बहुत ही helpful होगी, इसे पढ़ने के बाद आप अपने वेबसाइट के लिए आसानी से Best Hosting buy कर सकते है.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं, आप नीच comments लिख सकते हैं. यदि आपको यह post Types of Web Hosting in hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter और Social media sites share कीजिये.

आपने Types of hosting hindi के इस लेख में क्या सिखा?

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, Hosting के प्रकार और उसके फायदे को पढ़कर, आपको काफी कुछ कुछ सिखाने को मिला होगा, यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको Unhindi की यह Post पसंद आया तो,आप इसे अपने Social Media पर अपने दोस्तों में Share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस Post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे Comment करें या हमें Contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Comments (3)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.