Right Click का उपयोग-Use Of Right click

Mouse के Right Click का उपयोग और कार्य (function of mouse and right click use) यदि आपको इस सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो Use Of Right click से सम्बंधित यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम Mouse me Right Click kya hai, Right Click ka use, Right Click using keyboard से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे.

यदि आप “Meaning of Right Click in hindi ” से जुडी सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल के साथ बने रहें.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  कंप्यूटर के सभी शॉर्टकट keys  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े.

 

Right-Click क्या होता है? – What Is The Use Of Right click?

Computer mouse में दो click Button और एक scroll wheel होते है-  Right Mouse Button को clicking करने को Right-Click कहते है. इसे secondary click के नाम से भी जाना जाता है.

Right Mouse या “राइट माउस बटन” का उपयोग आमतौर पर सहायक कार्यों का एक मेनू खोलता है, यानी राइट माउस बटन को click करने पर ड्रॉप-डाउन मेनू Open होता है. जिसमें Copying And Pasting, File’s Properties, Save, Print जैसे अतिरिक्त विकल्प होते हैं।

IP Address क्या होता है- IP ka full form hindi me

 

What is a right-click on a laptop?

Laptop में टचपैड के नीचे दो बटन हैं, इसमें Left Side वाले Button को Press करने से Left click और right side वाले button को Press करने से Right click होता है

आप meaning of Right click पढ़कर समझ गयें होंगे की Right Click ka Use kya hai. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है., जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है.

function of mouse and right click use

 

Chrome बुक पर राइट-क्लिक कैसे करें

Chrome-Book पर, आप दो उंगलियों से टचपैड को Touch या टैप करके राइट-क्लिक कर सकते हैं।

Internet क्या है -Full form of Internet

 

Left Click vs. Right Click में अंतर

कई नए computer user – Left Click vs. Right Click में अंतर को नहीं समझ पाते है,  इन दोनों click के क्या उपयोग और क्या काम है इसे अच्छे से समझते है

DifferenceLeft Click on MouseRight Click on Mouse
स्थितिLeft Click किसी भी mouse के Left side यानी दाहिनी तरफ होता है.


Right Click किसी भी mouse के Right side यानी बाई तरफ होता है.


अन्य नाम Left Click को normal-click, regular-click या Primary Click भी कहते है.


Right-Click को Secondary Click भी कहते है.


ऊँगली का उपयोग अक्सर, Left Click को index finger यानी तर्जनी ऊँगली से click किया जाता है.


अक्सर, Right Click को Middle finger यानी बीच की ऊँगली से click किया जाता है.


बाएं हाथ का उपयोगकर्तापरन्तु, Left-Handed यानि बाएं हाथो से कार्य करने  वाले computer user, Left Click को Middle finger यानी बीच की ऊँगली की मदद से click करते है.

परन्तु, Left-Handed- computer user, Right Click को index finger की मदद से click करते है.



उपयोगLeft Click का Use

1. क्लिक और ड्रैग के साथ फाइल को move करने के लिए

2. क्लिक और ड्रैग के साथ files कप select करने के लिए

3. डबल-क्लिक कंप्यूटर पर फाइलें खोलने के लिए

4. वेब पेजों के लिंक को नेविगेट करने के लिए
Right Click का Use

1. राइट माउस बटन को click करने पर ड्रॉप-डाउन मेनू Open होता है.

2. यानी इसके click करने से सहायक कार्यों का एक मेनू open होता है.

3. किसी लिंक पर राइट-क्लिक करने से उस लिंक से सम्बंधित और भी कई मेनू खुल जाते है

4. MS-Office जैसे Word, PowerPoint, excel इत्यादि में राईट क्लिक करने से Copying And Pasting, File's Properties, Save, Print करने का option open होता है.

5.डेस्कटॉप पर राइट-क्लिक करके आप wallpaper, Refresh, new folder, theme और display Setting Change कर सकते है


5. यानी राइट माउस बटन आपको किसी भी सॉफ्टवेर या programm में indirectly इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है।

 

बाएँ और दाएँ माउस बटन को कैसे बदलें

mouse में लेफ्ट क्लिक primary click के रूप में और राईट क्लिक Secondary click के रूप में  Default सेट होते है. और mouse की ये setting normal लोगो के लिए उचित होती है परन्तु  समस्या उनके लिए आती है, जो व्यक्ति Left-Handed यानि बाएं हाथो से कार्य करने  वाले होते है. यदि आप अपने माउस बटन को स्विच करते है, तो राइट-क्लिक एक लेफ्ट-क्लिक बन जाएगा।

 

function of mouse and right click use

 

Change mouse buttons in Windows 8 or 10

  • Taskbar के search पर जाए और Mouse Type करके Enter button दबाये
  • change your mouse settings पर जाए
  • यहाँ Button Configuration के option पर Switch Primary and Secondary Button के checkbox पर टिक करते ही Right और Left Click आपस में change हो जाएगा

Email क्या होता है- Full Form of Email

 

Change mouse buttons in Windows Vista and 7

  • Open the Control Panel.
  • Hardware and Sound पर click करे.
  • Mouse option पर Click करे.
  •  Mouse Properties window खुल जायेगा, click the
  • Buttons tab पर click करे.
  • Switch primary and secondary buttons check box पर click करे.

 

आप बिना माउस के राइट क्लिक कैसे करते हैं?- How Do You Right-click Without A Mouse?

computers users, mouse की मदद से Right Click और Left Click आसानी से कर सकते है, लेकिन right click not working जैसी स्थिति में आप बिना माउस के राइट क्लिक कैसे करे, यह एक Problem है. Right-Click Shortcut या  राइट-क्लिक करने के लिए कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट निम्लिखित है

Right-Click Without The mouse In Windows & Mac

  • Shift + F10
  • Ctrl + Shift + F10
  • Menu key on Windows keyboards

Right-Click Without The mouse In Windows & Mac

keyboard में दिए गए इन तरीको से आप राईट क्लिक के option को आसानी से Use कर सकते है,

LiFi की पूरी जानकारी Li Fi full form

 

राइट माउस बटन को कैसे disable करे- Disable The Right Mouse Button

  • Run Commnad को open करे
  • regedit.exe type करके Enter press करे
  •  HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\Explorer को फॉलो करे
  • Edit menu – select New – DWord Value.
  • Enter the name No View Context Menu and press enter.
  • Double click the new value and set the value to 1 and click OK.
  • अब registry editor से Right Mouse Button disable हो चूका है.

Newspaper का पूरा नाम- Full Form of Newspaper

 

आपने what is the use of Right click in computer के इस लेख में क्या सिखा?

“Right Click Use And Change Right Left Mouse Button” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा.

यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये. यदि आपको Right-Click meaning in Hindi के इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi,  से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के  लिए हमसे जुड़े रहें. (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.