Your Page!

एयर-लेस टायर की ख़ासियत

अगर आप अपने गाड़ी के टायरों के पंचर होने से परेशान हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है

Your Page!

एयर-लेस टायर की बनावट

इसे बनने के लिए रबर के sporks और Bolt का उपयोग किया जाता है.

Your Page!

एयर-लेस टायर की ख़ासियत

इसके उपरी हिस्सों पर मजबूत फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है. जो वाहनों के भारी से भारी वजन को भी उठाया जा सकता है. 

Your Page!

एयर-लेस टायर पंचर नहीं होते

AIR-Less टायर के सबसे बड़ी खासियत है कि यह कभी पंचर नहीं होती. जिससे टायरों के फटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है 

Your Page!

एयर-लेस टायर की टेस्टिंग

इस AIR-Less टायर की testing tesla के कई कारों में देखने को मिल सकती हैं

Your Page!

एयर-लेस टायर का आविष्कार

इस AIR-Less टायर  बनाने की शुरुआत 2019 में जनरल मोटर और मिशेलिन ने किया था. 

Your Page!

एयर-लेस टायर का नुकसान

लेकिन कई expert ने यह भी दावा किया है, की इस AIR-Less टायर के इस्तेमाल से गाडियों की माइलेज पर असर पड़ेगा.

Your Page!

एयर-लेस टायर का भविष्य

एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि स्टैंडर्ड टायर की तुलना में इसकी durability और lifeline कम हो सकती है