Coppa Act क्या है – Coppa Full Form

यदि आपको इस COPPA full form के  सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम What is COPPA |Coppa rules, Who created Coppa, Advantages and Disadvantages of Coppa से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे. तो इन सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  इंटरनेट कैसे काम करता है  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

COPPA क्या है? – full form of COPPA?

COPPA ka Full Full Form Children’s Online Privacy Protection Act,  होता है, COPPA बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम से जुदा एक एक्ट है जिसे US act के अनुसार 21 अप्रैल, 2000 को बनाया गया था.

इस Coppa Act का मुख्य उदेश्य किसी भी website के द्वारा 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के online Activity की जानकारी और Data को एकत्र करने पर रोक लगाना था, COPPA बिना किसी बच्चे को प्रतिबंधित किए, कम उम्र के बच्चे की गोपनीयता की रक्षा करने के लिए बनाया गया.

13-15 वर्ष की आयु से उपयोगकर्ता की सहमति या माता-पिता की सहमति के और के बिना, इंटरनेट कंपनियों को 13 से कम उम्र के बच्चों से व्यक्तिगत या स्थान की जानकारी इकट्ठा करने से रोकता है,

यह कम उम्र के बच्चे की गोपनीयता की रक्षा करता है, साथ ही माता-पिता की अनुमति के बिना बच्चे को किसी भी प्रकार के Online Web Content को देखने के लिए restricting कर सकता है

  • COPPA Full Form In English: Children’s Online Privacy Protection Act,
unhindi blog both image 78 1

Coppa Act क्या है – Coppa Full Form

आप What Is COPPA in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की COPPA का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

 

YouTube COPPA Rules क्या है

Coppa Act YouTube के द्वारा भी follow किया जाता है. इसलिए YouTube ने 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए “made for kids” नाम का एक प्लेटफार्म बनाया है जिसके अनुसार बच्चो को केवल वही  YouTube video content देखने को मिलेगे, जो बच्चो के लिए बनाया गया है.

YouTube  COPPA Content Rules for 2020 के Guideline के अनुसार बच्चो के parents यह allow या restrict कर सकते है की उनके बच्चे किस प्रकार के video content को देखे

COPPA Full Form in California

COPPA का फुल फॉर्म : California Online Privacy Protection Act

कैलिफ़ोर्निया ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम COPPA एक ऐसा कानून है, जो 1 जुलाई, 2004 को कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में लागू हुआ।

इसके लिए वाणिज्यिक वेबसाइटों की आवश्यकता होती है जो कैलिफोर्निया निवासियों से व्यक्तिगत रूप से पहचाने जाने योग्य जानकारी एकत्र करती हैं, ताकि यह जानकारी प्रदान की जा सके कि कैसे एकत्रित और उपयोग की जाने वाली जानकारी।

आपने COPPA ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा|यदि आपने COPPA full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.