What Is Laptop- FulL Form of Laptop in Hindi

Laptop Full Form से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्यूंकि आज हम What Is Laptop Meaning, Importance, History, Classification,  Types, Works, Application, Advantages, and Disadvantages and Invention of Laptop से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे. तो इन सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो   कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है  पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

Laptop क्या होता है? – Full Form of Laptop hindi?

Laptop का Full Full-FormLightweight Analytical Platform Total Optimized Power.  होता है, हिंदी में इसे “सुवाह्य संगणक या लैपटॉप” कहते है. एक छोटा Compact portable computer होता है, दरअसल यह दो पार्ट में Fold होता है,

इसमे एक पतली एलसीडी या एलईडी कंप्यूटर स्क्रीन होती है, और दुसरे पार्ट में Alphanumeric Keyboard होता है, यह किसी किताब की तरह है. इसे किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है.

इसमे Mouse के बदले एक Touchpad, monitor के बदले LED Screen, UPS के बदले छोटी battary का दिया जाता है जो एक में ही combine होता है. यह इतना छोटा होता है की इसे आसानी से गोद में रखकर उपयोग कर सकते हैं. और बैग में भरकर कहीं भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है.

  • Laptop Full Form In English: Lightweight Analytical Platform Total Optimized Power.
What Is Laptop- Part, Types & Full Form of Laptop

What Is Laptop & Full Form of Laptop

अगर, हम Laptop के Meaning को ध्यान से पढ़े तो इसमे कुछ ऐसे शब्दों का use किया गया है जिससे एक complite Laptop का Definition बनता है. जैसे-

  • Lightweight

कंप्यूटर के आविष्कार के समय यह इतना बड़ा और भरी होता था. लेकिन लैपटॉप के को इतना Lightweight बनाया गया की कोई भी आसानी से इसे उठा सकता है. इसमें बहुत ही छोटे छोटे electronic hardware और  raw material का use किया जाता है.

 

  • Analytical

यह  विश्लेषणात्मक कार्यो को आसानी से कर सकता है और इसी logical work करने के लिए Analytical स्किल का use होता है,

 

  • Platform

लैपटॉप एक ऐसा Platform उपलब्ध करता है, जहाँ बहुत ही छोटे device में  hardware and software को रख सकते है. और उसका इस्तेमाल digital कामो को करने के लिए कर सकते है.

 

  • Total

लैपटॉप एक Electronic device है और निश्चित है की कुछ समय बाद यह ख़राब हो सकता है उस स्थिति में damage and repair किया जा सकता है.

 

  • Optimized

यह एक पोर्टेबल पर्सनल कंप्यूटर है, हम इसमें वो सभी कार्य कर सकते है जो एक बड़े desktop PC पर करते है. Optimized का मतलब  word Computing, Rewrite data, software और  improve processing speed से है जो एक लैपटॉप में Inbuild होता है

 

  • Power

कोई भी Electronic device के लिए electricity सबसे जरूरी चीज़ है, यानी लैपटॉप पूरी तरह से Power पर ही निर्भर है.

 

आप What Is Laptop in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की Laptop का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

Laptop का Short Form क्या होता है?

असल में,  लैपटॉप का पूरा नाम इअतना लम्बा होता है की दैनिक जीवन में इसका उसे कोई नहीं करता है. अक्सर लोग इसे लैपटॉप ही कहते है, लेकिन अधिकतर लोग Short Form of Laptop को  LAPPY (लैपी) ही कहते है, यह बोलने में आसान और जल्दी याद होने वाला शब्द है.

 

लैपटॉप का आविष्कार किसने किया

आज google youtube और digital marketing के इस भीड़ में लैपटॉप की मांग बढ़ती ही जा रही है, और हम यह कह सकते है की, लैपटॉप का आविष्कार (invention of laptop) हमारे इस digital word के लिए बहुत ही सुनहरा अविष्कार है.

Who invented the laptop | लैपटॉप का आविष्कार किसने किया

Who invented the laptop | लैपटॉप का आविष्कार किसने किया

लैपटॉप का आविष्कार सन 1981 में Computer Engineering Adam Osborne (एडम ओसबोर्न) ने किया था, चुकी इसे “Osborne computers” द्वारा invent किया गया था. इसलिए दुनिया के पहला लैपटॉप का नाम “Osborne 1” रखा गया. उस समय दुनिया के इस पहले लैपटॉप की कीमत लगभग $1500 थी.

समय के साथ इसमे और भी कई बदलाव किये गए, इसके hardware को और भी छोटा किया गया, इसे और user Friendly बनाया गया. और इसकी कीमतों को कम किया गया.अब आपको “Who invented first laptop in the world” के सवाल का जबाब मिल चूका होगा.

 

लैपटॉप कितने का आता है? 

लैपटॉप का Price उसके Internal Component, Company के Brand और उसके Configration पर निर्भर करता है जैसे – कम Processor और कम Harddisk, कम  Ram के लैपटॉप का Price 15,000 से लेकर 25,000 रुपये तक आ जाते है 

वाही दूसरी तरफ बड़ी Brand के लैपटॉप और अच्छा processor ज्यादा Harddisk, ज्यदा Ram के लैपटॉप का Price 30,000 से लेकर 2,00,000 रुपये तक के होते है

अब यह एक बड़ा प्रश्न है की  “लैपटॉप सबसे अच्छा कौन सा है?” या लैपटॉप का प्राइस कितना है या कौन सा लैपटॉप लेना अच्छा होता है

अब ये आप के ऊपर निर्भर करता है की आपको लैपटॉप को किस Porpose के लिए Use करना है, यदि आपको Online Class, Powerpoint Presentation, Writing, Song, Music, Internet Surfing जैसे काम के लिए एक Low Budget Laptop काफी है यानि इन सभी छोटे कामो के लिए Under 25,000 Laptop Best माना जाता है क्योकि ये सभी काम कम प्रोसेसर और कम RAM (random access memory) पर भी किये जा सकते है.

Best Laptop Under 25000 for Student 

 

लेकिन आप एक Graphics Deginer, video editing या किसी Gaming के क्षेत्र से जुड़े है तो आपको High Graphics, Processor ज्यादा Harddisk Space, अच्छी Ram और अच्छी ब्रांड वाली लैपटॉप की जरूरत होती है क्योकि Low Budget Laptop Graphics, video editing software और Game के Rendding को नहीं संभाल सकते है, और ज्यादा लोड बढ़ने पर लैपटॉप hang होने लगता है.

Best Gaming and Video Editing Laptop

 

लैपटॉप लेते समय क्या देखे और क्या चेक करे? 

लैपटॉप खरीदते समय कुछ laptop bying guied का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए यहाँ laptop Buying Checklist की मदद से सकते है जैसे-

  • Processor (CPU)

तेज स्पीड के लिए एक अच्छा Processor होना जरूरी है जैसे -आई3, आई5 और आई7 जैसे प्रोसेसर वाला लैपटॉप लेना चाहिए. ये हाई स्पीड परफोर्मेंस देते है और आपका Laptop Hang नहीं होता है. CPU का पूरा नाम central processing Unit होता है प्रोसेसर के कई सारे variant आते है जैसे

अब यह एक बड़ा प्रश्न है की  “कोर का मतलब  क्या होता है ” या Computer CPU Core क्या है या कौन सा Core Processors का लैपटॉप लेना अच्छा होता है

  • Single-Core Processors क्या है 

core का मतलब को आसानी से समझा जा सकता है, जैसे Single-Core का मतलब है की यह Processorsएक टाइम में एक ही Task को कर सकता है इसलिए यह बहुत ही slow होता है.

  • Dual-Core Processor क्या है 

Dual-Core Processor में दो कोर होते है, यानि इसे ऐसा समझा जा सकता है की दो कोर यानी दो हाथ, तो यह एक बार में दो task को करने में सक्षम है तो यह Single-Core की तुलना में फ़ास्ट होगा

  • Quad-Core Processors क्या है 

Quad-Core Processors में चार कोर होते है, यानि यह Dual-Core की तुलना में ज्यादा फ़ास्ट और high performance के साथ काम करेगा, अर्थात यानि किसी भी टास्क को यह चार कोर में बाट देगा जिससे किसी भि कोर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा और किसी भी रिजल्ट को जल्दी प्रोसेस करेगा.

  • Hexa Core Processors क्या है 

Hexa Core Processors में six cores होते है तो आप समझ सकते है यह एक समय में छह कोर यानि छह हाथो से काम करेगा, इंटेल ने  2010 में हेक्सा कोर प्रोसेसर कोर i7 के साथ लॉन्च किया गया था

  • Octa-Core Processors क्या है 

Octa-Core Processors में आठ कोर होते है, यह एक ही समय में किसी भी कार्य को आठ कोर के साथ प्रोसेस करता है इसलिए यह और भी ज्यादा फ़ास्ट होता है

  • Deca-Core Processor क्या है 

Octa-Core Processors अपने 10 कोर के साथ काम करता है, 10 कोर का मतलब यह at a time दस कोर को मिलकर काम करता है इसलिए यह कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी भी को कार्य को पलक झपकते की पूरा कर देता है इसे हम multycore cpu भी बोल सकते है.

cpu Core Processor types in hindi को समझ  गए होंगे लेकिन अब आपके लिए कौन से Core Processors का लैपटॉप लेना अच्छा होता है.

साधारण Task करने के लिए आप Dual-Core Processor या Quad-Core Processors को चुन सकते है लेकिन यदि आपको video editing, 3D gaming, and other multimedia-oriented applications को run करना है तो आप  Hexa Core या  Octa-Core Processors ले सकते है.

 

  • Hard Disk Drive

Memory Storage के लिए हार्ड डिस्क जरूरी होता है आपकी जीतनी भी ऑडियो वीडियो, फाइल, प्रोग्राम होते है सभी इसी हार्डडिस्क ड्राइव में स्टोर होते है इसके लिए आप 500 Gb से 1 Tb तक के हार्ड डिस्क ले सकते है

 

  • Battery Backup

लैपटॉप खरीदते समय लैपटॉप की बैटरी को चेक करे या अपने दुकानदार से जरूर पूछे और 6 से 8 घन्टे Battery backup वाला लैपटॉप सबसे अच्छा होता है, लेकिन आप घरेलु इस्तेमाल के लिए 3 से 4 घंटे Battery backup वाला लैपटॉप भी आपके लिए काफी है.

 

  • Check RAM (Random Access Memory)

RAM जरूर चेक करे क्योकि, यही RAM आपके लैपटॉप के performance को बढ़ता है और उसे अच्छी स्पीड पर काम करने के लिए suitable बनता है, साधारण काम करने के लिए आप 2GB से लेकर 4GB रैम का चुनाव कर सकते है लेकिन अगर आप Graphics Deginer, Video Editing या किसी High Graphics Gaming के लिए लैपटॉप ले रहे है तो आपको 8 Gb रैम का चुनाव करना चाहिए.

 

  • Check Graphics Card

Graphics Card कंप्यूटर हार्डवेयर का पार्ट है, जो आपके लैपटॉप के screen पर image और vedio ग्राफ़िक्स को rendering करने में मदद करता है, इसकी मदद से image और vedio को अच्छी Quality में दिखता है,

कुछ लैपटॉप में पहले से ही Inbuild Graphics Card होते है लेकिन कुछ में अलग से लगवाने होते है, कुछ अच्छे Graphics Card बाज़ार में उपलब्ध है जैसे

  1. AMD Radeon RX 5600 XT
  2. AMD Radeon RX 5700 XT
  3. AMD Radeon RX 580 8GB
  4. Nvidia GeForce GTX 1660
  5. Nvidia GeForce RTX 2060 Super
  6. Nvidia GeForce RTX 2070 Super
  7. Nvidia GeForce RTX 2080 Super
  8. Nvidia GeForce RTX 2080 Ti

 

  • Laptop Display Size and Resolution

Laptop Screen का ख़ास ध्यान रखे, LED और  LCD Screen दोनों में से आप LED को प्राथमिकता दे हालाँकि लैपटॉप के लिए दोनों स्क्रीन अच्छी होती है, स्क्रीन साइज़ में आप 15 से 17 इंच का ले सकते है इस साइज़ के लैपटॉप के साथ आसानी से Traval किया जा सकता है.

 

  • Operating System

Operating System के बारे में पता करे चुकी सभी लैपटॉप में Windows और UbuNtu दोनों ही Install किये जा सकते है. लेकीन Pre-Install Operating System के बारे में पता कर ले

Laptop के लाभ- Advantage of Laptop in Hindi

  • Portable Device Easy to Carry

लैपटॉप एक छोटा ब्रीफकेस के समान होता है, जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है यह इतना हल्का होता है कि, एक बच्चा भी इसे उठा सकता है, तो लैपटॉप का एक फायदा यह भी हैं कि इसका इस्तेमाल ऑफिस में घर में किसी पार्क में कहीं भी किया जा सकता है

  • No Electricity Connection

लैपटॉप को Use के लिए कुछ Watts बिजली की भी जरूरत होती है अब इसमें एक अच्छी बात यह है कि इसे किसी भी पावर कनेक्शन के बिना आप इसका इस्तेमाल 3 से 6 घंटे आराम से कर सकते हैं क्योंकि लैपटॉप के पीछे एक बैटरी लगी होती है, जो पावर सप्लाई का काम करती हैं लैपटॉप का यूज करने के लिए पावर बोर्ड कनेक्शन की कोई जरूरत नहीं होती है

  • In Build Webcams

Desktop जैसे पुराने वर्जन के कंप्यूटर्स में वेबकैम अलग से लगाना पड़ता है लेकिन वहीं दूसरी तरफ लैपटॉप में वेबकैम पहले से ही लगा होता है, इसका Use हम वीडियो कॉलिंग या वीडियो चैटिंग के लिए कर सकते हैं

  • Inbuilt Keyboard and Mouse

Desktop में keyboard और Mouse अलग से लेना होता है, जो कभी कभी हमारे बजट से बहार होता है, साथ ही साथ यह अधिक स्पेस भी लेता है, लैपटॉप में कीबोर्ड और माउस पैड दोनों एक साथ ही लगे होते हैं, जो कम जगह लेते हैं और हमारी बजट में भी आ जाते हैं.

  • Internal Speakers

पीसी Desktop कंप्यूटर में हमें स्पीकर अलग से खरीदने पड़ते है, लेकिन में लैपटॉप में स्पीकर पहले से ही लगे होते हैं और हम कहीं भी Music का मजा ले सकते हैं

  • Internal Wifi and Bluetooth

Internet connectivity के लिए Wifi or bluetooth की जरूरत होती है और इसके लिए लैपटॉप में पहले से ही वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा भी होती है, जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी Railway Station और Cybercafe से इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्ट हो सकते हैं

  • Power Saving

एक Desktop की तुलना में लैपटॉप कम बिजली खपत करता है, जिससे हमारी इलेक्ट्रिसिटी बिल कम हो जाती है और हम Low Cost पर भी Laptop का Use कर सकते हैं

  • Useful for Meetings and Smart Classes

आजकल जितने भी बड़े बड़े बिजनेस स्कूल कॉलेज में Smart class कराया जाते हैं इन स्मार्ट क्लास को कराने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है प्रोजेक्टर को आसानी से लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है, इसके अलावे Online Class और Work From Home आसानी से कर सकते है.

 

लैपटॉप के क्या नुकसान है – Limitation of Laptop

लैपटॉप हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है, इसकी उपयोगिता के साथ साथ इसकी कुछ सीमाए भी है, यानी लैपटॉप के कुछ Disadvantage भी है जैसे

  • Limitation of Battery Backup

New lappy के मामले में हमें 3 से 4 घंटे Battery backup मिलाती है इसके बाबजूद भी हमें इसे charge करने के लिए किसी power Board की ज़रूरत होती ही है, यानी इसे एक निश्चित समय के बाद power Board की जरूरत हो ही जाती है

लैपटॉप पुराना होने पर Battery backup  capacity घटकर मात्र 1 घंटे से भी कम हो जाती है, उस स्थिति में हमें नया Battery खरीदना होता है जो थोडा सा खर्चीला होता है.

 

  • Repair difficulty

New यह एक electronic device है, इसलिए इसमे खराबी आना कोई बड़ी बात नहीं है, एक desktop की तुलना में लैपटॉप के पार्ट को खोलना और उसे ठीक करना थोडा सा महंगा और कठिन होता है,  हो सकता है Repair करने वाले  computer expert आपसे थोडा ज्यादा चार्ज ले सकते है.

 

  • No Assemble Option

लैपटॉप के सारे पार्ट एक ही कंपनी के बने आते है, इसलिए आप इसके component को Assemble नहीं करा सकते,

 

  • Theft possibilities

यह पोर्टेबल device है और यही इसकी सबसे बड़ी advantage और Disadvantage दोनों है, क्योकि इसे आसानी से चोरी किया जा सकता है.

 

  • Health Issue 

लैपटॉप का use किसी भी positon पर किया जा सकता है, ज्यादातर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल बेड पर लेट कर या गोद में रख कर और देर रात तक करते हैं,

इस तरह लैपटॉप के रेगुलर इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है, इससे हमारी Eeysight के साथ साथ हाथ, पैर और रीड की हड्डी पर भी  बुरा प्रभाव पड़ता है, रात में लैपटॉप यूज़ करने से चमक सबसे अधिक हमारे आंखों पर प्रभाव पड़ता है

 

  • Customization और upgradability

लैपटॉप के सही ढंग से काम करने के लिए उसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को कस्टमर और अपडेट करना जरूरी होता है कुछ अपडेट्स तो फ्री में उपलब्ध होते हैं इसके लिए हमें पैसे देने होते हैं.

 

What Is Hp Laptop Full Form

Hp Laptop का Full Form Hewlett-Packard होता है, हिंदी में इसे हेवलेट पैकर्ड कहते है. यह American कंपनी है जो Software, Computer Services और Technology से सम्बंधित Gadget जैसे- Hewlett Packard Laptops, Computer Mouse, Printer, Scanner, Keyboard,  DVD Writer, HP Web Cam जैसे प्रोडक्ट बनाती है.

Hewlett-Packard (HP) कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1939 को William R. Hewlett और David Packard नाम के दो व्यक्ति के द्वारा की गई थी, और कुछ समय बाद 1980 में Hewlett-Packard ने अपना पहला Desktop Computer जिसका नाम HP-85 था उसे Launch किया।

 

What is the full form of the DELL Laptop?

DELL Laptop का Full Form Digital Electronic Link Library होता है, हिंदी में इसे डेल कहते है. यह एक American multinational computer technology company है जो इंडिया के साथ और भी कई देशो में लोकप्रिय है.

Dell के founder का नाम Michael Dell है इन्होने इसे 1 February  1984 में स्थापित किया, और इन्ही के नाम पर इस लैपटॉप ब्रांड का नाम Dell Laptop रखा गया.

इसका मुख्यालय राउंड रॉक, टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में है वर्तमान समय में इसकी marketing लगभग पूरी दुनिया में फैली हुई है. यह company लैपटॉप के साथ और भी कई product बनाती है जैसे – keyboard, mouse और कई कंप्यूटर Accessories.

 

What Is Dell XPS Full Form

DELL XPS का Full Form Xtreme Performance System होता है, Dell हमेशा से अपने Customer के लिए बड़े डिस्प्ले के साथ कई शानदार फीचर्स वाले प्रीमियम लैपटॉप भारत में लॉन्च करता है और Dell Xps Laptop उनमे से एक है.

 

MSI Laptop Full Form Hindi

Hp Laptop का Full-Form- Micro-Star International होता है, यह एक Taiwanese Multinational Information Technology कंपनी है जो Gaming Laptop बनाती है.

 

FAQs Related to Laptop का फुल फॉर्म 

इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस Laptop Full Form FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

 

Q.लैपटॉप को हिंदी में क्या बोलते हैं?

Ans:- Laptop का मतलब Lap यानी गोद और Top मतलब ऊपर होता है इसका मतलब एक ऐसा छोटा कंप्यूटर जिसे अपनी गोद में रखकर use किया जा सकता है – लैपटॉप को हिंदी में सुवाह्य संगणक, व्यक्तिगत संगणक या लैपटॉप कहते हैं

 

Q. Laptop कितने प्रकार के होते है

Ans:- लैपटॉप को Micro Computer के नाम से भी जाना जाता है, इसके कई प्रकार होते है जैसे-MacBook Air, Mobile , Tab, Smart Watch 

 

Q.क्या मैं dead battery के साथ लैपटॉप का उपयोग कर सकता हूं?

Ans:- जी हाँ, लैपटॉप को dead battery के साथ चलाया जा सकता है, ऐसा करने से आपके लैपटॉप से लैपटॉप के components पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

Q. एक लैपटॉप कितना energy use करता है 

Ans:- Approx 20 to 50 Watts.

 

Q. एक Laptop का क्या Purpose और Use हो सकता है 

Ans:-

  • लैपटॉप डेस्कटॉप कंप्यूटर की तुलना में बहुत हल्का है।
  • हम लैपटॉप को बहुत आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।
  • लैपटॉप का उद्देश्य यह है कि लैपटॉप की मदद से हम अपना काम कहीं भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए बहुत कम power की जरूरत होती है.
  • इसमें  कीबोर्ड और माउस पहले से ही होता है

 

Q.Laptop के Components क्या क्या होते हैं?

Ans:- एक लैपटॉप में एक desktop के तरह ही सारे Components मौजूद होते है जैसे

  • External Port जैसे- USB Port, Vga Port, HDMI Port Memory Card Slot, Sd Card Slot
  • Hard Drive जैसे- Memory Storage
  • Networking Port जैसे- Ethernet Port
  • Optical Drive जैसे- Dvd Cd
  • Processor जैसे- Cpu
  • Screen जैसे- Lcd Led
  • System Memory जैसे- Ram और Rom
  • Video Card 

आपने Laptop full form in hindi me के इस लेख में क्या सिखा?

इस post के सन्दर्भ में यह कहा जा सकता है की Laptop विज्ञान का एक अद्भुत अविष्कार है, और यदि इसका उपयोग सही तरीके से किया जाए तो यह सच में इंसान के लिए एक अद्भुद आविष्कार होगा|

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने Laptop full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.