45+ WINKEY shortcut key | Windows shortcut Key

Windows दुनिया भर में सबसे अच्छे ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है, और यदि आप भी एक computer User है तो आपको “WINKEY shortcuts key” के बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योकि यह “Windows shortcut Key” आपके computer Task को और भी आसान और आपको smart बना देगा.

Windows keyboard shortcut क्या है

Windows shortcut key, windows के function को control करने का एक आसान तरीका है. यह WINKEY keyboard shortcuts माउस को हाथ लगाए बिना ही आपके काम को आसान बना देते है, इन सभी shortcuts की help से आप – computer को Lock कर सकते है, all windows को Minimize कर सकते है, Windows Search function और utility manager को open कर सकते है, Run command को Open कर सकते है. MS Paint को Open कर सकते है. आइये जानते है “Windows के shortcut Key” और उसके Use के बारे में.

Best WINKEY shortcuts keys For PC

WINKEY Key हमारे keyboard के बाई तरफ सबसे निचले row में होता है, जिसे हम Windows key भी कहते है, और इसके side में Alt key या Space bar होता है, निचे दिए गए shortcuts में इसी Windows key का use किया जाता है.

Winkey keyboard shortcutFunction
Winkey + TabTask View को Activates करने के लिए
Winkey + AAction Center को Activates करने के लिए
Winkey + CCortana speech Feature को Activates करने के लिए
Winkey + Dwindows से सभी प्रोग्राम से बहार यानि Desktop view में आने के लिए
Winkey + EMy Computer or File Explorer को Open करने के लिए
WINKEY + FWindows Search/Find feature को open करने के लिए
Winkey + GXbox game bar को Activate करने और games record और screenshots लेने के लिए
Winkey + HWindows 10 apps के share feature को Activates करने के लिए
Winkey + IWindows 10 settings को Open करने के लिए
Winkey + Kstream to wireless displays और audio devices Connect feature को Activates करने के लिए
Winkey + LLock the computer
Winkey + PProject a screen
Winkey + RRun command open करने के लिए
Winkey + SCortana feature को Activates करने के लिए
Winkey + X power user features को Open करने के लिए
WINKEY + CTRL + F computers window में search करने के लिए
WINKEY + F1Microsoft Windows help पर जाने के लिए
WINKEY + Pause /Breakwindow के system properties को Open करने के लिए
WINKEY + Tabtaskbar में Open programs में switch करने के लिए
WINKEY + Uutility manager को Open करने के लिए
Shift + →left to Right Text को Select करने के लिए
Shift+Delfile या Folder को permanently deleted करने के लिए
Shift+TabBack जाने के लिए
Alt+TabWindows Tab screen में Switch करने के लिए
Ctrl+alt+deleteTo Restart, Logoff, Shut Down, Sleep mood में जाने के लिए
Winkey + Left Open Apps या प्रोग्राम को Left Side में ले जाने या Snap करने के लिए
Winkey + RightOpen Apps या प्रोग्राम को Right Side में ले जाने या Snap करने के लिए
Winkey + UpOpen Apps या प्रोग्राम को UP Side में ले जाने या Snap करने के लिए
Winkey + DownOpen Apps या प्रोग्राम को Down Side में ले जाने या Snap करने के लिए
Winkey + Ctrl + Dnew virtual desktop Creates करने के लिए
Winkey + Ctrl + F4virtual desktop को Close करने के लिए
Winkey + Ctrl + Left or RightSwitch between virtual desktops
Winkey + Shift + Left or Rightone monitor to another Monitor में Apps को Move करने के लिए
ESCActive Programm से Exit होने के लिए
WINKEY shortcut keys | Windows shortcut Key
WINKEY shortcut keys | Windows shortcut Key

FAQs on a to z Winkey computer shortcuts

इस “विंडोज शॉर्टकट कुंजी” के इस Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस WINKEY shortcuts key FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

  1. keyboard में Windows Key कहाँ होता है

    Windows Key keyboard के सबसे निचले row में Left Side होता है.

  2. सारे टैब एक साथ बंद करने के लिए शॉर्टकट की क्या है

    सारे टैब एक साथ बंद करने के लिए shortcut key : Ctrl+Shift+W है, इसकी Help से हम अपने कंप्यूटर में ओपन सभी TAB को एक बार में ही बंद कर सकते है.

  3. विंडो मिनीमाइज कैसे करें

    window minimize करने के लिए keyboard shortcut : Winkey + D है, इसकी Help से हम window minimize कर सकते है, साथ इसे दोबारा Press करके हम window फिर से Restore भी कर सकते है

  4. कंप्यूटर लॉग ऑफ करें

    computer को log off करने का keyboard shortcut : Windows Logo+L या ALT+F4 है.

  5. ESC का क्या इस्तेमाल है

    ESC का Use करके हम किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आ सकते है, जैसे अगर हम किसी webpage के Full Screen mood से बहार आना चाहते है तो एक बार ESC key को press करके आ सकते है.

  6. Windows 10 settings को Open करने के लिए क्या शॉर्टकट है

    Windows 10 settings को Open करने के लिए shortcut key : Winkey + I है, इसकी Help से आप Windows 10 की settings को आसानी से open कर सकते है.

  7. Task View को Activates करने के लिए क्या शॉर्टकट है

    Task View को Activates करने के लिए shortcut key : Winkey + TAB इसकी Help से आप Task View को Active कर सकते है, साथ ही कंप्यूटर में ओपन सभी Tab में switch भी कर सकते है.

  8. ऐप्स को स्क्रीन के किनारे पर स्नैप कैसे करे

    Snaps apps side of a screen यह मेरा सबसे पसंदीदा shortcut key है, और इसका use मै हमेशा करता हूँ, Snaps apps a screen के लिए Shortcut key Winkey + Left / Right / Up / Down है.

    आप जिस भी apps या प्रोग्राम में Task कर रहे है, उसमे इसका उसे कर सकते है. जैसे
    Winkey + Left – Apps को Left Side Snap करने के लिए
    Winkey + Right – Apps को Right Side Snap करने के लिए
    Winkey + Up – Apps को Up Side Snap करने के लिए
    Winkey + Down – Apps को Down Side Snap करने के लिए

Technology Related Post

A to Z Computer Shortcut KeysRun Command क्या है
Computer का फुल फॉर्मLaptop का फुल फॉर्म
Google Input ToolsPC Heating कैसे ठीक करे
Mouse कैसे काम करता है Mouse में कितने बटन होते है
माउस में कितने बटन होते हैंRight Click का उपयोग
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैंकीबोर्ड का आविष्कार किसने किया |
Input device क्या होता है Output device क्या होता है
Computer Related Full FormsBIOS क्या है
इन्टरनेट कैसे काम करता हैIP Address क्या होता है
LiFi क्या है | LiFi Vs WifiLed और OLed में अंतर
WLAN क्या है कैसे काम करता हैकंप्यूटर के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न
AJAX क्या होता हैBhim UPI क्या है इसके कैसे बनाये
HCI क्या होता है MIPS क्या होता है
HTTP status codes का मतलबSSHD क्या है

आपने Winkey keyboard shortcut के इस लेख में क्या सिखा?

इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको “विंडोज कीबोर्ड शॉर्टकट” से जुड़ा यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने All Windows shortcut keys in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा, तो “Winkey shortcut“मे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.