खोए हुए एटीएम को ब्लॉक करने के लिए बैंक को आवेदन कैसे लिखें

क्या आपका भी एटीएम कार्ड खो गया है और आप खोए हुए एटीएम को ब्लॉक करने के लिए बैंक को आवेदन देकर एक नया एटीएम लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है

एटीएम कार्ड की सुविधा के बारे में कौन नहीं जानता यह बैंक द्वारा दी जाने वाली ऐसी सुविधा है जिससे आप कहीं भी किसी भी जगह किसी भी समय अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं|

लेकिन यदि किसी कारणवश आपका यह एटीएम कार्ड गुम हो जाए या खो जाए तो कोई भी आपके बैंक अकाउंट के साथ छेड़छाड़ कर सकता है उसे पैसे निकाल सकता है|

यदि आपका भी एटीएम कार्ड खो गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं, आप तुरंत अपने बैंक के द्वारा दी गई एटीएम लॉस्ट नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम को ब्लॉक कर सकते हैं या एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर को लिख सकते हैं|

इस लेख में दी गई ATM Card Missing Letter Format and Samples का उपयोग करके आप किसी भी बैंक के गुम हुए एटीएम को ब्लॉक कर दें और नए एटीएम को जारी करने के लिए एप्लीकेशन अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर को दे सकते हैं| चलिए जानते हैं कि हम कैसे, एक सुंदर और प्रभावी ढंग से ATM कार्ड के गुम हो जाने पर शाखा प्रबंधक जी को आवेदन पत्र लिख सकते हैं|

ATM lost application in hindi

एटीएम खो जाने पर नए एटीएम डेबिट कार्ड के लिए हिंदी में आवेदन

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
[ अपने बैंक का नाम]
[ अपने बैंक का शाखा]
[ अपने बैंक का पता]

विषय – एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक कराने के लिए

श्रीमान,

विनम्र अनुरोध है कि मैं [अपना नाम] आपके बैंक का खाताधारक हूं, तथा मेरा बैंक अकाउंट नंबर [ अपना अकाउंट नंबर लिखें] है| मैं पिछले कई वर्षों से आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली ATM सुविधा का लाभ उठा रहा था| लेकिन दुर्भाग्यवश बैंक द्वारा निर्गत मेरा एटीएम कार्ड कहीं गुम हो गया, जिसका एटीएम कार्ड संख्या (खो गए टीम कार्ड का नंबर) यह है। मुझे डर है कि कोई मेरे एटीएम से मेरे खाते में जमा पैसे ना निकाल ले|

अतः आपसे अनुरोध है कि, मेरे खोए हुए ATM को ब्लॉक करके कृपया मुझे एक नया एटीएम कार्ड जारी करने का कष्ट करें, ताकि मैं आपके बैंक की एटीएम सुविधा का लाभ फिर से उठा सकूं| इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

धन्यवाद

नाम – (आपका नाम)
अकाउंट नं. – (खाता संख्या)
एटीएम नंबर – (एटीएम नंबर)
मो – (आपका मोबाइल नं.)
दिनांक -(दिन-महीना-वर्ष)
(अपना हस्ताक्षर)

how to block lost atm card application in hindi

ATM खो जाने में चोरी होने पर क्या करें

  • एटीएम कार्ड गुम होने पर बैंक द्वारा दी गई टोल फ्री नंबर पर तुरंत अपने एटीएम को ब्लॉक करें
  • आप अपने बैंक के ग्राहक अधिकारी से बात करके या सीधे बैंक जाकर भी एटीएम बंद करा सकते हैं।
  • खोए हुए एटीएम को ब्लॉक करने के आवेदन मैं एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने का कारण साफ-साफ लिखें
  • ATM Card Lost application देने के बाद नए एटीएम के लिए आपको कुछ पैसे चार्ज किया जा सकता है
  •  “बैंक प्रबंधक को खोए हुए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन” लिखते समय अपना मोबाइल नंबर, अपना एटीएम नंबर और अपना बैंक अकाउंट नंबर सही सही लिखें

Application for Lost ATM Card and Issue New ATM Card

एटीएम खो जाने पर नए एटीएम डेबिट कार्ड के लिए अंग्रेजी में आवेदन (Bank ATM lost application in English)

To

The Bank Manager
[name of your bank]
[branch of your bank]
[Address of your bank]

Subject – For Block the lost ATM and request for a new card.

Mr,

It is humbly requested that I am [your name] account holder of your bank, and my bank account number is [your account number]. I have been taking advantage of the ATM facility provided by your bank for the last several years.

But unfortunately, I have lost my ATM card issued by the bank, whose ATM card number (number of the lost team card) is as follows. I am afraid that someone may withdraw the money deposited in my account from my ATM.

So, you are requested to block my lost ATM and kindly Issue a new ATM card, so that I can again avail the ATM facility of your bank. I will be forever grateful to you for this work.

Thank you

Name – (your name)
Account no. – (Account Number)
ATM Number – (ATM Number)
Mo – (Your Mobile No.)
Date-(dd-mm-yyyy)
(own signature)

Application for Lost ATM Card and Issue New ATM Card

ATM Card Missing Letter Format and Samples

हमें उम्मीद है की “गुम या चोरी हो गए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन” का यह Formate Sample की मदद से आप एक प्रभावी ढंग से अपने गुम या चोरी हुए टीम को अपने बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं, एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन का यह Application Format sample सभी बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC, Indian Bank मेरा मान्य है.

इस लेटर फॉर्मेट का उपयोग आप एटीएम कार्ड चोरी होने के आवेदन के लिए भी कर सकते हैं, इसी लेटर फॉर्मेट का उपयोग आप अपने चोरी हुए एटीएम को ब्लॉक करने और उसे फिर से जारी Reissue करने के लिए भी किया जा सकता है.

अब यदि अगली बार आपका यह आपके किसी जानने वाले का एटीएम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से एटीएम कार्ड खो जाने पर एटीएम ब्लॉक कराने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपने ब्रांच मैनेजर को दे सकते हैं

एटीएम खो जाने पर बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन, ATM Lost Application for bank in Hindi, ATM Card Missing Letter Format and Samples, एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन, एटीएम कार्ड चोरी होने के आवेदन, How to write atm lost application

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.