संस्कृत में TC एप्लीकेशन | Application For Transfer Certificate In Sanskrit

Sanskrit mein TC ki application: संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाण पत्र या Transfer Certificate प्राप्त करने के लिए संस्कृत में एप्लीकेशन लिखने के कई सारे Sanskrit Application Format है, एक स्कूल या कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद हमें दूसरे कॉलेज या स्कूल में Addmissionलेना होता है ऐसे में नया स्कूल या कॉलेज में Addmissionलेने के लिए आपको पुराने आपको या कॉलेज का Transfer Certificate मतलब Tc की जरूरत पड़ती है. अपने स्कूल या कॉलेज से Transfer Certificate प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल के पास एक एप्लीकेशन लेटर लिखना होता है. आप चाहे तो टीसी के लिए संस्कृत में एप्लीकेशन लिख सकते हैं मतलब संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाण पत्र अपने स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल को लिख सकते हैं

Application For Transfer Certificate In Sanskrit

नीचे एक साथ कई सारे Application for transfer certificate in Sanskrit का सैंपल एप्लीकेशन लेटर फॉर्मेट दिया गया है इसका उपयोग करके आप अपने विद्यालय प्राचार्य को एक टीसी प्राप्त करने का अनुरोध से जुड़ा लेटर लिख सकते हैं, संस्कृत में लिखे गए टीसी एप्लीकेशन को देखते हैं आपके स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य प्रभावित होकर जल्द से जल्द आपको transfer certificate जारी कर देंगे

सेवायम्
श्रीमान् प्राचार्य: महोदय:
आचार्यकुलम पब्लिक स्कूल
बेली रोड पटना
दिनांक – 18 /08 /2023

विषय :- स्थानान्तरणप्रमाणपत्रार्थ आवेदन।

आदरणीयः महोदय, २.

अहं विनम्रतापूर्वकं निवेदनं करोमि यत् अहं दीपककुमारसिंहः भवतः विद्यालयस्य छात्रः आसम्, भवतः विद्यालयस्य सरकारीविद्यालयात् मार्च २०२० तमे वर्षे प्रथमविभागेन सह १०वीं कक्षां सम्पन्नवान्। अधुना अहं अग्रे अध्ययनार्थं अन्यस्मिन् नगरमहाविद्यालये प्रवेशं ग्रहीतुं गच्छामि यस्य कृते मम स्थानान्तरणप्रमाणपत्रस्य आवश्यकता अस्ति तत्कालतया विद्यालयशुल्कं दातुं अधिकं बकाया नास्ति तथा च मया पुस्तकालयविभागेन मम दस्तावेजाः प्रदत्ताः Dues have been paid.

अतः अहं भवद्भ्यः अनुरोधं करोमि यत् मम विद्यालयस्थापनप्रमाणपत्रस्य आवेदनपत्रं मम कृते कृपया निर्गच्छतु। अस्य कार्यस्य कृते अहं भवतः सदा कृतज्ञः भविष्यामि

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य – दीपक कुमार सिंह
पितुः नाम- २.
कक्षा – 10

टीसी पर संस्कृत में प्रार्थना पत्र | application for TC in sanskrit

अक्सर, पिता का ट्रांसफर होने के कारण हमें अपने पूरे परिवार के साथ एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है ऐसे में हमें अपने घर के साथ-साथ हमें अपना विद्यालय भी छोड़ना पड़ता है, लेकिन दूसरे शहर में जाने के बाद वहां नए स्कूल में Addmissionके लिए TC की जरूरत होती है, और स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए टीसी के लिए संस्कृत में आवेदन पत्र को लिखकर अपने स्कूल के प्राचार्य से जल्द से जल्द ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की बात कह सकते हैं

सेवायम्
श्रीमान् प्राचार्य: महोदय:
आचार्यकुलम पब्लिक स्कूल
बेली रोड पटना
दिनांक – 18 /08 /2023

विषय – स्थानान्तरणपत्रार्थम् आवेदनम्

विनम्रः अनुरोधः अस्ति यत् अहं भवतः विद्यालयस्य दशमश्रेणीयाः छात्रः राहुलकुमारगुप्तः अस्मि, अहं भवन्तं सूचयितुम् इच्छामि यत् मम पिता अस्मात् नगरात् मध्यप्रदेशस्य भोपालं प्रति स्थानान्तरितः अस्ति, यस्य कारणात् मया सह मम सम्पूर्णपरिवारेण सह भोपालं गन्तुं।तथा च अहं मम अग्रे अध्ययनार्थं तस्मिन् एव विद्यालये प्रवेशं गृह्णामि यस्य कृते मम स्थानान्तरणप्रमाणपत्रस्य आवश्यकता अस्ति

अतः भवद्भ्यः विनम्रः अनुरोधः अस्ति, कृपया विद्यालयस्य स्थानान्तरणप्रमाणपत्रं ददातु, येन अहं अन्यस्मिन् विद्यालये प्रवेशं गृहीत्वा अध्ययनं सम्पन्नं कर्तुं शक्नोमि, अस्य कार्यस्य कृते अहं भवतः सदा कृतज्ञः भविष्यामि।

धन्यवाद!

तव आज्ञाकारी शिष्यः,
राहुल कुमार गुप्ता (क्लास 10)

Application For Transfer Certificate In Sanskrit- संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाण पत्र
Application For Transfer Certificate In Sanskrit- संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाण पत्र

Transfer Certificate Application In Sanskrit for collage

यदि किसी कारणवश आप भी अपने कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कॉलेज के प्रिंसिपल को भी ट्रांसफर सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखना होगा, वैसे तो कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आप हिंदी या इंग्लिश में कॉलेज के प्रिंसिपल को टीसी एप्लीकेशन लिख सकते हैं लेकिन, अगर आप Transfer Certificate Application In Sanskrit मे लिखे तो कॉलेज के प्राचार्य से प्रभावित होकर जल्द से जल्द आपको आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट दे सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए Transfer Certificate Application In Sanskrit for collage लेटर फॉर्मेट को लिख सकते हैं

सेवायम्
श्रीमान् प्राचार्य: महोदय:
आचार्यकुलम पब्लिक स्कूल
बेली रोड पटना
दिनांक – 18 /08 /2023

विषय – स्थानान्तरणप्रमाणपत्रं प्राप्तुं आवेदनम्

महोदयः,

अहं विनयेन अनुरोधं करोमि यत् अहं मनीष कुमार रंजन, B.Sc. अधुना मम पिता मुम्बईनगरं स्थानान्तरितः अस्ति। अस्य कारणात् मया सम्पूर्णपरिवारेण सह मुम्बईनगरं गत्वा तत्रत्याः स्थानीयमहाविद्यालये अग्रे अध्ययनं निरन्तरं कर्तव्यम्। अतः मुम्बईनगरस्य कस्मिन् अपि विश्वविद्यालये प्रवेशं ग्रहीतुं मम स्थानान्तरणप्रमाणपत्रस्य आवश्यकता वर्तते।

अतः अहं भवद्भ्यः विनयेन अनुरोधं करोमि यत् शीघ्रमेव स्थानान्तरणप्रमाणपत्रं निर्गन्तुं यथा अहं महाविद्यालयस्य अध्ययनं निरन्तरं कर्तुं शक्नोमि, अस्य कार्यस्य कृते अहं भवतः नित्यं कृतज्ञः भविष्यामि।

धन्यवाद !
भवतः आज्ञाकारी छात्रः
नामः –
कक्षा – B.Sc अन्तिम वर्ष
रोल नम्बर –
दिनाङ्कः –

स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर प्रार्थना पत्र संस्कृत में

हिंदी या अंग्रेजी भाषा में स्कूल या कॉलेज में एप्लीकेशन लिखना बहुत ही साधारण बात है, आज के समय में लगभग सभी स्टूडेंट एप्लीकेशन लेटर लिखने के लिए हिंदी अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हैं. लेकिन संस्कृत हमारे भारत की सबसे पुरानी भाषा है यदि आप संस्कृत में प्रार्थना पत्र (Application letter in sanskrit) लिखते हैं तो इससे आपके स्कूल के प्राचार्य प्रभावित होकर जल्द से जल्द आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं.

सेवायम्
आदरणीय प्रधानाध्यापक महोदय,
आचार्यकुलम पब्लिक स्कूल
बेली रोड पटना
दिनांक – 18 /08 /2023

विषय:- स्थानान्तरणप्रमाणपत्रं प्राप्तुं आवेदनम्

महोदयः,

सादरं निवेदितं यत् अहं भवतः विद्यालयस्य अञ्जलिकुमारी (अपना नाम लिखें) छात्रा अस्मि तथा च अहं भवतः विद्यालयात् अतीव उत्तमं अंकं प्राप्य 12वीं कक्षा उत्तीर्णः अस्मि। अतः, मया अग्रे अध्ययनार्थं अन्यस्मिन् महाविद्यालये प्रवेशः ग्रहीतव्यः, यस्य कृते मम अस्मात् विद्यालयात् स्थानान्तरणप्रमाणपत्रस्य आवश्यकता वर्तते।

अतः अहं भवद्भ्यः विनयेन अनुरोधं करोमि यत् स्थानान्तरणप्रमाणपत्रं मम कृते प्रदातुम्, अहं भवतः सदैव कृतज्ञः भविष्यामि।

धन्यवाद!

भवतः आज्ञाकारी छात्रः
अंजलि कुमारी
कक्षा – १२ ख
रोल संख्या–4

Conclusion: हमें उम्मीद है कि टीसी के लिए संस्कृत में आवेदन कैसे लिखें से जुड़ा यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा यदि आपने ऊपर दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप भी Application For Transfer Certificate In Sanskrit भाषा में लिखकर अपने स्कूल या कॉलेज के प्राचार्य को संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.