Google Hindi Input Tools Download Offline Installer for Windows PC

English to Hindi Typing Google : क्या आप भी English Keyboard Se Hindi Me Typing करना चाहते है. तो आप Google Input Tool Hindi का नाम के इस Offline Tool का Use कर सकते है. अगर आपकी मातृभाषा मराठी है, अब आप English Keyboard Se Marathi Mai Kaise Type Kare इसके लिए भी आप यही Google Input Tool Marathi Download कर सकते है. लेकिन अगर आपकी मातृभाषा हिंदी है और आप जानना चाहते है की इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में कैसे टाइप करे तो आपके लिए गूगल इनपुट टूल एक बेहतर option है. लेकिन कुछ समय पहले गूगल ने इसे अपने Official website से इसे हटा दिया अब इस स्थिति में गूगल हिन्दी इनपुट टूल्स कैसे डाउनलोड करे? आइये जानते है.

दरअसल कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें हिंदी टाइपिंग सीखना थोड़ा मुश्किल लगता है. इसलिए यदि आप ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग करके आप इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में लिख सकते हैं इसके लिए आपको एक google input tools download offline installer को अपने कंप्यूटर पीसी या लैपटॉप में इंस्टॉल करना होगा. और थोड़ी बहुत सेटिंग करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि google input tools offline installer क्या है, कंप्यूटर में इसका उपयोग कैसे करें, और google input tools offline installer से इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में टाइपिंग कैसे करें

Google Input Tools Offline क्या है?

google input tools एक टाइपिंग सॉफ्टवेर या टाइपिंग टूल है, जिसका Use करके हम इस Offline Google Input Tool की मदद से आप English keyboard से हिंदी, मराठी, गुजराती के अलावे और भी कई भाषा में टाइपिंग कर सकते है, आपको हिंदी इंग्लिश, गुजराती, नेपाली जैसे और भी कई भाषाओ में अपने English Keyboard से typing कर सकते है.

Offline Input Tool से टाइपिंग करने के लिए आपको कोई भी कीबोर्ड के शॉर्टकट को याद करने की जरूरत नहीं होती है. बस आपको जो भी लिखना है उसे आप English में टाइप करे वो अपने आप हिंदी, मराठी या गुजराती में लिखा जायेगा, यानी आप इंग्लिश keyboard का ही Use करके आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है. इसके लिए आपको हिंदी कीबोर्ड के कोई भी अक्षर को याद करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी

English Keyboard Se Hindi Me Typing | Download Google Input Tools hindi
English Keyboard Se Hindi Me Typing | Download Google Input Tools hindi

जैसे – टाइपिंग करने वालों के लिए google hindi input tools offline का उपयोग करके आप अपने इंग्लिश कीबोर्ड से Hinglish मे टाइप करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं. जैसे आपको हिंदी टाइपिंग नहीं आती है तो आप अपनी इंग्लिश कीबोर्ड से Namstey लिखते है तो अपने आप ही हिंदी में नमस्ते लिख जायेगा. अगर आपको हिंदी टाइपिंग बिलकुल भी नहीं आती तो आप offline google input tools का इस्तेमाल English to Hindi Converter की तरह कर सकते है.

अब जानते है- What Is google Input Tool | Type in Hindi with English Keyboard | How to Use Google Input Tool Offline for Windows  से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे.

How to Download Google Input Tools for Windows

English To Hindi Typing आप Online और Offline दोनों तरीको से कर सकते है. गूगल की यह इनपुट टूल को ऑनलाइन Use करने के लिए आपको inputtools पर जाना होगा और अपने language को select करके आप टाइपिंग कर सकते है

लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग जो Offline Hindi Typing करना चाहते है, उनके लिए Google Hindi Input Download करना होता है, यह एक computer software है जिसे windows पर install करना होता है,

NameGoogleInputHindi.exe
DeveloperGoogle LLC
Stable release1.1.2.4
Available inEnglish
TypeExtension
LicenseFreeware
Size6MB

Google input tools offline download for All Windows

गूगल हिंदी इनपुट की यह ऑफलाइन सेवा को गूगल ने समाप्त कर दी है, (Google Hindi Input tool for downloading services stopped by Google ) और इसके बदले में केवल addon for Chrome और Online Typing and Voice typing को जारी रखा है. और इन सभी जारी सेवाओ के लिए आपके पास Internet Connection होना जरूरी है.

लेकिन अभी भी कुछ ऐसे source है जहाँ से आप  google hindi input offline full installer को download कर सकते है और अपने windows पर google input offline install कर सकते है.

google hindi input tools download offline कैसे डाउनलोड करें

अपने कंप्यूटर के इंग्लिश कीबोर्ड को हिंदी लिखने के लिए आपको अपने कंप्यूटर सिस्टम में गूगल के द्वारा प्रोवाइड किया गया एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है जहां से आप Google Input Tools के hindi offline installer को डाउनलोड कर सकते हैं

Windows XP, Windows 7 Windows 10 (32 Bit and 64 Bit) 

  • Software Name-  Google Indic Keyboard for Pc
  • Software Version Google input tools offline installer and chrome extension
  • Operating System Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10 (32 Bit and 64 Bit)
  • Developer Google
  • Official website https://www.google.com/inputtools/

How to Install and Use google indic keyboard for pc

google इनपुट टूल को Install और use’ करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ simple से steps को follow करना होगा –

Installation Process

  1. Google Input Tools .Exe को डाउनलोड करे
  2. उसे Download File Location से Open करे
  3. Google Input Tools Offline Instsaller को ओपन करे
  4. Run the Software पर क्लिक करे
  5. Ok पर क्लिक करे
  6. Install होने के बाद Finish के Option पर क्लिक करे

Use Google Input Tools on windows

How to Install and Use Google Input Tools
How to Install and Use Google Input Tools

Ms Word में हिंदी में Typing कैसे करे

Mircrosoft Word एक Word Processing Application है जिसकी मदद से हम Text से सम्बंधित सभी कामो को कर सकते है, उसमे हिंदी टाइपिंग के लिए पहले से ही हिंदी की देवनागरी फॉण्ट दिया होता है, लेकिन बहुतो को हिंदी टाइपिंग नहीं आने के कारण वो हिंदी टाइपिंग नहीं कर पाते है

Ms Word में English keyboard से Hindi Typing कैसे करे, या How to type Typing in Ms Word in Hindi with English keyboard

Ms Word में English Keyboard से हिंदी में Typing करने के लिए भी आपको Google Input Tools for Windows को ही डाउनलोड करना होगा इसकी पूरी Process ऊपर बताई गई है

इसे भी पढ़े►

Use Google Input Tools on android

आप चाहे तो अपने Android Phone में भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है, Phone Me Hindi Typing करने के लिए आपको Google Indic Keyboard नाम का एक Application Install करना होगा, जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में Facebook, Whtsapp, Massage Inbox, Instagram कही भी हिंदी में लिख सकते है

FAQs Related to English Keyboard Se hindi Type Kare

इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस Google Input Tool Offline FAQs & Google Indic Keyboard for Pc QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

Google इनपुट टूल क्या हैं?

Google Input Tool एक typing tool है, जिसे google के द्वारा devlope किया गया है. Google Input Tools की मदद से आप english keyboard की मदद से किसी भी लोकाल या ग्लोबाल भाषा में लिख सकता है.

Google input tools for windows को कैसे डाउनलोड करे

windows के लिए इस Google Input Tools Offline Installer for Windows 10 को ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है.

Microsoft Word में Google input tools का use कैसे करे

अगर आप Ms Word में Google Input Tools का उपयोग करना चाहते है तो
1. आपको सबसे पहले टास्क बार वाले Widget से गूगल इनपुट टूल Keyboard को Select करना होगा
2. अब आप जो भी टाइप करेगे वो English to Hindi Convert हो जायेगा,
3. इसमे Hindi Input से English Input में Switch करने के लिए Ctrl+G का Use करे.
4. या फिर F12 key से भी आप language को switch कर सकते है.

क्या Google इनपुट टूल का chrome extention है

Google input tool chrome Extention को download कर सकते है. ध्यान रहे इस Google input Tool for Chrome Extention केवल chrome web browser में ही हो सकता है. 

Google इनपुट टूल की मदद से हम किन भाषाओं में लिख सकते हैं

इस टूल की मदद से हम 125 से ज्यादा भाषाओ में लिख सकते है

क्या Google Input Tools Free हैं?

जी हाँ, Google Input Tools फ़्री हैं. आप ऊपर के पोस्ट में या ह पढ़ सकते है, की कैसे आप Google Input Tools Offline Installer डाउनलोड कर सकते हैं Windows 7, 8, और 10 में इसका use कर सकते है.

Google Input Tools डाउनलोड कैसे कर सकते है?

Google Input Tools डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के ऊपर के सेक्शन में जाना होगा वह पर आपको Google Input Tools download Link मिल जायेगा

Google Input Tools काम नहीं कर रही है?

Google Input Tools ने इसके offline tool को अपने वेबसाइट से हटा दिया है यह टूल अब Official site में Download or installation के लिए available नहीं है. लेकिन अगर आप चाहे तो Google Input Tools Chrome extension या इसके Official website पर जाकर इसका Online use कर सकते हैं.

Google Input Tools Download Offline Installer कैसे डाउनलोड करें

आप अपने इंग्लिश कीबोर्ड की सहायता से हिंदी में टाइप कर सकते हैं किसके लिए आपको google input tools download offline hindi का इस्तेमाल करना होगा जिसका लिंक ऊपर के पोस्ट में दिया गया है आप इसे आसानी से डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं. और ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

आपने Hindi Input Tools Offline के इस लेख में क्या सिखा?

किसी भी हिंदी blogger या हिंदी भाषी लेखक के लिए Google Hindi Keyboard बहुत ही helpful typyping tool है जिसका use windows के अलावे Mac, Chrome, Android, या किसी दूसरे operating system में भी किया जा सकता है

Online Google Input Tools/Google Hindi Keyboard के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आप English Keyboard Se Hindi Me Typing करना सिख चुके है तो इसे social media पर अपने दोस्तों में share करे, ताकि वो भी google input ka use करके हिंदी में टाइप कर सके. यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)

Comments (5)

Reply Cancel Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.