आधार कार्ड बनवाने के बाद आपको आधार कार्ड केंद्र के द्वारा एक Slip दिया जाता है जिसमें कुछ नंबर लिखे होते हैं और उस नंबर से आप अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) कर सकते हैं, लेकिन कई सारे लोगों को adhar card Status kaise check kare इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. और वह इंटरनेट और यूट्यूब पर आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में Search करते रहते हैं लेकिन उन्हें आधार कार्ड स्टेटस चेक करने का सही तरीका नहीं मिल पाता है.
ऐसे में यदि आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का aadhar card status check करना चाहते हैं और आपको इसका सही तरीका नहीं पता है तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Aadhaar Card Status Check करने का तरीका हिंदी में बताएंगे, और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Online और Offline दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को रजिस्टर नंबर के साथ चेक कर पाएंगे.
आधार कार्ड स्टेटस क्या होता है इसे चेक कैसे करें
दरअसल जब कोई भी व्यक्ति Aadhar center पर एप्लीकेशन देकर अपना नया आधार कार्ड बनवाना है, तो उस आधार कार्ड को बनने में कुछ समय लगता है, लेकिन आधार कार्ड बनने की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आधार कार्ड केंद्र के द्वारा आपको एक Aadhar Card Slip दिया जाता है, जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी से जुड़ी कई सारी चीजें होती है जैसे आधार Enrollment Number ,आधार कार्ड बनाने का समय और दिनांक इत्यादि.
आप आधार कार्ड स्टेटस के द्वारा अपने आधार कार्ड में कराए गए किसी भी अपडेट को चेक कर सकते हैं, उदाहरण के लिए मानने की यदि आपके आधार कार्ड पर लिखे Address में कोई गलती थी और आपने Aadhar center से अपनी Address को Correction करवाया है, तो आधार कार्ड में आपका Address अपडेट होने में कुछ समय लगता है, और एक समय के बाद आपका Address सुधार कर दिया जाता है. लेकिन आपके मन में यह बात चल रही होगी कि क्या अभी तक आपके आधार कार्ड का Address अपडेट हुआ है या नहीं तो इस स्थिति में आपको अपना आधार कार्ड Update का स्टेटस चेक करना होगा.
इसे भी पढ़े:- Aadhar card कितने दिन में update होता है
इस Aadhar Card Slip में दिए गए Enrollment Number और डेट और टाइम की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकता है, और 15 दिन या 1 महीने के बाद आपका आधार कार्ड बन जाने के बाद इसी Enrollment Number से आप अपने आधार कार्ड को प्रिंट निकाल भी सकते हैं. अब यदि आपने अपना आधार कार्ड बनवाया है और तो आप Online या Offline दोनों तरीकों से अपने आधार कार्ड के स्टेटस को Online (Check Aadhaar Card Status Online) जान सकते हैं
आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए क्या होना चाहिए
अपने आधार कार्ड एप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए आप Online और Offline दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें और इंफॉर्मेशन होनी चाहिए जिसकी मदद से ही आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको-
- आधार कार्ड स्लीप का Enrollment Number चाहिए
- आधार कार्ड से लिंक रजिस्टर Mobile Number
- UIDAI की ऑफिशल वेब पोर्टल
ऊपर दिए गए यह तीनों चीजें आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए जरूरी है तो चलिए अब उन अलग-अलग तरीकों के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से आप अपने यूआईडी का स्टेटस चेक कर सकते हैं
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करें
अपने आधार कार्ड की स्थिति को जानने का सबसे आसान तरीका है कि आप एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करें, किस तरीके से कोई भी अपना आधार कार्ड स्टेटस Online चेक कर सकता है, यदि आपके पास आपका Enrollment Number है तो आप फ्री में नीचे दिए गए Step को Follow करके अपना Aadhaar Card Status Check कर सकते हैं
- सबसे पहले यहां क्लिक करके UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- अब आपको यहां अपना EID (एनरोलमेंट आईडी) और नीचे दिया गया Captcha Code डालकर ‘Check Status’ पर क्लिक करें
- क्लिक करते हैं आपको यह बता दिया जाएगा कि आपका आधार कार्ड बना है या नहीं
- यदि आपका आधार कार्ड बन चुका है तो आप Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- अगर आप चाहे तो अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप ‘Get Aadhaar on Mobile पर क्लिक करें
- और यदि आपका आधार कार्ड नहीं बना है, तो आपको कुछ और दिन इंतजार करने की जरूरत है
एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस कैसे जाने
कई बार Aadhar Card Slip और Enrollment Number खो जाने पर हमें चिंता हो जाते हैं कि हम बिना Enrollment Number से आधार कार्ड स्टेटस कैसे पता करें दरअसल ऐसी स्थिति तब आ सकते हैं जब Aadhar center के द्वारा दिया गया Acknowledgment Slip गुम हो जाए या खो जाए, लेकिन Enrollment Number खो जाने पर भी आधार कार्ड का स्टेटस पता किया जा सकता है तो चलिए जानते हैं कि एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस को कैसे चेक करें:
- Aadhar Card Slip का Enrollment Number खो जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना Enrollment Number पता करना है
- अपना Enrollment Number पता करने के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना है
- यहां आप अपना Enrollment Number दोबारा पाने के लिए EID or UID (Aadhaar) के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां आप अपना नाम, ईमेल, Mobile Number और सिक्योरिटी Captcha Code डालकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके आधार कार्ड मे Registered Mobile Number पर एक OTP Send किया जाएगा
- OTP को डालकर Verify OTP पर क्लिक करें
- एक बार Verify होने के बाद, Enrollment number/ Aadhar Number, आवेदक की Email ID और Mobile Number पर भेजा जाता है
- और इस तरह आप ऊपर दिए गए Step को Follow करके अपना खोया हुआ Enrollment Number फिर से पता कर सकते हैं
- एक बार Enrollment Number पता हो जाने के बाद आप फिर से अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
URN Number से आधार कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें
जब भी कोई आवेदक अपना Online Address नाम या पता अपडेट कर आता है तो उसे एक 14 डिजिट का नंबर उसके मोबाइल पर भेजा जाता है जिसे URN Number कहते हैं, आधार कार्ड में URN का Full Form: update request number होता है. यह नंबर आपके आधार कार्ड से Registered Mobile Number पर ही भेजा जाता है, इस URN नंबर से आप, अपने आधार कार्ड में कराए गए अपडेट के स्टेटस पता कर सकते हैं URN नंबर सेआधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक (Aadhaar Card Status Check) करने के लिए, आप नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते हैं
- सबसे पहलेUIDAI की Official Website पर जाएं.
- यहां आप अपना Aadhar Number और URN नंबर डालें
- Verification Process के लिए ‘Captcha Code’ Enter करें
- अब ‘Check Status’ पर क्लिक करें
- अब आपको अपने आधार अपडेट का स्टेटस प्राप्त होगा।
ये भी पढ़ें: आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें
SMS से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका
UIDAI आधार कार्ड आवेदक को ऐसे में से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने की भी सुविधा देता है, इसके लिए आपका Mobile Number आधार कार्ड केंद्र में Registered होना चाहिए, यदि आपका Mobile Number आधार कार्ड से लिंक है तो आप नीचे दिए गए Step को Follow करके आसानी से SMS के द्वारा आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं
- SMS में यूआईडी स्टेटस (UIDAI STATUS) फिर 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर लिखकर 51969 पर भेजें
- अगर आपका आधार बन चुका है तो आपके मोबाइल पर एक SMS भेजा जाएगा जिसमें आपका Aadhar Number दिया होगा
- और अगर आपका आधार कार्ड अब तक नहीं बना है तो आपको SMS भेज कर बता दिया जाएगा कि अभी आपका आधार कार्ड Process मे है
डाक से आधार अपडेट स्टेटस कैसे जाने
भारत सरकार के यूआईडीएआई(UIDAI) सेवा ने आधार कार्ड को लेकर और भी कई सारी सुविधाएं बढ़ा दी है जिसमें UIDAI आवेदकों के उसके आधार अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए भारतीय डाक को भी शामिल कर लिया है, जिसकी सबसे अच्छी बात है कि, अब कोई भी आधार कार्ड धारक भारतीय डाक से अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकता है.
यदि आपका आधार कार्ड Aadhar center से बन चुका है तो उसे डिस्पैच करके पोस्ट ऑफिस मतलब डाक के द्वारा आपके आवासीय पते पर भेज दिया जाता है. एक बार आधार कार्ड डिस्पैच हो जाने के बाद आधार कार्ड की असली कॉपी आपके घर तक पहुंचने में 60 से 90 दिनों का समय लग सकता है. इस बीच आप अपने आधार कार्ड को Online ट्रैक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आप आधार कार्ड अभी कहां तक पहुंच चुका है इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते हैं
- सबसे पहले भारत पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- यहां Track N Trace के ऑप्शन के नीचे दिए गए Consignment पर क्लिक करें
- और नीचे के बॉक्स में अपना Consignment Number डालें.
- यदि आपके पास आपका Consignment Number नहीं है तो आप ही से आधार कार्ड की वेबसाइट से जाकर पता कर सकते हैं
- Consignment Number डालने के बाद आपके आधार कार्ड की डिलीवरी स्टेटस बता दिया जाएगा
- यदि आपके पास आपका Consignment Number है तो आप अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा पर जाकर अपना आधार कार्ड का डिलीवरी स्टेटस पता कर सकते हैं
Mobile Number Online Verify करने का तरीका
आधार कार्ड स्टेटस की जानकारी (Aadhaar Card Status Check) पता करने के लिए सबसे जरूरी चीज आपका Mobile Number होता है, आधार कार्ड से संबंधित किसी भी अपडेट का स्टेटस जानने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड से Registered Mobile Number आपके पास होना चाहिए.
लेकिन कई बार जो Mobile Number हम आधार कार्ड में Registered करवाते हैं वह या तो गुम हो जाता है या बंद हो जाता है ऐसी स्थिति में हम अपना आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस नहीं जान पाते हैं. तो यदि आप अपना नया Mobile Number आधार कार्ड पर Registered करना चाहते हैं तो आपको अपने Mobile Number को आधार कार्ड के पोर्टल पर Verify कराना होगा, आप नीचे दिए गए Step को Follow करके अपना aadhar card portal पर Mobile Number Online Verify करा सकते हैं
- सबसे पहले UIDAI की Official Website पर जाएँ
- यहां आपको अपने आधार कार्ड का 12 डिजिट का Aadhar Number और Mobile Number और Email ID Enter करना होगा
- इसके बाद नीचे दिए गए Captcha Code को सही-सही भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके उस Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे डालकर Verify कर ले
Conclusion: हमें उम्मीद है कि आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक से जुड़ा है या पोस्ट आपको जरूर Helpfull लगा होगा क्योंकि Aadhaar Card ka Status kaise Check kare के इस पोस्ट में हमने, अलग-अलग तरीकों से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने का तरीका Step बाय Step बताया, यदि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.